दोस्तों, जब भी हम एसडीएम नाम सुनते है तो हमारे मन में इनके बारे में जानने की जिज्ञासा होती है कि एसडीएम क्या होता है ? एसडीएम के काम क्या होता होगा एसडीएम कैसे बनते है इत्यादि।
एसडीएम क्या होता है?
एसडीएम एक जिला उपखंड (subdivision) के प्रमुख अधिकारी होता है जो एसडीएम के प्रभार में एक जिला के सारे तहसील आते है इनके पास टैक्स निरीक्षक और कलेक्टर मजिस्ट्रेट का पॉवर होता है। और इनके पास crpc 1973 के मजिस्ट्रियल भूमिकाएँ भी होती है इसके आलावा एसडीएम के पास और भी विभिन्न भूमिकाएँ होता है जैसे – राजस्व कार्य (Revenue functions) ,मैजिस्ट्रियल कार्य (Magisterial functions), और आपदा प्रबंधन (Disaster Management) |
एसडीएम कैसे बनते है?
एसडीएम बनाने के लिए आमतौर पर एसपीएससी (SPSC) या यूपीएससी (UPSC) परीक्षा से गुजरना पड़ता है एसपीएससी (SPSC) द्वारा आयोजित (PCS) पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है ये परीक्षाएं राज्य सरकार द्वारा संचलित किया जाता है।
एसडीएम परीक्षा पैटर्न
1. पीसीएस चयन प्रक्रिया
ये परीक्षाएं 3 भागो में होता है |
- प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary examination)
- मुख्य परीक्षा (Main exam)
- साक्षात्कार (interview)
2. यूपीएससी चयन प्रक्रिया
ये परीक्षाएं भी 3 भागो में होता है |
- प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary examination)
- मुख्य परीक्षा (Main exam)
- साक्षात्कार (interview)
आप दोनों प्रक्रियाएँ के तहत एसडीएम (SDM) बन सकते है।
योग्यता
- आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छुट और एससी/एसटी/ के लिए 5 वर्ष की छूट मिलता है जिससे अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष हो जाता है।
- शैक्षिक: किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से आपके पास एक ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए।
दिल्ली में एसडीएम की तैयारी के लिए शीर्ष कोचिंग सेंटर्स नाम की सूची:
- IAS PCS PCS-J. Coaching Centre in Ghaziabad
- Shankar IAS Academy Delhi
- IAS COACHING IN DELHI
- Brilliant Tutorials
- Chanakya Institute
- Raus IAS Study Circle
- Vedanta Academy
- Ujjwal IAS Academy
- ETEN IAS Academy
एसडीएम के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री
इतिहास की पुस्तकें (History Books)
- All history NCERTs
- Ancient India by RS Sharma
- Medieval history of India by Satish Chandra
- Modern History of India by BL Grover
- A brief history of modern India by spectrum
भूगोल की किताबें (Geography Books)
- Fundamentals of Physical Geography NCERT Class 11
- Certificate Physical and Human Geography – G C Leong
- Geography – A Comprehensive Study – Mahesh Kumar Barnwal
- Geography of India by Mazid Hussain
- Census of Uttar Pradesh
भारतीय अर्थव्यवस्था की किताबें (Indian Economy Books)
- Indian Economic Development NCERT
- Introduction to Macroeconomics NCERT
- Economic Survey
- Indian Economy by Lal and Lal
- Indian Economy by Ramesh Singh
भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
- Constitution of India Bare Act
- Indian polity by Laxmikant
- Indian Constitution by P.M. Bakshi
पर्यावरण और पारिस्थितिकी पुस्तकें (Environment & Ecology Books)
- Environmental Studies Books of IGNOU and NOS
- Environment Book – Shankar IAS Academy
विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुस्तकें (Science and Technology Books)
- Science and Technology by Ravi Agrahari
- Newspaper columns dedicated to technology
सामयिकी (Current Affairs)
- Newspapers – Indian Express
- Press Information Bureau (PIB) website
- Monthly Current Affairs magazine
- Yojana and Kurukshetra monthly magazines
वेतन
एसडीएम का मूल वेतन रु 56,100 है इसके आलावा SDM अधिकारी की कुल वेतन में मूल वेतन + डीए (महंगाई भत्ते) + टीए (परिवहन भत्ते) + एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) भी शामिल होता है।