ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल

आज के टाइम में सभी काम मोस्टली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही होते हैं। इसीलिए लोगों को यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने के लिए वीडियो एडिटर की जरूरत होती है। 

जो लोग प्रोफेशनल होते हैं वह अपनी वीडियो बहुत अच्छी तरह से एडिट कर लेते हैं। लेकिन परेशानी की बात यह है कि जिन लोगों को एडिटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती वह किस तरह से अपनी वीडियो एडिट करें? 

तो इसका जवाब है कि ऑनलाइन वीडियो एडिटर (online video editor) का इस्तेमाल करके इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है।ऐसा ही एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग टूल है invideo.io जिसका इस्तेमाल करके वीडियो को प्रोफेशनल लोगों की तरह एडिट कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे इस ऑनलाइन वीडियो एडिटर के बारे में सारी डिटेल्स। 

ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल क्या है?

Online Video Editor ऐसा टूल है जिसकी हेल्प से आप अपनी वीडियोज़ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एडिट कर सकते हैं। ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल्स का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में बेस्ट वीडियो बनाई जा सकती हैं। लेकिन प्रॉब्लम यह है कि लोगों को यह पता नहीं होता कि कौन सा टूल उनके लिए हेल्पफुल हो सकता है और कौन सा नहीं। 

इसके अलावा कुछ ऑनलाइन एडिटर सॉफ्टवेयर काफी महंगे होते हैं जिन्हें हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता। ऐसे में inviedo.io वीडियो एडिटर टूल उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिनको वीडियो बनाने की बिल्कुल भी टेक्निकल नॉलेज नहीं होती। 

इसके अंदर 4000 से भी ज्यादा कस्टमाइज्ड टेंप्लेट तीन अलग-अलग रेशों में आपको मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो को बनाने में आसानी के साथ कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको बता दें कि इस ऑनलाइन एडिटिंग टूल का फ्री वर्जन भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

और अगर आप चाहें तो इसका पेट वर्जन भी आप हरि सकते हैं जो कि काफी सस्ता है। बताते चलें कि अगर आप इसका फ्री वर्जन भी इस्तेमाल करेंगे तो आप के वीडियो पर किसी तरह का कोई वाटर मार्क नहीं आएगा। 

Invideo.io क्या है?

Invideo.io एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग टूल है जिसका उपयोग करके प्रोफेशनल वीडियोज़ बहुत आसानी के साथ बनाई जा सकती हैं। इसमें फिल्टर्स, इफैक्ट्स, टेंपलेट्स, स्टीकर्स इत्यादि जैसी बहुत सारी चीजें हैं जो आपके टाइम और पैसे दोनों को ही बचाती हैं। 

यहां आपको बता दें कि आज के टाइम में जो अच्छे वीडियो एडिटिंग टूल है वह काफी एक्सपेंसिव है जिनको हर कोई खरीद नहीं सकता। तो ऐसे में सवाल यह है कि अपने बिजनेस या सर्विस को इस कॉन्पिटिटिव एटमॉस्फेयर में दूसरों से आगे कैसे लेकर जाएं। 

तो ऐसे में invideo.io आपकी मदद कर सकता है। ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल की हेल्प से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि –

  • वीडियो कोलाज बना सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट कर सकते हैं।
  • फेसबुक एड टेंप्लेट बना सकते हैं। 
  • पोस्टर क्रिएट कर सकते हैं। 
  • अपनी वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसमें म्यूजिक डालने के साथ-साथ टेक्स्ट भी डाल सकते हैं।
  • मीम जनरेट कर सकते हैं। 
  • यूट्यूब वीडियो के लिए शानदार intro और outro बना सकते हैं। 
  • इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजें हैं जो आप इस ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल से कर सकते हैं। 

इस्तेमाल कैसे करें?

अब यहां आपको हम डिटेल्स देंगे कि Online Video Editor टूल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा – 

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको invideo.io ऑनलाइन वीडियो एडिटर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. होम पेज पर आपको Make A Video का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें। 
  3. उसके बाद आपके सामने create your free account का पेज खुल कर आएगा। 
  4. इस पेज पर आपको अपने बारे में कुछ डिटेल्स भरनी है जैसे कि आपका नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और मोबाइल नंबर। 
  5. सारी डिटेल्स ठीक से भरने के बाद उसे एक बार चेक कर लें और फिर get started it’s free का ऑप्शन दबा दें। 
  6. इस तरह से आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। अब आप invideo.io ऑनलाइन वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर पर वीडियो एडिट कर सकते हैं। 

वीडियो एडिट कैसे करते है

 invideo.io सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन वीडियो एडिट करने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना होगा – 

  • सबसे पहले www.invideo.io  पर जाकर आप साइन अप कर लीजिए। 
  • उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। 1 pre -made templates , 2 Text to video, 3 blank canvas
  • दिए गए तीनों ऑप्शंस में से किसी एक ऑप्शन को क्लिक कर दें। 
  • उसके बाद आपको रेशो सिलेक्ट करना होगा।
  • फिर स्टार्ट वीडियो के बटन को दबा दें। 
  • आप यहां पर आपको इमेजेस या वीडियो जो भी ऐड करना है वह सिलेक्ट करके ऐड कर सकते हैं। 
  • इस तरह से आप बहुत आसानी के साथ एडिटिंग करते हुए इसमें टेक्स्ट और इमेजेस वगैरह डाल सकते हैं।  

इफेक्ट्स के साथ ऑनलाइन वीडियो एडिटर का उपयोग

Online Video Editor सॉफ्टवेयर का यूज़ करके आप वीडियो में इफैक्ट्स भी डाल सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को अपनाना होगा – 

  • सबसे पहले अपने अकाउंट को साइन अप करें।
  • उसके बाद टेंप्लेट चुनकर अपना वीडियो या इमेज अपलोड कर दें।
  • आपको इसमें इफैक्ट्स डालने के लिए ऐड इफैक्ट्स का ऑप्शन दबाना होगा। 
  • इस प्रकार से आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। इनमें से आप जिस भी इफेक्ट हो चाहें अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं। 

मुफ्त में ऑनलाइन वीडियो कैसे एडिट करें?

ऑनलाइन वीडियो एडिटर का उपयोग करके आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना वीडियो फ्री में एडिट कर सकते हैं – 

  • सबसे पहले invideo.io ऑनलाइन वीडियो एडिटर पर लॉगिन करें।
  • अपनी वीडियो की रिक्वायरमेंट के अनुसार एक टेंपलेट चुन लीजिए। 
  • उसके बाद आप अपनी मीडिया ऐड करें। आप चाहें तो फ्री में invideo.io की मीडिया लाइब्रेरी से भी फुटेज ऐड कर सकते हैं। 
  • मीडिया ऐड करने के बाद आप अपने टेंप्लेट को अपनी मर्जी के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। आप उसका कलर चेंज करने के साथ-साथ उसमें एनिमेशन डाल सकते हैं, ट्रांजिशन इफेक्ट डाल सकते हैं। 
  • टेंपलेट कस्टमाइज्ड करने के बाद आप अपनी वीडियो का प्रिव्यू कर लें और अगर जरूरत हो तो आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। 
  • इस तरह से जब आपका वीडियो सारा बन जाए तो उसे आप फिर डाउनलोड कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Online Video Editor सॉफ्टवेयर के बारे में। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल क्या है? साथ ही हमने आपको बताया invideo.io क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में हमने आपको यह भी जानकारी दी कि invideo.io पर ऑनलाइन वीडियो कैसे एडिट करते हैं। साथ ही साथ हमने बताया के इफेक्ट्स के साथ ऑनलाइन वीडियो एडिटर का उपयोग कैसे किया जा सकता है और इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि invideo.io का उपयोग करके मुफ्त में ऑनलाइन वीडियो कैसे एडिट की जाती हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा। इसलिए इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो किसी अच्छे ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल को तलाश कर रहे हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply