दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यूआई यूएक्स कोर्स (ui ux course) कैसे करें? अगर आप 12वीं के बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसमें अच्छी सैलरी के साथ साथ आगे बढ़ने के भी बहुत सारे अवसर हो तो आप यूआई यूएक्स कोर्स कर सकते हैं।
यहां बता दें कि टेक्नोलॉजी से जुड़ा यह कोर्स बहुत तेजी के साथ लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है क्योंकि इसको करने के लिए अधिक शैक्षणिक योग्यता की भी आवश्यकता नहीं होती और नौकरी के लिए भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती।
अगर आप भी 12वीं के बाद यूआई यूएक्स कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इस कोर्स से संबंधित सारी जानकारी हमारे इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
यूआई यूएक्स क्या है? (What is ui ux in Hindi)
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूआई यूएक्स क्या है? दोस्तों यहां आपको बता दें कि यूआई (ui) का फुल फॉर्म यूजर इंटरफेस (user interface) होता है और इससे यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट की थीम, फ़ॉन्ट, कलर इत्यादि कैसा है और जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है तो उसे कैसा अनुभव होता है।
इसी प्रकार यूएक्स (ux) का फुल फॉर्म यूजर एक्सपीरियंस (user experience) होता है और इस से तात्पर्य यह है कि जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है तो उसका कैसा अनुभव रहता है। यहां बता दें कि अगर आपकी वेबसाइट का यूएक्स (ux) अच्छा नहीं होगा तो यूजर आपकी वेबसाइट पर ना तो अधिक देर तक रुकेगा और ना ही दोबारा कभी आपकी वेबसाइट को ओपन करेगा।
आपको बता दें कि जो भी कैंडिडेट यूआई यूएक्स कोर्स करता है उसको इस कोर्स के अंतर्गत इन्हीं सब चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है कि वह किस प्रकार से अपनी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बना सकता है। यह कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की अवधि का होता है जिसे कोई भी उम्मीदवार किसी भी कंप्यूटर संस्थान से आसानी के साथ कर सकता है।
Also read: एसपी (SP) कैसे बनें?
योग्यता (eligibility)
अगर कोई उम्मीदवार यूआई यूएक्स कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए उसका बहुत ज्यादा शिक्षित होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन फिर भी कैंडिडेट के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है जो इस कोर्स के करने के लिए उसके अंदर होनी चाहिए उसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास की हो।
- छात्र को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- कैंडिडेट को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
भारत में यूआई यूएक्स कोर्स संस्थान सूची (ui ux course Institute in India)
किसी भी कोर्स को करने के लिए यह बात सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि उसके लिए आप कौन सा संस्थान चुनते हैं क्योंकि अगर आप ठीक प्रकार से ट्रेनिंग लेंगे तो आपको नौकरी ढूंढने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और आप अपना काम भी ठीक से कर सकेंगे। कई बार छात्रों को सही जानकारी नहीं होती जिसके चलते वह ऐसे संस्थानों से कोर्स कर लेते हैं जहां पर केवल उनका पैसा और समय नष्ट होता है
इसलिए बेहतर यही होगा कि कैंडिडेट किसी अच्छे संस्थान से अपना कोर्स करें। निम्नलिखित हम भारत के कुछ प्रतिष्ठित कंप्यूटर संस्थानों के नाम बता रहे हैं जहां से आप अपना यूआई यूएक्स कोर्स बिना किसी समस्या के कर सकते हैं –
- डिक्स कंप्यूटर एजुकेशन, दिल्ली (Dics Computer Education, Delhi)
- एडिट इंस्टीट्यूट, मुंबई (Edit Institute, Mumbai)
- इमेजिन एक्सपी कोलकाता (Imagine XP, Kolkata)
- Designerrs- UI/UX Lab
- क्रोमा केंपस नोएडा (Croma campus, Noida)
- बसंत टेक्नोलॉजीज बेंगलोर (Besant Technologies, Bangalore)
- आईआईएचटीजी लर्निंग सॉल्यूशंस एलएलपी गुड़गांव (IIHTG learning solutions LLP, Gurgaon)
- टेक्नोवेशन लेब, पुणे (Technovation Labs, Pune)
- बिजनेट लर्निंग सॉल्यूशंस चेन्नई (Biznet Learning solutions, Chennai)
- वेबैक्स टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ (Webx Technology, Chandigarh)
Also read: डीएसपी (DSP) कैसे बनें पूरी जानकारी
यूआई यूएक्स कोर्स पाठ्यक्रम (ui ux course syllabus)
जो छात्र यूआई यूएक्स कोर्स करना चाहते हैं तो उनके लिए यह बहुत जरूरी है कि पहले वह यह जान लें कि इस कोर्स को करने के दौरान उन्हें क्या-क्या पढ़ाया जाएगा ताकि उन्हें कोर्स को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा ना हो और यदि कैंडिडेट को लगे कि इस प्रकार के कोर्स में उसकी रुचि है तो फिर वह यूआई यूएक्स कोर्स में दाखिला दे सकता है।
निम्नलिखित हम यूआई यूएक्स कोर्स कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- व्हाट इज यूआई/यूएक्स (What is ui/ux)
- द हिस्ट्री ऑफ यूआई यूएक्स एंड इट्स डेवलपमेंट सो फार (The history of ui/ux and its development so far)
- मॉडर्न डे एप्लीकेशंस ऑफ यूआई यूएक्स (Modern day applications of ui/ux)
- यू एक्स फॉर वेब एप्लीकेशंस (UX for web applications)
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ यूआई/यूएक्स (Principles of ui/ux)
- डिफरेंट एलिमेंट्स ऑफ़ यूआई/यूएक्स (Different elements of ui/ux)
- यूजर सेंट्रिक अप्रोच ऑफ यूआई यूएक्स (User centric approach of ui/ux)
- डिजाइन थिंकिंग (Design thinking)
- रिसर्च (Research)
- परसोनास (Personas)
- कंटेंट एंड कंटेंट स्ट्रेटजीज (Content and content strategies)
- वायर फ्रेम्स एंड डॉक्यूमेंटेशन (Wireframes and documentation)
- विजुअल्स (Visuals)
- इंपॉर्टेंस ऑफ टीम एंड कम्युनिकेशन (Importance of team and communication)
- कंपोजिशन (Composition)
- सॉफ्टवेयर लैंग्वेजिज (Software languages)
Also read: पाइपिंग इंजीनियर कोर्स (Piping Engineer Course) कैसे करें?
फीस (fees)
अगर आप ui/ux course की फीस जानना चाहते हैं तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए आपको जो फीस देनी होगी वह इस बात के ऊपर निर्भर करेगी कि आप भारत में कौन से कंप्यूटर संस्थान से यूआई यूएक्स कोर्स करना चाहते हैं क्योंकि हर संस्थान में कोर्स की अवधि और फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है। तो इसलिए आपको हम बता दें कि यूआई यूएक्स कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 20,000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक फीस देनी पड़ सकती है।
वेतन (salary)
जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक यूआई यूएक्स कोर्स कर लेते हैं उन्हें नौकरी करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि इस क्षेत्र में नौकरी की बिल्कुल भी कमी नहीं है।
इसलिए इस फील्ड में उम्मीदवार को अच्छी नौकरी तुरंत मिल जाती है और हर महीने शुरुआत में 15000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का वेतन पा सकता है। परंतु अगर कैंडिडेट में रचनात्मक कौशल के साथ-साथ आगे बढ़ने की चाह है तो वह इस क्षेत्र में थोड़ा सा अनुभव लेने के बाद और भी अधिक सैलरी पा सकता है।
Also read: मोशन ग्रैफिक्स कोर्स (Motion Graphics Course) कैसे करें?
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल यूआई यूएक्स कोर्स (ui ux course) कैसे करें? इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि आप किस प्रकार से यूआई यूएक्स कोर्स कर सकते हैं।
इस लेख में हमने आपको जानकारी दी कि भारत के कौन से ऐसे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट है जहां से आप ui ux course कर सकते हैं और हमने आपको यह भी बताया कि इस कोर्स को करने के लिए आपको कितनी फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि आप ui ux course करने के बाद शुरुआत में हर माह कितना वेतनमान पा सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी इसलिए इस पोस्ट को अपने उन मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद ui ux course करना चाहते हैं।