पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट के बारे में जानकारी। आमतौर पर विद्यार्थी 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें फिर कोर्स करने के बाद रोजगार के अच्छे अवसर मिल जाते हैं।

इसके अलावा बहुत से छात्र किसी प्रॉब्लम की वजह से या पढ़ाई में रुचि ना होने की वजह से आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते तो उनके लिए पॉलिटेक्निक काफी अच्छा विकल्प है। अगर आप भी एक ऐसे स्टूडेंट हैं जो दसवीं के बाद या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे आज इस आर्टिकल को सारा पढ़ें। इस लेख में हम बताएंगे कुछ बेहतरीन कोर्स के बारे में जो आप भारत के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों से कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक क्या है? 

पॉलिटेक्निक कोर्स डिटेल्स के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक क्या है? जानकारी दे दें कि पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल संस्थान हैं जहां पर छात्रों का स्किल डेवलप किया जाता है। इस प्रकार से उनके हुनर को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 

हमारे देश में जितने भी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं सभी में विद्यार्थियों के स्किल के ऊपर फोकस किया जाता है। इसलिए कैंडिडेट बिना किसी समस्या के अपने स्किल को डेवलप करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। भारत में ऐसे बहुत सारे पॉलिटेक्निक संस्थान हैं जहां से स्टूडेंट्स अपनी रूचि का कोर्स कर सकते हैं। 

इसके लिए बहुत सारे गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक भी खुले हुए हैं जहां पर फीस भी काफी कम होती है। लेकिन अगर कैंडिडेट का एडमिशन सरकारी पॉलिटेक्निक में नहीं हो पाता तो फिर वह प्राइवेट पॉलिटेक्निक से भी अपना कोर्स कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स बहुत सारे होते हैं जिनमें से कुछ पॉपुलर के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –  

डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (Diploma in Hospitality Management)

हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स उन छात्रों के लिए बेस्ट है जिनको किसी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना हो। जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स की अवधि 18 महीने की है। स्टूडेंट्स को होटल मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ बजट के खर्चों से निपटना और कस्टमर्स को संभालना सिखाया जाता है। 

अगर कैंडिडेट को लोगों से बातचीत करना और इंटरेक्ट करना पसंद है तो वह इस क्षेत्र में काफी अच्छा कैरियर बना सकते हैं। छात्र किसी भी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में दाखिला लेकर यह कोर्स कर सकते हैं। 

योग्यता (Eligibility)

हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास की हो। 
  • पॉलिटेक्निक में दसवीं पास छात्रों को भी यह कोर्स करवाया जाता है। 
  • कैंडिडेट के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए।
  • कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। 
  • छात्र के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने के साथ-साथ उसका व्यक्तित्व आकर्षक होना चाहिए। 

वेतन (Salary) 

हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में ही काफी अच्छा वेतन मिल जाता है। अगर कैंडिडेट में योग्यता है और उसे किसी अच्छी कंपनी में काम करने का अवसर मिल जाता है तो शुरुआत में ही वह 30 हजार रुपए तक हर महीने कमा सकता है। लेकिन अगर एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो कैंडिडेट को हर महीने 20-25 हजार रुपए तक सैलरी मिल जाती है। इतना ही नहीं अगर किसी विदेशी कंपनी में व्यक्ति को काम करने का अवसर मिल जाता है तो तब हर महीने उसे एक लाख रुपए से भी ज्यादा मिल सकते हैं। 

डिप्लोमा इन एनीमेशन आर्ट एंड डिजाइन (Diploma in  Animation Art and Design) 

आज के समय एनिमेशन और ग्राफिक्स की दुनिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इसीलिए बेस्ट पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट में हमने डिप्लोमा इन एनीमेशन आर्ट एंड डिजाइन को शामिल किया है। आपको बता दें कि जो लोग विजुअल आर्ट्स में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं उनको यह कोर्स जरूर करना चाहिए। 

इसमें दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को ग्राफिक डिजाइन, 2D और 3D एनिमेशन के अलावा वेक्टर एनिमेशन भी सिखाया जाता है। इसलिए अगर आपका भी सपना किसी गेमिंग कंपनी, फिल्म्स, कार्टून मूवीस में कैरियर बनाने का है तो यह कोर्स बेस्ट है। 

योग्यता (Eligibility)

किसी सरकारी पॉलिटेक्निक से एनिमेशन आर्ट एंड डिजाइन का कोर्स करने के लिए कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • छात्र ने मिनिमम 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो।
  • कैंडिडेट को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
  • स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी होनी चाहिए। 

वेतन (Salary) 

जो छात्र कैसे गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से या प्राइवेट पॉलिटेक्निक से अपना एनिमेशन आर्ट एंड डिजाइन का डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लेते हैं उनको काफी अच्छी सैलरी मिलती है। यहां बता दें कि कैंडिडेट की योग्यता के अनुसार उसे हर महीने 20,000 से लेकर 30,000 तक की सैलरी मिल जाती है। कुछ एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद सैलरी और भी बढ़ जाती है। 

इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स (interior designing Course) 

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट में इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स भी शामिल हैं। यहां बता दें कि यह एक बेहद पॉपुलर कोर्स है जिसको करने के बाद कैंडिडेट को बेहतरीन कैरियर के अवसर मिलते हैं। यहां बता दें कि जिन छात्रों को घर की साज-सज्जा करना, फर्नीचर सजाना, ऑफिस या किसी भी जगह को सजाना अच्छा लगता है उनके लिए यह पाठ्यक्रम काफी अच्छा है। 

यहां आपको बता दें कि इस कोर्स की अवधि 1 साल या फिर 2 साल तक की हो सकती है। बताते चलें कि कई सरकारी पॉलिटेक्निक में इस कोर्स में दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के बाद ही मिलता है। लेकिन अधिकतर पॉलिटेक्निक में योग्यता के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जाता है। बता दें कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र पेशेवर इंटीरियर डिजाइनर बन जाते हैं। 

इस प्रकार उन्हें विभिन्न तरह के घर, ऑफिस, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट इत्यादि को डेकोरेट करना अच्छे से आ जाता है। फिर चाहें तो वह कहीं जॉब कर सकते हैं या फिर अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। 

योग्यता (Eligibility)

इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किसी सरकारी पॉलिटेक्निक से करने के लिए कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हो। 
  • कैंडिडेट में रचनात्मकता होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बहुत से डिजाइन कंप्यूटर के ऊपर ही क्रिएट किए जाते हैं। 

वेतन (Salary) 

इंटीरियर डिजाइनर बनने के बाद कैंडिडेट को हर महीने जो सैलरी मिलती है वह उनके स्किल के ऊपर निर्भर करती है। इसके अलावा उसकी जॉब लोकेशन और कंपनी के ऊपर भी उसका वेतन काफी अधिक डिपेंड करता है। इस प्रकार से अगर एक एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो कैंडिडेट को शुरुआत में 15000 से 25000 तक मिल जाते हैं। बाद में अनुभव होने के बाद उसे इससे भी कई गुना ज्यादा सैलरी मिलती है। 

फैशन डिजाइन कोर्स 

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट में फैशन डिजाइन कोर्स भी शामिल है क्योंकि फैशन इंडस्ट्री तेजी के साथ ग्रो कर रही है। यहां आपको बता दें कि आज के समय में ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जो इस कोर्स को करके हर महीने काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। अगर किसी सरकारी पॉलिटेक्निक से आप यह कोर्स करते हैं तो इसकी अवधि 1 साल तक की होती है। बता दें कि बहुत से पॉलिटेक्निक में यह डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है। 

इसके साथ ही बताते चलें कि फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स काफी महंगा होता है और उसमें एंटरेंस टेस्ट की प्रक्रिया होती है। इस वजह से बहुत से कैंडिडेट फैशन डिजाइनर नहीं बन पाते। लेकिन अपने सपने को वह पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेकर पूरा कर सकते हैं। 

यहां बता दें कि भारत के हर राज्य में बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं जहां से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है। 

योग्यता (Eligibility)

जो छात्र फैशन डिजाइन डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है – 

  • छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष पास की हो। 
  • स्टूडेंट के अंदर बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी के साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होनी जरूरी है। 

वेतन (Salary) 

जो कैंडिडेट फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं उन्हें हर महीने 15,000 से लेकर 30,000 रुपए तक का वेतन मिलता है। इसके अलावा जब उसे कुछ सालों का एक्सपीरियंस हो जाता है तो तब उसकी सैलरी और भी बढ़ जाती है। 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Electrical engineering course) 

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को भी रखा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसे बहुत सारे कैंडिडेट हैं जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनाना चाहते हैं। यहां आपको बता दें कि छात्रों को इस पाठ्यक्रम में वह सभी स्किल सिखाए जाते हैं जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए जरूरी होते हैं। यहां बता दें कि यह 3 साल का डिप्लोमा होता है जिसको करने के बाद छात्र पेशेवर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन जाते हैं।  

योग्यता (Eligibility)

किसी सरकारी पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • विद्यार्थी ने मिनिमम दसवीं कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो। 
  • छात्र ने या फिर 12वीं कक्षा पास की हो। 
  • कैंडिडेट को अंग्रेजी के साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। 

वेतन (Salary) 

जो कैंडिडेट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन जाते हैं उन्हें हर महीने कैरियर की शुरुआत में 20 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की सैलरी मिल जाती है। इस प्रकार एक्सपीरियंस गेन करने के बाद उसे कुछ वर्षों बाद और भी ज्यादा सैलरी मिलती है। 

आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप कोर्स (Architectural Assistantship Course) 

आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप डिप्लोमा कोर्स भी काफी पॉपुलर कोर्स है। यहां बता दें कि इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। बताते चलें कि यह एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसमें छात्रों को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग मॉडिफिकेशन के अलावा और भी बहुत सारे आर्किटेक्ट से संबंधित काम सिखाए जाते हैं। यहां आपको बता दें कि जिन कैंडिडेट को कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा है वह इस क्षेत्र में काफी अच्छा भविष्य बना सकते हैं। 

योग्यता (Eligibility)

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप कोर्स करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • कैंडिडेट ने दसवीं कक्षा साइंस विषय के साथ पास की हो।
  • या फिर छात्र ने 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी में रचनात्मकता और आर्किटेक्चर की समझ होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है। 

वेतन (Salary) 

किसी अच्छे पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने के बाद कैंडिडेट को हर महीने 15 से लेकर 30 हजार रुपए तक की सैलरी मिल जाती है। लेकिन जैसे-जैसे उसे अनुभव हासिल होता जाता है वैसे वैसे उसकी सैलरी भी बढ़ जाती है। इसके अलावा अगर कोई कैंडिडेट चाहे तो वह अपना खुद का काम भी शुरू कर सकता है जहां वह महीने में लाखों रुपए तक कमा सकता है। 

डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स (Diploma in Computer Programming Course)

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट में डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स भी शामिल है। यहां बता दें कि यह 2 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है।

इस प्रकार से जब विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो उनको मोबाइल और कंप्यूटर के उपकरणों में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से संबंधित काफी ज्यादा नॉलेज हो जाती है। इस कोर्स को आप अपने घर के आस-पास किसी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से कर सकते हैं। 

योग्यता (Eligibility)

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • छात्र ने कम से कम 12वीं तक पढ़ाई की हो।
  • कैंडिडेट को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • छात्र में क्रिएटिविटी होनी चाहिए। 

वेतन (Salary) 

अब आपको बता दें कि किसी भी सरकारी पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स करके कैंडिडेट को हर महीने 20,000 से लेकर 25,000 तक की सैलरी मिल जाती है। वहीं अगर किसी की जॉब बड़ी कंपनी में लग जाती है तो तब उसे इससे भी ज्यादा वेतन मिल जाता है। 

डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Diploma in Business Administration) 

बहुत से छात्रों को बिजनेस में काफी रूचि होती है लेकिन किसी वजह से वह एमबीए (MBA) या बीबीए (BBA) जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं ले पाते। इसलिए उनके लिए पॉलिटेक्निक से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का डिप्लोमा कोर्स उत्कृष्ट है। यहां बता दें कि यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। विद्यार्थियों को बिजनेस की सभी डायनामिक्स के बारे में बहुत ही ज्यादा गहरी समझ प्रदान करता है। 

योग्यता (Eligibility)

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए किसी भी छात्र में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो।
  • कैंडिडेट को बिजनेस में रुचि होनी चाहिए।
  • छात्र के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने के साथ-साथ उसे कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

वेतन (Salary) 

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद किसी भी कैंडिडेट को काफी अच्छा वेतन में जाता है। यहां बता दें कि उसकी योग्यता के अनुसार हर महीने उसे 20 से लेकर 30 हजार रुपए तक आसानी के साथ मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर वह खुद का बिजनेस शुरू कर लेता है तो हर महीने वह अच्छी खासी कमाई कर सकता है। 

डिप्लोमा इन अकाउंटिंग (Diploma in Accounting) 

डिप्लोमा इन अकाउंटिंग पॉलिटेक्निक का एक काफी बेहतरीन कोर्स है। यहां बताते चलें कि इस कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि आज के समय में एक अच्छे अकाउंट मेंटेन करने वाले व्यक्ति की जरूरत हर छोटी बड़ी कंपनी को होती है। यहां आपको बता दें कि इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है और इसमें छात्रों को बुक कीपिंग, रिकॉर्ड कीपिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। 

इसके साथ-साथ इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट फाइनेंशियल अकाउंट्स के विश्लेषण, निगरानी और रिपोर्टिंग में निपुण हो जाते हैं। जब छात्र कोर्स पूरा कर लेते हैं तो तब वह फर्म्स और ऑर्गेनाइजेशन के साथ असिस्टेंट अकाउंटेंट के तौर पर काम कर सकते हैं।

योग्यता (Eligibility)

डिप्लोमा इन अकाउंटिंग का कोर्स किसी सरकारी पॉलिटेक्निक से करने के लिए कैंडिडेट में जो योग्यता होनी चाहिए उनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

  • छात्र ने मिनिमम 12वीं कक्षा किसी मान्य प्राप्त बोर्ड से पास की हो।
  • यदि छात्र ने 12वीं में कॉमर्स का विषय पढ़ा हो तो उसके लिए बेस्ट रहता है।
  • कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। 

वेतन (Salary) 

एकाउंटिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कैंडिडेट हर महीने 15 से लेकर 25 हजार रुपए हर महीने कमा सकते हैं। इस तरह से जब कुछ सालों का अनुभव हो जाता है तो तक उन्हें हर महीने और भी ज्यादा सैलरी मिलती है। बता दें कि इस सेक्टर में कैंडिडेट की ग्रोथ काफी तेजी से होती है। 

डिप्लोमा ऑफ अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर (diploma of early childhood education and care) 

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट में डिप्लोमा ऑफ अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर भी अच्छा पाठ्यक्रम है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह उन कैंडिडेट्स के लिए काफी अच्छा है जो टीचर बनना चाहते हैं। यह 18 महीने का कोर्स है जिसको करने के बाद आप एलिमेंट्री और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं। 

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से पूरा एडमिशन प्रोसेस जानने के बाद आप दाखिला ले सकते हैं। साथ ही बता दें कि कुछ जगहों पर एंट्रेंस टेस्ट होता है और कुछ पॉलिटेक्निक्स में कैंडिडेट को बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला मिल जाता है। 

योग्यता (Eligibility)

जो कैंडिडेट अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर में डिप्लोमा करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • छात्र ने किसी भी मान्यता बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो। 
  • विद्यार्थी को बच्चों के साथ समय बिताना पसंद हो और उन्हें पढ़ाने में रुचि होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए। 

वेतन (Salary) 

जो कैंडिडेट अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर में डिप्लोमा हासिल कर लेते हैं उन्हें हर महीने 15 से लेकर 20 हजार तक का सैलरी पैकेज मिल जाता है। इसके अलावा कुछ वर्षों बाद वेतन बढ़ जाता है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट के बारे में सारी जानकारी। इस लेख के माध्यम से हमने आपको उन सभी बेस्ट पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में बताया जो अधिकतर छात्र करते हैं। साथ ही साथ हमने आपको बताया कि अपनी पसंद का पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए छात्र में कितनी योग्यता होनी चाहिए। 

इसके अलावा हमने यह भी बताया कि पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद हर महीने कैंडिडेट को कितना वेतन मिल सकता है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल रहा होगा। इसलिए अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि हमारे इस लेख को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply