आज के युवा अधिकतर उन क्षेत्रों में जाना पसंद करते हैं जहां पर उनकी कामयाबी के अत्यधिक चांस हो इसलिए वह किसी ऐसे क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं जिसमें असफलता का कोई जगह ही नहीं हो। वैसे 12वीं कक्षा तक आते-आते हर छात्र के के लिए यह निर्णय करना बहुत आसान हो जाता है कि उसे किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है।
परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सही गाइडेंस के अभाव के कारण स्टूडेंट्स गलत कोर्स चुन लेते हैं जिसकी वजह से वह जिंदगी भर कामयाब नहीं हो पाते। इसलिए बेहतर यही होगा कि जब भी आप किसी कोर्स का चुनाव करें तो बहुत सोच समझकर करें क्योंकि कैरियर बनाने का मौका एक बार मिलता है बार-बार नहीं। आज के अपने इस आर्टिकल में हमने रेडियोग्राफिक कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
बता दें कि वह लोग जो मेडिकल की फील्ड में जाना चाहते हैं उनके लिए रेडियोग्राफिक एक बहुत ही आकर्षक एवं उत्तम कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक बहुत ही आसानी से आत्मनिर्भर बन सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। हमने अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है कि रेडियोग्राफी कोर्स आप कैसे कर सकते हैं एवं कहां से करना करना सबसे उत्तम रहता है। साथ ही हमने आपको कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम भी बताए हैं जहां से आप रेडियोग्राफिक कोर्स कर सकते हैं। अगर आपका सपना भी मेडिकल फील्ड में जाने का है तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा।
रेडियोग्राफिक कोर्स क्या है? (What is Radiographic course in Hindi)
रेडियोग्राफी कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें मरीज की बीमारी का पता लगाने के लिए उसके अंदरूनी हिस्सों की जांच करना सिखाया जाता है जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, मैमोग्राफी इत्यादि। जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी मरीज का इलाज डॉक्टर ठीक तरह से तभी कर सकते हैं जब उन्हें उनकी बीमारी के बारे में ठीक से पता हो। इसलिए प्रत्येक हॉस्पिटल, क्लीनिक या किसी भी हेल्थ सेंटर में एक रेडियोग्राफिक का होना अत्यंत आवश्यक है।
रेडियोग्राफिक कोर्स के अंतर्गत छात्रों को वह सभी टेक्निक सिखाई जाती है जिनके माध्यम से वह किसी भी इंसान के शरीर की जांच करने में सक्षम बन जाते हैं। यहां इस बात को भी बता दें कि रेडियोग्राफर मेडिकल क्षेत्र में बहुत अधिक महत्व रखता है इसलिए उसे अपना कार्य भी बहुत ध्यान पूर्वक और समझदारी से करना होता है।
रेडियोग्राफिक कोर्स में डिग्री कोर्सेज
रेडियोग्राफिक कोर्स में डिग्री कोर्स कराया जाता है लेकिन यदि कोई छात्र अगर इसमें डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी करना चाहे तो कर सकता है। विभिन्न प्रकार के कोर्स की जानकारी इस प्रकार से है-
- बीएससी रेडियोग्राफी (B.SC Radiography)
- बीएससी इन रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (BSc in Radiography and Imaging Technology)
- बैचलर इन रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (Bachelor in Radiography and Imaging Technology)
- डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी (Diploma in Radiography)
- सर्टिफिकेट इन रेडियोग्राफी (Certificate in Radiography)
वर्तमान परिदृश्य
वर्तमान में रेडियोग्राफिक कोर्स करने के बाद किसी भी व्यक्ति के कैरियर में सफल होने की काफी अधिक संभावनाएं नजर आ रही हैं क्योंकि यह एक हेल्थ केयर इंडस्ट्री है। यहां बता दें कि बीते कुछ वर्षों में छात्रों का रेडियोग्राफिक कोर्स के प्रति बहुत अधिक आकर्षण देखने को मिला है। इसकी तरफ आकर्षित होने का मुख्य कारण है कि क्षेत्र में कैरियर के अनेक मौके बिना किसी कठिनाई के मिल जाते हैं।
साथ ही यह कोर्स इसलिए भी प्रसिद्धि पा रहा है क्योंकि यह मेडिकल लाइन से जुड़ा हुआ है। भविष्य में इस क्षेत्र में और भी अधिक तेजी आएगी जिसमें छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं क्योंकि हॉस्पिटल, पैथोलॉजी सेंटर, हेल्थ केयर सेंटर, डायग्नोस्टिक सेंटर आदि की मात्रा बढ़ रही है जहां पर रेडियोग्राफिक की भी आवश्यकता होती है।
रेडियोग्राफिक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
रेडियोग्राफी कोर्स के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं जिनमें जो कैंडिडेट पास हो जाते हैं उनको रेडियोग्राफिक कोर्स की पढ़ाई के लिए विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में दाखिला दे दिया जाता है। रेडियोग्राफिक कोर्स की प्रवेश परीक्षा की जानकारी इस प्रकार है-
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज रेडियोग्राफी एंट्रेंस एग्जाम (All India Institute of Medical sciences radiography entrance exam)
- आंध्र यूनिवर्सिटी रेडियोग्राफी एंट्रेंस एग्जाम (Andhra University Radiography Entrance Exam)
- मणिपाल यूनिवर्सिटी रेडियोग्राफी एंट्रेंस एग्जाम (manipal University radiography entrance exam)
- यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज रेडियोग्राफी एंट्रेंस एक्जाम (University of Medical sciences radiography entrance exam)
रेडियोग्राफिक कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?
रेडियोग्राफी कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसको पास करने के बाद आप सरकार के विभिन्न कॉलेज और संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे। लेकिन यदि कोई छात्र रेडियोग्राफी कोर्स प्राइवेट संस्थानों से करना चाहता है तो उसके लिए अलग प्रवेश प्रक्रिया है। हर संस्थान का ऐडमिशन प्रोसीजर अलग होता है क्योंकि कुछ संस्थान एडमिशन देने से पहले टेस्ट लेते हैं तो वहीं पर कुछ बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को दाखिला दे देते हैं।
रेडियोग्राफिक कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
अगर आप रेडियोग्राफी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
- अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा विज्ञान विषय में पास होना चाहिए।
- कक्षा 12वीं में 50% अंक होने अनिवार्य है।
फीस
अगर प्राइवेट कॉलेज संस्थान से कोई रेडियोग्राफी कोर्स करता है तो उसके लिए उसे 40 हजार रूपए से लेकर एक लाख रुपए तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है। बहुत से प्राइवेट संस्थान ऐसे भी हैं जहां पर इससे भी ज्यादा फीस देनी पड़ती है। इसलिए प्राइवेट संस्थान से रेडियोग्राफी कोर्स करने के लिए फीस पूरी तरह से उस संस्थान के ऊपर डिपेंड होगी जिसको आपने कोर्स करने के लिए चुना है। वहीं रेडियोग्राफी कोर्स करने के लिए आपको सरकारी कॉलेज में कम फीस देनी पड़ती है जो कि निजी संस्थानों की अपेक्षा बहुत कम होती है।
रेडियोग्राफिक कोर्स का पाठ्यक्रम क्या-क्या है?
रेडियोग्राफिक कोर्स के अंतर्गत छात्रों को संपूर्ण पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है ताकि वह इस फील्ड के विशेषज्ञ बन जाएं जो कि निम्नलिखित हैं-
- इंट्रोडक्शन टू रेडियोग्राफी (Introduction to Radiography)
- एनाटॉमी (Anatomy)
- बायोकेमिस्ट्री (Bio-Chemistry)
- बायो स्टैटिक्स (Bio Statistics)
- कंप्यूटिड टोमोग्राफी (Cumputed Tomography)
- इमेजिंग टेक्निक्स (Imaging Techniques)
- मैग्नेटिक रिजोनेंस एंड इमेजिंग (Magnetic Resonance and Imaging)
- माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)
- न्यूक्लियर मेडिसिन इमेजिंग (Nuclear Medicine Imaging)
- पैथोलॉजी (Pathology)
- फिजिक्स ऑफ रेडियोलॉजी (Physics of Radiology)
- फिजियोलॉजी (Physiology)
- रेडिएशन फिजिक्स (Radiation Physics)
- मेडिकल फिजिक्स (Medical Physics)
- रेडियो डायग्नोसिस (Radio Diagnosis)
- रेडियोग्राफिक फोटोग्राफी (Radiographic Photography)
- डिफरेंट रेडियोग्राफिक टेक्निक्स (Different Radiographic Techniques)
- अल्ट्रासाउंड इमेजिंग (Ultrasound Imaging)
भारत में रेडियोग्राफिक कोर्स करने के लिए कॉलेजों के नाम
- टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल परेल मुंबई
- महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी उत्तर प्रदेश
- मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी हमदर्द नगर नई दिल्ली
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
- अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल एंड एलाइड साइंस चेन्नई
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ पटियाला पंजाब
- बीआरडी मेडिकल गोरखपुर उत्तर प्रदेश
- जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी नई दिल्ली
रेडियोग्राफिक कोर्स की संदर्भ पुस्तकें और अध्ययन सामग्री
- रेडियोग्राफी प्रेप बाय डीए सैया (Radiography Prep by DA Saiya)
- द चेस्ट एक्स-रे:ए सर्वाइवल गाइड (The chest x-ray : A Survival Guide by Gerald de Lacey)
- रेडियोग्राफिक इमेज एनालाइज (Radiographic Image Analysis by Kathy McQuillen)
- ऑर्थोपेडिक फिजिकल एसेसमेंट एटलस एंड वीडियो (Orthopaedic Physical Assessment Atlas and video by David J. Magee)
- अर्थराइटिस इन ब्लैक एंड वाइट (arthritis in black and white by Anne C. Brower)
- अल्ट्रासाउंड टीचिंग मैन्युअल (Ultrasound Teaching Manual by Matthaias Hofer)
रेडियोग्राफिक कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है?
रेडियोग्राफिक कोर्स करने के बाद आपके लिए नौकरी करने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं क्योंकि इस लाइन में पैसा भी बहुत है और आगे बढ़ने के अवसर भी। यह कोर्स करने के बाद किसी भी सरकारी अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल, हेल्थ केयर फील्ड, आर्मी मेडिकल कॉलेज, क्लीनिक, रिसर्च लैबोरेट्री इत्यादि आदि में रोजगार के बहुत सारे अवसर मिल जाते हैं।
वेतन
रेडियोग्राफिक कोर्स करने के बाद बहुत ही अच्छा वेतनमान मिलता है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की यदि आप फ्रेशर है तो आपको 20 से लेकर 30 हजार रुपए के बीच वेतन मिल जाता है। इसके साथ ही यह भी जान लीजिए कि जैसे-जैसे आप इस फील्ड में अनुभवी होते जाएंगे वैसे वैसे आप का वेतनमान भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा आपको आगे बढ़ने के भी कई अवसर इस क्षेत्र में मिल जाएंगे।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स
रेडियोग्राफिक कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी करने के अवसर मिल सकते हैं। किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल, लेबोरेटरी, डायग्नोस्टिक, हेल्थ सेंटर और नर्सिंग होम इत्यादि में काम कर सकते हैं। इसके साथ हम आपको यह भी बता दें कि अगर आप विदेश में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं। विदेशों में नौकरी करने पर आपको इंडिया के मुकाबले कई गुना अधिक वेतनमान मिल सकता है।
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स
रेडियोग्राफिक कोर्स के बाद आप सरकारी हॉस्पिटल, मिलिट्री सर्विसेज, शिक्षण संस्थान इत्यादि जगहों पर नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको नौकरी पाने के लिए अधिक भागदौड़ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल रेडियोग्राफी कोर्स क्या है radiographer course कैसे करें पूरी जानकारी। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको रेडियोग्राफिक कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है ताकि यदि आप इस कोर्स में रुचि रखते हैं तो आपको किसी प्रकार की कंफ्यूजन या दुविधा नहीं हो।
इसीलिए हमने इस आर्टिकल में आपको यह भी बताया है कि रेडियोग्राफिक कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं। साथ ही हमने आपको बताया कि रेडियोग्राफिक कोर्स करने के लिए आपको कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है और उन प्रमुख संस्थानों के बारे में भी बताया है जहां पर रेडियोग्राफिक कोर्स करवाया जाता है। हमें पूरी आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।
You can pursue the radiographic course. If you completed 12th preferably with Physics, Chemistry and Biology/Maths