नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वॉटरकलर आर्टिस्ट कैसे बनें? बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जिनको पेंटिंग करने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है और इसीलिए वह इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
अगर आप भी एक ऐसे छात्र हैं जिसमें बेहतरीन पेंटिंग करने की कला है तो आप भी निश्चित तौर पर इस फील्ड में अपना शानदार कैरियर बना सकते हैं। यदि आप इसके बारे में सारी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें कि आप किस प्रकार से Watercolour Artist बन सकते हैं।
वॉटरकलर आर्टिस्ट क्या होता है (what is Watercolour Artist in Hindi)
यहां बता दें कि वॉटरकलर आर्टिस्ट एक ऐसा प्रोफेशनल व्यक्ति होता है जो अनेकों प्रकार की पेंटिंग बनाने का काम करता है और इसके लिए वह केवल वॉटर कलर का इस्तेमाल करता है और वह बिल्कुल भी ऑयल बेस्ड कलर्स का उपयोग नहीं करता है।
बता दें कि इस प्रकार से वह अपनी पेंटिंग्स बनाकर आर्ट गैलरीज में बेच देते हैं।लेकिन इस फील्ड में केवल वही कैंडिडेट काम कर सकता है जिसमें विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स बनाने की कला और रचनात्मकता होती है।
Also read: वॉइस ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist) कैसे बनें?
वॉटरकलर आर्टिस्ट बनने के लिए प्रक्रिया क्या है
इसके लिए छात्र को चाहिए कि वह सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा आर्ट साइड से पास करें और उसके बाद कैंडिडेट को अपना ग्रेजुएशन फाइन आर्ट्स जैसे विषय में करना चाहिए जिससे कि वह पेंटिंग करने की कला में पूरी तरह से निपुण हो जाए।
साथ ही आपको यह भी बता दें कि अगर आप किसी श्रेष्ठ कॉलेज से अपना कोर्स करना चाहेंगे तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होगा। इस प्रकार से फाइन आर्ट्स में डिग्री हासिल करने के बाद कैंडिडेट वॉटरकलर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकता है।
योग्यता
- छात्र ने फाइन आर्ट्स जैसे विषय में डिग्री हासिल की हो।
- या फिर कैंडिडेट ने कमर्शियल आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया हो।
- या छात्र ने ड्राइंग एंड पेंटिंग में स्नातक किया हो।
- छात्र को अंग्रेजी भाषा की जानकारी के साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होना बेहद अनिवार्य है।
आयु सीमा
- छात्र की आयु कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए।
- इसके लिए किसी भी प्रकार की अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है इसलिए इस फील्ड में किसी भी उम्र तक एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट काम कर सकता है।
वॉटरकलर आर्टिस्ट बनने के कैरियर संभावनाएं क्या है
जो कैंडिडेट वॉटरकलर आर्टिस्ट बन जाते हैं उनके सामने कैरियर की अनेकों संभावनाएं होती है क्योंकि इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपनी कला के बल पर काफी आगे तक जा सकता है। वैसे देखा जाए तो इस फील्ड में अधिकतर आर्टिस्ट अपना स्वयं का काम करना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अवसर मिलता है तो वह दूसरी जगह पर भी काम करते हैं जैसे कि आर्ट डीलर्स, प्राइवेट गैलरीज, आर्ट इंस्टिट्यूट इत्यादि।
वेतन
जब कोई छात्र वॉटरकलर आर्टिस्ट बन जाता है तो तब उसको जो सैलरी पैकेज मिलता है वह पूरी तरह से उसकी क्रिएटिविटी और कला के ऊपर निर्भर करता है। इस प्रकार से देखा जाए तो उसे शुरुआत में ही हर महीने 25,000 से लेकर 30,000 तक का वेतनमान मिल जाता है। लेकिन अगर कैंडिडेट में कलात्मकता है तो वह इससे भी ज्यादा का वेतन हर महीने हासिल कर सकता है।
वॉटरकलर आर्टिस्ट के कार्य
- 2-D रिप्रेजेंटेशंस क्रिएट करना जो कि पूरी तरह से वॉटर बेस्ड हो।
- आर्ट गैलरीज के लिए अनेकों तरह की पेंटिंग्स बनाना।
- रंगों का मेल करते हुए डिजाइन क्रिएट करना।
- अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की चित्रकारी करना।
- कमर्शियल इस्तेमाल के लिए चित्र बनाना जो कि पूरी तरह से ऑयल फ्री हों।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल वॉटरकलर आर्टिस्ट कैसे बनें? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि वॉटरकलर आर्टिस्ट क्या होता है और उसके बनने के लिए किसी कैंडिडेट में कितनी योग्यता की जरूरत होती है एवं इसके साथ-साथ हमने आपको वॉटरकलर आर्टिस्ट बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
साथ ही साथ इस पोस्ट में हमने आपको यह भी जानकारी दी कि अगर कोई छात्र इस फील्ड में काम करता है तो उसे हर महीने कितने रुपए तक का वेतन मिल सकता है एवं उसे अपने पद पर रहते हुए कौन-कौन से कार्य करने होते हैं। वैसे अगर किसी कैंडिडेट में कौशलता के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी है तो वह वॉटरकलर आर्टिस्ट बनकर काफी शानदार कैरियर बना सकता है।
अंत में हमारी आपसे यह रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद Watercolour Artist बनना चाहते हैं।