आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम (RPET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम (RPET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत से विधार्थी इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में रहते है। जहाँ से, वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। जो विधार्थी राजस्थान स्टेट के निवासी है, वह आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकता है। 

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करने के बाद विधार्थी को राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दे दिया जाता है। जहाँ से, विधार्थी अपनी शिक्षा बी.टेक/बी.ई इंजीनियरिंग कोर्स में हासिल कर सकता है । 

उम्मीदवार इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। या किसी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर सकता है। 

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is RPET Entrance Exam in Hindi)

आरपीईटी का पूरा नाम राजस्थान प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट है। जो बी.ई /बी.टेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संचालित किया जाता है। 

यह एक राजस्थान स्टेट लेवल परीक्षा है। जो कि बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, राजस्थान द्वारा UG डिग्री पाठ्यक्रम के लिए आयोजित करवाया जाता है। 

योग्यता (Eligibility)

उम्मीदवार आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने से पहले नीचे दिए गए पात्रता मापदंड देख लें।

  • परीक्षा के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। 
  • 12वीं कक्षा में उम्मीदवार फिजिक्स, चेमिस्टरी, और मैथमेटिक्स विषय पढ़े होने चाहिए। 
  •  केवल राजस्थान स्टेट के निवासी आवेदन कर सकता है। 
  • उम्मीदवार के न्यूनतम 17 साल होने चाहिए। 

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (RPET Entrance Exam Syllabus)

जो उम्मीदवार आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, उन्हें इस परीक्षा के पाठ्यक्रम मालूम होने चाहिए। ताकि, परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक किया जा सके। नीचे पाठ्यक्रम दिए गए है, देखे:

Physics: 

  • Measurement & Units
  • Radiation
  • Dynamics of a Particle
  • Nature of Light
  • Dynamics of a System of Particles
  • Electrostatics
  • Simple Harmonic Motion
  • Electric Circuits
  • Intermolecular Forces
  • Magnetic Field
  • Kinetic Theory of Gases
  • Alternating Current Circuits
  • First Law of Thermodynamics
  • Electronics

Chemistry:

  • Development of Classical Model of an Atom
  • Acids & Bases
  • The Periodic Law
  • Metals
  • The Theory of Chemical Bonding
  • s-Block Elements
  • Chemical Equilibrium & Ionic Equilibria
  • d-Block Elements
  • Chemical Kinetics
  • Alkynes

Mathematics

  • Algebra
  • Matrices
  • Trigonometry
  • Coordinate Geometry
  • Calculus
  • Vectors
  • Probability

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (RPET Entrance Exam Pattern)

जो उम्मीदवार आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी करना चाहते है, उन्हें इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी अवश्य होने चाहिए। नीचे परीक्षा पैटर्न के डिटेल्स दिए गए है, देखे:

  • उम्मीदवार से परीक्षा ऑफलाइन मोड से लिया जाएगा। 
  • परीक्षा उम्मीदवार से इंग्लिश भाषा में लिया जाएगा। 
  • उम्मीदवार परीक्षा 3 घंटे में पूरा कर सकता है। 
  • परीक्षा में उम्मीदवार से MCQs पूछा जाएगा। 
  • कुल 120 प्रश्नों का सवाल उम्मीदवार से पूछा जाएगा। 
  • प्रत्येक सही जवाब देने पर 1 अंक दिया जाएगा। और गलत जवाब देने पर अंक कटा नहीं जाएगा। 
  • परीक्षा में तीन विषय से सवाल पूछा जाएगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स, प्रत्येक से 40 प्रश्न पूछा जाएगा  

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

जो उम्मीदवार आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर्स की तलाश कर रहे है, वह किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर का मदद लें। जहाँ से, आप परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। इसलिए, नीचे कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम बताए गए है, जो आपको परीक्षा में सफलता दिला सकते है:

  1. Aakash Institute
  2. Career Point
  3. ALLEN Career Institute
  4. Bansal Classes Pvt. Ltd
  5. Core Academy
  6. Brilliant Tutorials Pvt. Ltd
  7. EKLAVYA Academy
  8. Resonance Eduventures Pvt Ltd
  9. FIITJEE

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for RPET Entrance Exam)

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको कुछ अच्छे किताब के नाम मालूम होने चाहिए, जो आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सके। इसलिए, नीचे कुछ पॉपुलर किताबों के नाम बता रहे है, जो कि टीचर्स द्वारा बताए गए है: 

Physics:

  1. HC Verma Concept of Physics Part – 1.
  2. HC Verma Concept of Physics Part – 2.
  3. IIT JEE Physics by D.C. Pandey.
  4. Problems in General Physics by I.E. Irodov.
  5. Physics for IIT-JEE by Resnick, Halliday, Walker.
  6. Problems in Physics by S.S. Krotov.

Chemistry:

  1. Organic Chemistry by Morrison Boyd.
  2. Organic Chemistry by O.P. Tandon.
  3. Inorganic Chemistry by O.P. Tandon.
  4. A modern approach to chemical calculations by R.C. Mukherjee.
  5. Numerical Chemistry by P.Bahadur.
  6. Concise Inorganic Chemistry by J.D. Lee.

Mathematics:

  1. IIT Mathematics by M.L. Khanna.
  2. Differential Calculus by A Das Gupta.
  3. Class XI and XII Mathematics by R.D. Sharma.
  4. Trigonometry, Geometry Books by S.L. Loney.
  5. Problems in Calculus of One Variable by I.A. Maron.
  6. Higher Algebra by Hall and Knight.

आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for RPET Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, आरपीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होता है। साथ साथ, परीक्षा की तैयारी के लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए। 

  • उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले, प्रश्न पत्र पैटर्न, सिलेबस, और परीक्षा के कठिनाई स्तर को अच्छी तरह जान लें। जिससे कि आप परीक्षा की तैयारी के लिए प्रभावी रणनीति बना सके। 
  • आप परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना पढ़ाई करें। साथ साथ, नोट्स भी बनाए। 
  • आप अपने कमजोर विषय/टॉपिक्स को ज्यादा ध्यान दें। और अपने दोस्तों / टीचर्स के साथ डिसकस करें। 
  • नोट्स किये गए टॉपिक्स को दुबारा पढ़े। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।