दोस्तों, ऑनलाइन परीक्षा (Online exam) आजकल कई छोटे-बड़े संस्थानों एवं आर्गेनाइजेशन द्वारा करवाई जाती है। चाहे कोई सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट और या दूसरी कोई परीक्षा हो। इस परीक्षाओ में आपको मुख्य रूप से दो चीजो की जरुरत पडती है कंप्यूटर और इन्टरनेट इसके द्वारा आप कही से भी परीक्षा सकते है।
ऑनलाइन परीक्षा क्या है?
ऑनलाइन परीक्षा आप आपने घर में बैठ कर किसी भी बिषय के लिए परीक्षा दे सकते है। इसके लिए केवल एक लिंक कि जरुरत पड़ती है जो आपको आपका एग्जामिनर प्रोवाइड कराते है। उस लिंक को फॉलो कर के परीक्षा दे सकते है इस परीक्षा के लिए कुछ software tools की भी आवश्यकता पड़ सकती है ऑनलाइन परीक्षा बहुत ही सरल है और इससे समय और पैसे की भी बचत होती है।
ऑनलाइन टेस्ट कैसे दें
ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए बेसिक कंप्यूटर नॉलेज की आवश्यकता होती है जिस लोगो को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज नहीं है उन्हें ऑनलाइन टेस्ट में अक्सर स्टूडेंट्स को घबराहट होती है जिसकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन ऑनलाइन टेस्ट बिलकुल ही आसान होता है यह टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होता है जिसके लिए आपको सबसे पहले रोल नंबर और पासवर्ड टाइप करनी पड़ती है उसके बाद आपका वेब कैमरा से फेस मैचिंग होती है फिर क्वेश्चन आने लग जाते है। यह बहुत ही आसान प्रोसेस होता है यदि आप संयम से ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपने आपको तैयार करें।
ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली
ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली यह एक प्रक्रिया है जो सॉफ्टवेयर और इन्टरनेट के द्वारा किसी भी संस्थान और उद्योग प्रबंध द्वारा परीक्षा तैयार किया जाता है।इसमे में परीक्षक कई तरह के प्रशन बना सकते है (Multiple Choice Questions[MCQ] or free text questions) परीक्षक अपने हिसाब से ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली सॉफ्टवेर का चयन करते है क्योंकि इन्टरनेट पर कई ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली सॉफ्टवेयर उपलब्द है। सॉफ्टवेयर का चयन करने के बाद प्रशन तैयार करते है ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थी का परीक्षा रिजल्ट बहुत ही जल्दी से आ जाती है।
ऑनलाइन परीक्षा वेबसाइट्स
ऑनलाइन परीक्षा वेबसाइट्स ठीक वैसे ही काम करती है जैसे एक ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली सॉफ्टवेयर जिसे हम ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली कहते है | मार्किट मे कई ऑनलाइन परीक्षा वेबसाइट है जैसे –
www.testyou.in
www.justexam.in
www.proctur.com
www.conductexam.com
www.mettl.com
ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल
ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल यह एक तरह की वेबसाइट होती है इंटरनेट पर ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल की वेबसाइट उपलब्ध है। जहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर प्लान को खरीद सकते है उसके बाद ऑनलाइन टेस्ट के लिए तैयारी कर सकते है।
बिद्यार्थी के लिए
ऑनलाइन परीक्षा विधार्थी के लिए कुछ नया हो सकता है या फिर कुछ अलग अनुभव हो सकता है ऑनलाइन परीक्षा देने से पहले विधार्थीओ को प्रीपेरशन कर लेना चाहिए। जैसे-
परीक्षण दिशानिर्देशों को पढ़ें और समझें
परीक्षण प्रारूप को जानें
अपने कंप्यूटर की जाँच करें
अपने समय की योजना बनाएं
कम से कम ध्यान भटकाने के साथ एक शांत जगह पर जाएँ
वह सब इकट्ठा करें जिसकी आपको परीक्षा के समय आवश्यकता है।
घड़ी पर नजर रखें
परीक्षण पृष्ठ मत छोड़ो!
तकनीकी समस्याएँ से घबराये नहीं ।
सबमिट करने से पहले अपने काम की जाँच करें।
नौकरी के लिए
ऑनलाइन परीक्षा नौकरी के लिए आजकल आम हो गयी है भारत सरकार द्वारा कई परीक्षाओं ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाता है। कैंडिडेट को daubt रहता है अंदर किस तरह से प्रश्न होंगे हमें क्या करना होगा? रोल नंबर कैसे लिखेंगे, प्रशनो का उत्तर कैसे लिखेंगे आदि। हमने इन सभी सवालों का जवाब ऊपर दिए हुए है।