यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, नोएडा

Establishment Year: 1998
Location: Noida
Website: http://united.ac.in/
Affiliated To: Dr. APJ Abdul Kalam Technical University
Approved By: AICTE
Contact No.: 9918955555

इंट्रोडक्शन (Introduction)

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है और इस कॉलेज को यूसीईआर (UCER) के नाम से भी जाना जाता है। यह संस्थान साल 1998 में बनाया गया था जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स करवाए जाते हैं। यह कॉलेज उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड प्राप्त है जिसको अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है और AICTE से यह संस्थान अप्रूव है। नोएडा के यूनाइटेड कॉलेज में स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, आईटी मैनेजमेंट, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। 

कैंपस (Campus)

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च संस्थान टेक्निकल एजुकेशन के लिए सभी छात्रों को एक बहुत ही अनुकूल वातावरण प्रदान करता है जिससे कि उन्हें क्वालिटी एजुकेशन दी जा सके। इस कॉलेज का बुनियादी ढांचा बेहद आकर्षक और उत्कृष्ट डिजाइन के साथ बना हुआ है और साथ ही साथ सभी लेबोरेट्रीज भी बनी हुई है। इसके अलावा इंस्टिट्यूट में एक लाइब्रेरी भी है जहां पर छात्र अपने कोर्स से संबंधित किताबें ले सकते हैं। 

प्रोग्राम्स/कोर्सेज (Programmes/Courses)

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, नोएडा में छात्रों को ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल के अनेकों कोर्स करवाए जाते हैं जैसे कि-

  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology)
  • बीटेक इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (BTech in computer engineering)
  • बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (BTech in Computer Science and Engineering) 
  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (Master of technology) 
  • मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business administration)
  • मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of computer applications)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil engineering)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Electronics and communication) 

फैसिलिटीज़ (Facilities)

जितने छात्र भी कॉलेज में पढ़ते हैं उन सभी को घर जैसा माहौल देने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं जिससे कि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या या कठिनाई ना हो और वह कॉलेज में ठीक प्रकार से एडजस्ट हो सकें। निम्नलिखित सुविधाएं कॉलेज के माध्यम से स्टूडेंट्स को दी जाती हैं-

  • जिम (Gym)
  • टीवी रूम (TV room)
  • टेलीफ़ोन (Telephone)
  • एकेडमिक जोन (Academic zone)
  • ऐसी (AC)
  • एटीएम (ATM)
  • बॉयज हॉस्टल (Boys hostel) 
  • गर्ल्स हॉस्टल (Girls hostel)
  • कैंटीन (Canteen)
  • कंप्यूटर लैब (Computer lab)
  • लाइब्रेरी (Library)
  • मेडिकल फैसिलिटीज (Medical facilities)
  • टेंपल (Temple) 
  • कैफेटेरिया (Cafeteria)
  • ऑडिटोरियम (Auditorium)
  • गेस्ट हाउस (Guest house) 

एक्टिविटीज (Activities)

कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए अनेकों प्रकार के गेम्स खेलने की भी सुविधा है जिससे कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी हो सकें। इसीलिए कॉलेज में एक बेहद विस्तृत प्ले ग्राउंड बना हुआ है जहां पर स्टूडेंट्स अपनी इच्छा अनुसार अपना मन पसंदीदा खेल खेल सकते हैं। 

प्लेसमेंट (Placement)

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, नोएडा का प्लेसमेंट सेल बहुत ही उत्कृष्ट है जो कॉलेज में पढ़ने वाले फाइनल ईयर के छात्रों का प्लेसमेंट करवाता है। यह प्लेसमेंट सेल हर स्ट्रीम के छात्रों को बेहतरीन नौकरी दिलवाने में बहुत ज्यादा मदद करता है और इसीलिए पिछले 10 सालों से यहां के बहुत सारे स्टूडेंट इंफोसिस में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट पा सके। इस कॉलेज में कैंडिडेट को सभी आवश्यक और जरूरी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है और उनके लिए अनेकों प्रकार के प्रोग्राम एवं इंटरव्यूज भी कंडक्ट करवाए जाते हैं जिससे कि वह औद्योगिक क्षेत्र में जाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply