यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें। बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वे यूपीएससी परीक्षा को पास करें। क्योंकि एग्जाम पास करने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाती है। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव की वजह से विद्यार्थियों का यह ख्वाब पूरा नहीं होता। 

पर उचित रणनीति और सही दिशा में मेहनत करके कई स्टूडेंट्स इस एग्जाम को क्रैक कर लेते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से सिविल सर्विसेज के ऊंचे पदों पर अधिकारियों का चयन किया जाता है। 

इसीलिए अगर आप भी यह चाहते हैं कि आप यूपीएससी परीक्षा को पास करें। तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से यूपीएससी की तैयारी करके इसमें कामयाब हो सकते हैं। 

यूपीएससी क्या है? 

यूपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानने से पहले आपको हम बता दें कि यूपीएससी क्या है। यूपीएससी (UPSC) का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) है। इसको हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है। जानकारी दे दें कि इस आयोग का काम ग्रुप ए और ग्रुप बी जैसी कैटेगरीज के अंतर्गत योग्य कैंडिडेट्स की सिविल सर्विस में भर्ती करना होता है। 

लेकिन आपको बता दें कि यह हमारे देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। लेकिन इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास हो जाते हैं उन्हें विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरी मिलती है जैसे कि आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS)  ऑफिसर। इस प्रकार से अभ्यर्थी अपने देश की सेवा करने का मौका हासिल करते हैं। 

यूपीएससी में सर्विसेज 

यहां आपको बता दें कि यूपीएससी के अंतर्गत तीन तरह की सिविल सर्विसेज आती हैं जिसके लिए उम्मीदवारों की भर्ती होती है। उन तीनों सर्विसेज के बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस (All India Civil services)

  • इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस- आईएएस (Indian Administrative Service- IAS) 
  • इंडियन पुलिस सर्विस- आईपीएस (Indian Police Service- IPS)
  • इंडियन फॉरेस्ट सर्विस- आईएफएससी (Indian Forest Service- IFSC)

ग्रुप ए सिविल सर्विसेज (Group A Civil Services) 

  • इंडियन फॉरेन सर्विस- आइएफएस (Indian Foreign Service- IFS) 
  • इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (Indian Audit and Accounts Service- IAAS)
  • इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस (Indian Civil Account Service- ICAS) 
  • इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (Indian Railway Accounts Service- IRAS) 
  • इंडियन कॉरपोरेट लॉ सर्विस (Indian Corporate Law Service- ICLS) 
  • इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस (Indian Information Service- IIF) 
  • इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (Indian Railway Accounts Service- IRAS) 
  • इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (Indian Defence Accounts Service- IDAS) 
  • इंडियन रिवेन्यू सर्विस (Indian Revenue Service- IRS)
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway Protection Force- RPF) 
  • इंडियन कम्युनिकेशन फाइनेंस सर्विसेज (Indian Communication Finance Services- ICFS) 

ग्रुप भी सिविल सर्विसेज (Group B Civil Services)

  • डीएएनआईसीएस  (DANICS)
  • डीएएनआईपीएस (DANIPS) 
  • आर्मड फोर्सेस हेड क्वार्टर्स सिविल सर्विस (Armed Forces Headquarters Civil Service)
  • पांडिचेरी पुलिस सर्विस (Pondicherry Police Service) 
  • पांडिचेरी सिविल सर्विस (Pondicherry Civil Service) 

यूपीएससी में भर्ती कैसे होती है?

जो कैंडिडेट यूपीएससी में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें चाहिए कि वह सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें। उसके बाद कैंडिडेट यूपीएससी (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां पर कैंडिडेट अपना आवेदन करें। जानकारी के लिए बता दें कि जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं उन्हें फिर परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है। 

इसकी जानकारी उन्हें उनके मोबाइल या फिर ईमेल आईडी पर मैसेज करके भेज दी जाती है। तो परीक्षा में जो स्टूडेंट्स योग्य होते हैं उन्हें ही यूपीएससी के द्वारा सिविल सर्विसेज के ऊंचे पदों पर भर्ती किया जाता है। 

यूपीएससी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

यूपीएससी के लिए किसी भी कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यताएं होना चाहिए – 

  • इच्छुक उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। 
  • जो कैंडिडेट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं वह भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। 
  • जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए।  
  • एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट है।
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है। 

यूपीएससी का परीक्षा पैटर्न 

तो अगर आप एक आला ऑफिसर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं। तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करें। पर उससे पहले आपको परीक्षा का पैटर्न समझना होगा। निम्नलिखित हम आपको यूपीएससी एग्जाम पैटर्न बता रहे हैं – 

यूपीएससी प्रिलिमनरी एग्जाम (UPSC Preliminary exam) 

यूपीएससी एग्जाम का यह सबसे पहला और बहुत ही इंपॉर्टेंट चरण है। प्रीलिम्स एग्जाम हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दिया जा सकता है। इसमें कैंडिडेट से जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टिट्यूड टेस्ट- सीएसऐटी (CSAT) के विषय पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं। बता दें कि पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न होते हैं जिसके लिए परीक्षार्थियों को 200 अंक मिलते हैं। 

साथ ही बता दें कि इस परीक्षा का समय 2 घंटे का होता है। इसके अलावा जो पेपर-2 होता है उसके लिए भी 200 अंक मिलते हैं और इस पेपर में 80 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न हल करने होते हैं। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलता है। 

यूपीएससी मेंस एग्जाम (UPSC Mains Exam) 

जो उम्मीदवार प्रिलिमनरी की परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हें फिर यूपीएससी मेंस एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को 9 पेपर हल करने होते हैं। यह परीक्षा 1750 अंकों की होती है और हर पेपर के लिए कैंडिडेट को 3 घंटे का टाइम दिया जाता है। 

यहां बता दें कि इसमें कंपलसरी इंडियन लैंग्वेज, इंग्लिश, ऐस्से, जनरल स्टडीज इत्यादि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। बताते चलें कि इस परीक्षा के सभी पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप के होते हैं। जितने भी परीक्षार्थी इस में सफल हो जाते हैं उन्हें फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC interview)

इस परीक्षा का सबसे आखरी चरण होता है। इसमें उन सभी उम्मीदवारों को भाग लेना होता है जो उपरोक्त परीक्षाओं में पास हो जाते हैं। इंटरव्यू में आपसे आपकी चुनी हुई लैंग्वेज में प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां बता दें कि इसमें कैंडिडेट की योग्यता को आंका जाता है। इंटरव्यू की यह प्रक्रिया 750 मार्क्स की होती है। इस तरह से जो उम्मीदवार इसमें भी पास हो जाते हैं उन्हें फिर यूपीएससी के तहत सरकारी नौकरियां मिल जाती है। 

यूपीएससी एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम 

अब आपको हम बताते हैं कि  की यूपीएससी की तैयारी कैसे करें। तो इसके लिए आप सेल्फ स्टडी कर सकते हैं और इसके साथ-साथ आप किसी अच्छे से कोचिंग सेंटर को भी ज्वाइन कर सकते हैं। निम्नलिखित हम कुछ बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • राव्स आईएएस स्टडी सर्किल दिल्ली (Rau’s IAS study circle Delhi) 
  • इंपल्स इंस्टीट्यूट कोलकाता (Impulse Institute Kolkata)  
  • सक्सेस फोरम मुंबई (Success Forum Mumbai) 
  • शंकर आईएएस अकैडमी चेन्नई (Shankar IAS Academy Chennai) 
  • नेशनल आईएएस अकैडमी बेंगलोर (National IAS Academy Bangalore) 
  • चाणक्य आईएएस अकैडमी जयपुर (Chanakya IAS Academy Jaipur) 
  • एनालॉग आईएएस इंस्टीट्यूट हैदराबाद (Analogue IAS Institute Hyderabad) 
  • साथ्या आईएएस अकैडमी चेन्नई (Sathya IAS Academy Chennai)
  • खान स्टडी सर्कल दिल्ली (Khan study circle Delhi)
  • क्रॉनिकल आईएएस अकैडमी नोएडा (Chronicle IAS academy Noida) 

यूपीएससी परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

यूपीएससी परीक्षा के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छी किताबें और अध्ययन सामग्री होनी चाहिए। यहां बता दें कि कई बार कैंडिडेट गलत किताबों को खरीद लेते हैं जिसकी वजह से एग्जाम में सफल नहीं हो पाते। इसलिए निम्नलिखित हम बेहतरीन किताबों के नाम बता रहे हैं। इन बुक्स की सहायता से आप एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं – 

बुक्स फॉर यूपीएससी प्रिलिमनरी (Books for UPSC Preliminary)

सबसे पहले हम आपको उन किताबों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको प्रीमियम एग्जाम में सहायता करेंगी। सभी किताबों के नाम हम विस्तार से बता रहे हैं जो कि इस तरह से हैं –

History (हिस्ट्री) 

  • इंडियन स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस बाय बिपिन चंद्र (Indian struggle for independence by Bipin Chandra) 
  • इंडियन आर्ट एंड कल्चर बाय नितिन सिंघानिया (Indian art and culture by Nitin singhania) 
  • एनसीईआरटी 11th एंसिएंट एंड मिडीवियल (NCERT 11th ancient and mediaeval) 
  • एनसीईआरटी 12th मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री (NCERT 12th modern Indian history)

ज्योग्राफी (Geography) 

  • सर्टिफिकेट फिजिकल ज्योग्राफी बाय जीसी लिओंग (Certificate physical geography by GC Leong)
  • एनसीईआरटी क्लास 6-9 ओल्ड सिलेबस (NCERT class 6-9 old syllabus)
  • एनसीईआरटी क्लास 11-12 न्यू सिलेबस (NCERT class 11-12 new syllabus)
  • वर्ल्ड अटलस (World atlas) 

इंडियन पालिटी (Indian polity)

  • इंडियन पालिटी बाय एम लक्ष्मीकांत (Indian Polity by M Laxmikanth)
  • एनसीईआरटी क्लास 9-12 (NCERT class 9-12) 

इकोनॉमिक्स (Economics) 

  • इंडियन इकोनामी बाय नितिन सिंघानिया (Indian economy by Nitin singhania) 
  • इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट एंड पॉलिसीज इन इंडिया बाय जतिन एंड ओहरी (Economics development and policies in India by Jatin and Ohri) 
  • एनसीईआरटी क्लास 11 बुक (NCERT class 11 book) 

इंटरनेशनल रिलेशंस (International Relations) 

  • एनसीईआरटी 12th कंटेंपरेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स (NCERT 12th contemporary world politics) 
  • करंट अफेयर्स (Current affairs) 

सीएसएटी (CSAT )

  • टाटा मैकग्रा हिल सीएसएटी एनुअल (Tata McGraw Hill CSAT manual)
  • वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (Verbal and nonverbal reasoning by RS Aggarwal) 

बुक्स फॉर यूपीएससी मेंस (Books for UPSC Mains)

जब आप प्रीलिम परीक्षा को पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए आपकी जो किताबें हेल्प कर सकती हैं उनके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं –

हिस्ट्री, इंडियन हेरीटेज एंड कल्चर (History, Indian heritage and culture)

  • इंडियन आर्ट एंड कल्चर बाय नितिन सिंघानिया (Indian art and culture by Nitin singhania)
  • इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस बाय बिपिन चंद्र (India’s struggle for independence by Bipin Chandra)
  • इंडिया आफ्टर इंडिपेंडेंस बाय बिपिन चंद्र (India after independence by Bipin Chandra) 
  • हिस्ट्री ऑफ मिडिवल इंडिया बाय सतीश चंद्र (History of mediaeval India by Satish Chandra) 
  • एंसिएंट इंडिया बाय आर एस शर्मा (Ancient India by RS Sharma) 

ज्योग्राफी (Geography) 

  • जियोग्राफी ऑफ इंडिया बाय मजीद हुसैन (Geography of India by Majid Hussain)
  • वर्ल्ड ज्योग्राफी बाय मजीद हुसैन (World geography by Majid Husain)
  • वर्ल्ड अटलस (World Atlas)
  • सर्टिफिकेट फिजिकल एंड हुमन ज्योग्राफी बाय जीसी लिओंग (Certificate physical and human geography by GC Leong) 
  • फंडामेंटल्स ऑफ फिजिकल ज्योग्राफी एनसीआरटी क्लास 11 (Fundamentals  of Physical geography NCERT class 11) 

पॉलिटी एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (Polity and international relations) 

  • इंडियन पॉलिटी बाय एम लक्ष्मीकांत (Indian Polity by M Laxmikanth) 
  • इंट्रोडक्शन टू द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया बाय डीडी बसु (Introduction to the constitution of India by DD Basu) 
  • इंटरनेशनल रिलेशंस बाय पुष्पेश पंत (International relations bye Pushpesh pant)

इकोनामी (Economy)

  • इंडियन इकोनामी बाय नितिन सिंघानिया (Indian economy by Nitin singhania) 
  • एनवायरमेंट एंड डिजास्टर मैनेजमेंट बाय टाटा मैकग्रा हिल (Environment and disaster management by Tata McGraw Hill)
  • चैलेंज टो इंटरनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया बाय अशोक कुमार (Challenges to internal security of India by Ashok Kumar) 

एथिक्स (Ethics)

  • एथिक्स, इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड फॉर सिविल सर्विसेज मैन एग्जामिनेशन बाय सुब्बा राव एंड पीएन रॉय चौधरी (Ethics, integrity and aptitude for civil services main examination by Subba Rao and PN Roy chaudary) 

वेतन

अब आपको हम बता दें कि जो कैंडिडेट यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लेते हैं उनको हर महीने उनके पद के अनुसार वेतन मिलता है। यहां बता दें कि कैंडिडेट को हर महीने सातवें पे कमीशन के अनुसार 2,50,000 रुपए मिलते हैं। साथ ही बता दें कि उसे सरकार बहुत से भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है। 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

यहां आपको हम बताएंगे कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करें। आपकी सहायता के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे जो परीक्षा में सफलता हासिल करने में आपके लिए उपयोगी होंगी। तो निम्नलिखित जो भी बातें हम बता रहे हैं उनको फॉलो करके आप एग्जाम में सक्सेस पा सकते हैं। उन सभी इंपॉर्टेंट टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

  • सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने सारे सिलेबस को ठीक से समझें। 
  • कक्षा 6 से लेकर 12 तक की बुक्स को अधिक से अधिक पढ़ें। विशेषतौर पर सोशल साइंस पर ज्यादा फोकस करें। 
  • कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी है कि आप एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। इस तरह से आपके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं। 
  • जितने भी टॉपिक्स हैं उनको लिस्ट कर लें और यह देखें कि कौन सा टॉपिक आपके लिए कठिन है। 
  • जो भी विषय आपको कठिन लगता है उसकी पढ़ाई के लिए अधिक समय निकालें। 
  • हर टॉपिक को कवर करने की कोशिश करें। 
  • आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं। 
  • यदि घर पर रहकर आप अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप किसी अच्छे से कोचिंग सेंटर को भी ज्वाइन कर सकते हैं। 
  • हर रोज न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालें क्योंकि इससे आपको काफी जानकारी मिल सकती है जो आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ाने के लिए उपयोगी होती है। 
  • जब सारे टॉपिक्स कवर हो जाए तो एक बार सारा सिलेबस दोहरालें।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल यूपीएससी की तैयारी कैसे करें। इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि यूपीएससी क्या है और उसमें भर्ती प्रक्रिया क्या होती है। साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि यूपीएससी के लिए किसी कैंडिडेट में कितनी योग्यता होना अनिवार्य है। 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यूपीएससी सर्विसेज के बारे में बताया। इसके साथ ही हमने आपको इसका पूरा एग्जाम पैटर्न और किताबें व स्टडी मटेरियल के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही साथ हमने आपको भारत के कुछ बेस्ट कोचिंग सेंटरों के नाम भी बताएं जहां से आप यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

साथ ही हमने आपको इस लेख में यह भी जानकारी भी दी कि जो कैंडिडेट यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं, तो उनको सरकारी पदों पर कितनी सैलरी हर महीने मिलती है। यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने के लिए हमने आपको कुछ टिप्स भी दी जो आपके लिए उपयोगी रहेंगी। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर करें शेयर करें जो यूपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply