दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Visual Communication Course कैसे करें। सबसे पहले आपको बता दें कि यह कोर्स भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत अच्छी नौकरी के अवसर प्रदान करता है। वर्तमान समय में यह एक बहुत ही अच्छा और उभरता हुआ कोर्स है जिसमें छात्र को आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने कौशल को भी विकसित करके एक सुनहरा भविष्य बनाने का मौका मिलता है।
अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो 12वीं के बाद जर्नलिज्म फोटोग्राफी, एडवरटाइजिंग फिल्म प्रोडक्शन, टाइपोग्राफी, वेब डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी जैसी फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप विजुअल कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स क्या होता है तो हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि इसके बारे में सारी अनिवार्य जानकारी आपको आज देने वाले हैं।
विजुअल कम्युनिकेशन क्या है? (What is visual communication in Hindi)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजुअल कम्युनिकेशन एक डिग्री कोर्स है जिसमें उम्मीदवार को यह सिखाया जाता है कि वह किस प्रकार से वेबसाइट, विजुअल मीडिया, टेलीविजन, प्रिंट पब्लिशिंग आदि के माध्यम से दर्शकों तक सूचना पहुंचा सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को भिन्न प्रकार के डिजाइन फंडामेंटल्स के बारे में पढ़ाई करने के साथ-साथ डिजिटल मीडिया डिजाइन, तकनीकी संचार, ड्राइंग तकनीक, विजुअल लिटरेसी, 3D डिजाइन, वेब डिजाइन, कलर मैनेजमेंट और स्टूडियो मैनेजमेंट इत्यादि में ट्रेनिंग दी जाती है।
इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है और अगर कोई उम्मीदवार इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है तो उसके लिए नौकरी के बहुत सारे अवसर इस क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं। इस कोर्स में अगर कोई उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहता है तो उसे इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। लेकिन बहुत सारे संस्थान ऐसे भी हैं जो उम्मीदवार को बिना प्रवेश परीक्षा के भी दाखिला दे देते हैं।
योग्यता (eligibility)
अगर आप विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोर्स करने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यताओं का होना अत्यधिक जरूरी है जिनकी जानकारी इस प्रकार से है-
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 के विषय में पास की हो।
- उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
भारत में विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स संस्थान की सूची (visual communication course Institute in India)
हमारे देश भारत में विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करने के लिए बहुत सारे संस्थान हैं जहां पर आप यह कोर्स कर सकते हैं। निम्नलिखित हम आपको कुछ कॉलेजों के नाम बता रहे हैं जहां पर विजुअल कम्युनिकेशन की बहुत ही शीर्ष पढ़ाई करवाई जाती है उनके नाम इस प्रकार से हैं-
- इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन, दिल्ली (Indraprasth College for women , Delhi)
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई (Loyola college, Chennai)
- सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई (ST Xavier College, Mumbai)
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलोर (Christ University Bangalore)
- मिरांडा कॉलेज न्यू दिल्ली (Miranda college, New Delhi)
- हिंदू कॉलेज दिल्ली (Hindu College, Delhi)
- फर्गुसन कॉलेज पुणे (Fergusson College , Pune)
- प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Presidency University, Kolkata)
- जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली (Jamia Millia Islamia, New Delhi)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला, केरल (University of Kerala, Kerala)
विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स पाठ्यक्रम (visual communication course syllabus)
आपके मन में अब यह बात जरूर रही होगी कि विजुअल कम्युनिकेशन के कोर्स में आपका पाठ्यक्रम क्या होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पाठ्यक्रम में आपको विस्तार पूर्वक निम्नलिखित विषय पढ़ाए जाएंगे-
- इंट्रोडक्शन टू विजुअल कम्युनिकेशन (introduction to visual communication)
- प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ फोटोग्राफी (Principles and practices of photography)
- कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication skills)
- मीडिया कल्चर एंड सोसायटी (Media culture and Society)
- फिल्म स्टडीज (Film studies)
- बेसिक्स ऑफ डिजाइन (Basics of design)
- टेलीविजन प्रोडक्शन (Television production)
- पोस्ट प्रोडक्शन टेक्निक्स (Post production techniques)
- मीडिया रिसर्च मैथड्स (Media research methods)
- इंट्रोडक्शन टू यूनिटी 3डी (Introduction to unity 3D)
- एनिमेशन (Animation)
- आर्ट ऑफ साउंड (Art of sound)
- डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (Development communication)
- विजुअल एनालिसिस टेक्निक्स (Visual analysis techniques)
- मीडिया मैनेजमेंट (Media management)
- प्रोफेशनल फोटोग्राफी (Professional photography)
- डिजिटल कंपोजिटिंग (Digital compositing)
- विजुअल आर्ट (Visual art)
- कलर साइकोलॉजी (Colour psychology)
फीस (fees)
अगर कोई उम्मीदवार विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करना चाहता है तो उसे इस बात की जानकारी होना अनिवार्य है कि वह इस कोर्स में दाखिला लेगा तो उसे कितनी फीस का भुगतान करना होगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए फीस केवल इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि आप प्राइवेट संस्थान से कोर्स को करना चाहते हैं या फिर सरकारी संस्थान से। वैसे आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए आपको 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
वेतन (salary)
विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को किसी भी मीडिया हाउस, फिल्म प्रोडक्शन, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, एडवरटाइजिंग एजेंसी में नौकरी करने के अवसर आराम से मिल जाते हैं जहां पर कैंडिडेट ग्राफिक आर्टिस्ट, डिजिटल फोटोग्राफर, मीडिया मार्केटिंग, डेस्कटॉप पब्लिशर जैसे जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकता है।
इस प्रकार विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद उम्मीदवार 25 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक हर महीने कमा सकता है और कुछ महीने का अनुभव होने के बाद उसकी सैलरी और भी अधिक बढ़ सकती है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद आज लाखों रुपए कमा रहे हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स (Visual Communication Course) कैसे करें? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को जानकारी दी कि आप विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद किस प्रकार से एक सफल कैरियर बना सकते हैं।
इस लेख में हमने आपको बताया कि visual communication course की फीस कितनी है और यह कोर्स जब आप पूरा कर लेंगे तो उसके बाद आपको नौकरी करने पर कितना वेतनमान मिल सकता है। इसके साथ-साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि भारत में कौन से ऐसे संस्थान है जहां से आप 12वीं के बाद विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स कर सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करें।