वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12th के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहेगा। क्योकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, बी.टेक की सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।  

हमारे देश में लाखों युवा का सपना होता है एक अच्छा इंजीनियर बनाने का लेकिन जानकारी के आभाव में असफल हो जाते है।  किसी रेपुटेड इंस्टीटुए से बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स करना बेहद कठिन होता है क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए अत्यधिक मेहनत और लगन की जरुरत पड़ती है।  लेकिन नामुमकिन नहीं है क्योंकि यदि आप ठीक प्रकार से तैयारी करेंगे तो परीक्षा पास कर सकते है।  

इसीलिए आपकी सहायता करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की संपूर्ण जानकारी ताकि आप इस परीक्षा को बहुत आसानी से क्लियर कर सकें।

वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is VITEEE Entrance Exam in Hindi)

वीआईटीईईई का पूरा नाम Vellore Institute of Technology, Engineering Entrance Examination है। यह परीक्षा उन छात्रों द्धारा दी जाती है जो बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई करना चाहते है । इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र एक उत्कृष इंजीनियर बन कर निकलते है। 

यह भी बता दें वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान एक भारत स्थित निजी डीम्ड विश्वविद्यालय है।  इस यूनिवर्सिटी द्धारा अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और एम.टेक जैसे कोर्स करवाए जाते है। इसका परिसर वेल्लोर और चेनई में है और सिस्टर यूनिवर्सिटी अमरावती और भोपाल में है। 

योग्यता (Eligibility)

वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए निम्लिखित योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार है – 

  • उम्मीदवार 10+2 के  मैथ्स, फिजिक्स , केमिस्ट्री जैसे विषय में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। 
  • जो उम्मीदवार अनुसूजित जाति / अनुसूजित जनजाति से संबंध रखते है उसके 10+2 के मैथ्स,फिजिक्स, केमिस्टी और बायोलॉजी जैसे विषय में 50% अंक होने चाहिए। 
  • जो उमीदवार जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश से है।  उसके 10+2 के मैथ्स,फिजिक्स, केमिस्टी और बायोलॉजी जैसे विषय में 50% अंक होने चाहिए। 
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय वाले उम्मीदवार सभी कार्यक्रमों के लिए पात्र हैं।
  • उम्मीदवार का आयु कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए। 

वीआईटीईईई परीक्षा पाट्यक्रम (VITEEE Exam Syllabus)

अगर आप वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे तो आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए।  ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरीके से कर सके क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्हीं पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे। 

Physics

Properties of Matter
Dual Nature of Radiation and Atomic Physics
Law of Motion & Work
Energy and Power
Current Electricity
Optics
Electro-Statics
Current
Electromagnetic Induction and Alternating
Magnetic Effects of Electric Current
Semiconductor Devices and their Applications
Nuclear Physics

Chemistry

Atomic Structure
Isomerism in Organic Compounds
Carboxylic Acids and their Derivatives
Carbonyl Compounds
P-Block elements
D and F-Block Elements
Coordination Chemistry
Solid State Chemistry
Electro-chemistry
Alcohols and Ethers
Organic Nitrogen Compounds and Biomolecules
Thermodynamics
Chemical Equilibrium
Chemical Kinetics

Mathematics

Differential Equations
Vector Algebra
Probability Distributions
Integral Calculus and its Applications
Analytical Geometry of Two Dimensions
Trigonometry and Complex Numbers
Differential Calculus
Discrete Mathematics
Analytical Geometry of Three Dimensions
Matrices and their Applications

Biology

Human Health and Diseases
Taxonomy
Biotechnology and its Applications
Plant Physiology
Human Physiology
Biochemistry
Genetics and Evolution
Reproduction
Cell, and Molecular Biology
Biodiversity
Ecology and Environment

English

English Grammar
Reading Comprehension (Short Passage or Line of Poems)
Grammar

वीआईटीईईई परीक्षा पैटर्न (VITEEE Exam Pattern)

आपको बता दू कि वीआईटीईईई एंट्रेंस परीक्षा में mcq टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट्स होंगे। हम आपको परीक्षा में पूछे जाने प्रश्न का डिटेल्स बता रहे है जो इस प्रकार है – 

  • कुल प्रश्नो की संख्या 125 होंगे। 
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे  30 मिनट्स होंगे। 
  • परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होंगे। 
  • प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक मिलेंगे। 
  • फिजिक्स से 40 अंक का प्रश्न पूछे जायेंगे। 
  • केमिस्ट्री से 40 अंक का प्रश्न पूछे जायेंगे। 
  • मैथ्स से 40 अंक का प्रश्न पूछे जायेंगे। 
  • इंग्लिश से 5 और एप्टीटुड से 10 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

वीआईटीईईई एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए लाखो विधार्थी को एक विश्वसनीय कोचिंग सेण्टर की तलाश होती है।  जहाँ से वह सर्वोत्तम परिशिक्षण, सर्वोच्च अध्यन सामग्री और उच्च सफलता दर प्राप्त कर सके। हम नीचे निम्लिखित सर्वोत्तम कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है – 

  1. Raghunath Learning Centre
  2. Aakash Institutes
  3. Goodwil Gate2IIT
  4. GATE Aerospace Academy
  5. Vani Institute
  6. GATE Forum
  7. DIPS Academy
  8. Engineering Career Tutorial
  9. Sai Medha Institute
  10. Career Avenues
  11. Alfa Square Academy
  12. Vibrant Academy
  13. Allen Career Institute
  14. Narayana
  15. Vidya Mandir Classes
  16. IITians PACE 
  17. Super 30
  18. Bansal Classes

वीआईटीईईई एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for VITEEE Entrance Exam)

वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ किताबों का नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • Concepts  of Physics by H. C. Verma
  • Understanding  Physics ( 5 Books) by D.C. Pandey
  • Practice  Book Physics  for JEE Main  & Advanced by D.C Pandey
  • Wiley’s  Halliday /  Resnick / Walker  Physics for JEE (Main and Advanced) by Halliday,  Resnick, & Walker
  • Problems  in General  Physics by I.  E. Irodov
  • Cengage  Maths (Set Of 5 Books) by G   TIWANI
  • Comprehensive  Mathematics for  JEE Advanced by Tata  McGraw  Hill publications
  • Problems  Plus in IIT  Mathematics by A  Das  Gupta
  • Arihant  Problem Book in Mathematics for IIT JEE by S .K. Goyal
  • Chemistry   NCERT Textbook by NCERT
  • Problems  in Physical  Chemistry for  JEE (Main and Advanced) by Narendra  Awasthi
  • Organic   Chemistry by Morrison & Boyd
  • Concise  Inorganic  Chemistry by J.  D. Lee

वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for VITEEE Entrance Exam Preparation)

दोस्तों अगर आप वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको एक उचित समय सरणी और दिशानिर्देश का पालन करना महत्वपूर्ण होता है। यहाँ हम कुछ अच्छे टिप्स बता रहे है जो वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी एवं अंक प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। 

  • सबसे पहले वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से जान लें। 
  • प्रतिदिन सभी विषय में टाइम दें। जिस विषय में कमजोर है उस विषय में अधिक टाइम दें। 
  • वीआईटीईईई एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए कन्सिस्टेन्सी बहुत जरुरी है। 
  • पिछले साल के वीआईटीईईई एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्न पत्रों को सोल्व करें। 
  • वीआईटीईईई एंट्रेंस परीक्षा मॉक टेस्ट को सोल्व करें। 
  • अपने दोस्त के साथ मिलकर डाउट एंड प्रॉब्लम को सोल्व करें। 
  • अपने शिक्षक के साथ मिलकर डाउट और प्रोब्लेम्स को सॉल्व करें। 
  • अपने शिक्षक के बताएं हुए क़िताबों को पढ़े या फेमस किताबों को ही पढ़े । 
  • या किसी कोचिंग सेण्टर का भी सहायता ले सकते है। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।