दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जैट परीक्षा क्या है | XAT Exam की तैयारी कैसे करें। अगर आप भी बिजनेस की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आपने अभी-अभी ग्रेजुएशन पूरा किया है या फिर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है तो यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि हम देश की एक बहुत ही लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देने वाले हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप जैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और इस परीक्षा से जुड़ी हुई सभी महत्त्वपूर्ण बातें हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। अगर आपका सपना एमबीए करने का है और वह भी भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज से तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।
जैट परीक्षा क्या है? (What is XAT Exam in Hindi)
जैट परीक्षा का पूरा नाम जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (Xavier Aptitude Test-XAT) है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और देश भर में काफी प्रसिद्ध भी है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में वह कैंडिडेट भाग लेते हैं जो मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि यह परीक्षा हर साल एक्सएलआरआई (XLRI) जमशेदपुर के द्वारा आयोजित करवाई जाती है और जो उम्मीदवार इसमें सफल हो जाते हैं उन्हें मैनेजमेंट के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश दे दिया जाता है। यह परीक्षा ऑनलाइन कंडक्ट करवाई जाती है और यह एक कठिन परीक्षा है जिसको पास करना आसान नहीं है। साथ ही यह भी बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उन्हें देश के 60 बिजनेस मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश मिल जाता है।
जैट परीक्षा के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (XAT Exam Eligibility)
जैट परीक्षा के लिए उम्मीदवार के अंदर निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास हो।
- जो उम्मीदवार अपनी ग्रेजुएशन के आखिरी साल में है वह भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
जैट कॉलेज की सूची (XAT Colleges List)
निम्नलिखित हम आपको उन कॉलेजों के नाम बता रहे हैं जहां पर आप जैट परीक्षा को क्रैक करने के बाद एडमिशन पा सकते हैं। उन कॉलेजों के नाम इस प्रकार से हैं-
- एक्सएलआरआई जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI Xavier School of Management, Jamshedpur)
- एसपीजेआईएमआर-एसपी जैन मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई (SPJIMR-S.P Jain Management and Research , Mumbai)
- ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई (Great Lakes Institute of Management, Chennai)
- एक्सआईएमबी-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुबनेश्वर (XIMB- Xavier Institute of Management Bhubaneswar)
- आईएमटी गाजियाबाद- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद (IMT Ghaziabad- Institute of Management Technology Ghaziabad)
- स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बीएमएल मुंजल यूनिवर्सिटी (School of Management, BML Munjal University)
- एलियंस स्कूल ऑफ बिजनेस, एलियंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर (Alliance School of Business, Alliance University, Bangalore)
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (Amity University, Noida)
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा (Birla institute of Management Technology Greater Noida)
जैट परीक्षा पाट्यक्रम (XAT Exam Syllabus)
जैट परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है जैसे- क्वानटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, डिसीजन मेकिंग, वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी और जनरल नॉलेज। इसलिए आपको भी इस परीक्षा की तैयारी बहुत ध्यान पूर्वक और प्रत्येक भाग को पूरा समय देकर करनी होगी।
आपको ठीक प्रकार से जानकारी दे दें इसके लिए हम आपको निम्नलिखित जैट परीक्षा का सिलेबस बता रहे हैं-
क्वानटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रिटेशन
- ज्योमेट्री (Geometry)
- प्रोबेबिलिटी (Probability)
- प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and Loss)
- क्वाड्रेटिक इक्वेशंस (Quadratic Equations)
- लॉग्र्रिदम (Logarithm)
- स्टैटिसटिक्स (Statistics)
- ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry)
- अर्थमैटिक (Arithmetic)
- डायरेक्शन सेंस एंड टाइम (Direction Sense and Time)
- डाटा इंटरप्रिटेशन -टेबल कॉन्बिनेशन (Data Interpretation- Table Combination)
- मैनश्योरेशन 2D एंड 3D (Mensuration- 2D and 3D)
- अलजेब्रा फंक्शंस (Algebra Functions)
- स्पीड एंड डिस्टेंस (Speed and Distance)
- लिनियर इक्वेशंस (Linear Equations)
- सुर्डस एंड इंडाइसेज (Surds and Indices)
- टेबल (Table)
- ग्राफ्स (Graphs)
- हाइट एंड डिस्टेंस (Height and Distance)
- क्लॉक (Clock)
वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी
- ग्रामर (Grammar)
- कंटेक्सुअल मीनिंग ऑफ वर्ड्स (Grammarual Meaning of Words)
- पैरा कंप्लीशन एंड पैरा जंबल (Para Completion and para Jumble)
- एरर करेक्शन (Error Correction)
- वोकैबलरी (सिनोनिम्स एंड एंटीनीम्स (Vocabulary (Synonyms and Antonyms)
- क्रिटिकल रीजनिंग (Critical Reasoning)
- आर्गुमेंट्स (Arguments)
- कल्चर (Culture)
- इकोनामी (Economy)
- सायकोलॉजी एंड सोशल इश्यूज (Psychology and Social Issues)
- लिटरेचर एंड फिक्शन (Literature and Fiction)
- साइंस (Science)
- नरेशन ऑफ इंसिडेंट्स (Narration of Incidents)
डिसीजन मेकिंग
- अर्थमैटिक (Arithmetic)
- सिचुएशनल (Situational)
- डाटा अरेंजमेंट्स टेस्ट (Data Arrangements Test)
- कंडीशन एंड ग्रुपिंग टेस्ट (Condition and Grouping Test)
- डिसीजन मेकिंग इन सिचुएशन (Decision Making in Situation)
- एनालिटिकल रीजनिंग (Analytical Reasoning)
जनरल नॉलेज
- पॉलिटिक्स (Politics)
- हिस्ट्री (History)
- स्पोर्ट्स (Sports)
- बिजनेस (Business)
- इंटरनेशनल रिलेशंस (International Relations)
- नेशन एंड स्टेट्स (Nation and States)
- लिटरेचर (Literature)
- अवॉर्ड एंड रिकॉग्निशन्स (Award and Recognitions)
- इकोनॉमिक्स (Economics)
- सोसाइटी (Society)
- मर्जर एंड एक्विजिशन (Merger and Acquisition)
जैट परीक्षा पैटर्न (XAT Exam Pattern)
जैट परीक्षा में अगर आप सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप इस परीक्षा का पैटर्न के बारे में सभी आवश्यक जानकारी हासिल करें। जब आपको परीक्षा का पैटर्न ठीक प्रकार से पता होगा तो आप अपनी परीक्षा की तैयारी ठीक तरह से कर सकेंगे।
यहां आपको बता दें कि यह परीक्षा कठिन परीक्षा है और इसमें पास होने के लिए आपको काफी मेहनत की जरूरत पड़ सकती है। इस परीक्षा में उम्मीदवार से क्वानटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, डिसीजन मेकिंग, वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी और जनरल नॉलेज जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है और इसमें उम्मीदवार को 100 प्रश्नों को हल करना होता है। जान लीजिए कि सभी प्रश्न हल करने के लिए कैंडिडेट को 3 घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में हर सही प्रश्न के उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाता है और अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का जवाब देता है तो उसके लिए 0.25 अंक कटने का प्रावधान है। साथ ही यह भी बता दें कि अगर कोई छात्र लगातार 8 प्रश्नों के उत्तर नहीं देता है तो उसके लिए 0.05 अंक काट लिए जाते हैं।
जैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम
जैट परीक्षा मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। अगर आप इस परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्वयं मेहनत करने के साथ-साथ किसी अच्छे कोचिंग की जरूरत भी पड़ेगी।
भारत में जैट परीक्षा के लिए बहुत सारे कोचिंग खुले हुए हैं लेकिन जब भी आप कोई कोचिंग ज्वाइन करें तो सबसे पहले यह बता लगा लें कि वह कोचिंग वास्तव में अच्छा है या नहीं। अकसर छात्र सही जानकारी नहीं होने के कारण गलत कोचिंग सेंटर का चुनाव कर लेते हैं जिसके कारण वह अपनी परीक्षा में असफल हो जाते हैं। इसलिए आप ऐसी कोई गलती ना करें और बहुत सोच समझकर जैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर चुनें।
निम्नलिखित आपको हम कुछ ऐसे कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे हैं जहां से आप उत्कृष्ट कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं-
- अल्केमिस्ट कोचिंग सेंटर दिल्ली (Alchemist Coaching Centre, Delhi
- एमबीए गुरु न्यू दिल्ली (MBA Guru, New Delhi)
- टीआईएमई कोचिंग सेंटर, चेन्नई (T.I.M.E Coaching Centre , Chennai)
- ड्रीम चेज़र इंस्टिट्यूट तमिल नाडु (Dream Chaser Institute, Tamil Nadu)
- प्राइम ट्यूटर हैदराबाद (Prime Tutor, Hyderabad)
- एरूडाइट कोचिंग सेंटर, कोलकाता (Erudite Coaching Centre, Kolkata)
- चाणक्य करियर अकैडमी जमशेदपुर, (Chanakya Career Academy, Jamshedpur)
- आईएमएसमल्लेश्वरम बेंगलोर (IMS Malleshwaram, Bangalore)
- मेंटर्स अकैडमी चंडीगढ़ (Mentors Academy Chandigarh)
- एजुकॉर्प चंडीगढ़ (Educorp, Chandigarh)
- द प्रयास इंडिया, मुंबई (The Prayas India, Mumbai)
जैट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books & Study Materials for XAT Exam)
जैट परीक्षा की तैयारी के लिए आपको कुछ अनिवार्य किताबें भी खरीदनी होंगी जो कि आपके एग्जाम की तैयारी में काफी अधिक उपयोगी साबित होंगी। लेकिन हम आपको यहां पर यही सुझाव देंगे कि जिस समय आप किताबें खरीदें तो उस समय इस बात को अपने ध्यान में रखें कि आपको केवल वही किताबें खरीदनी है जिनके द्वारा अधिकतर उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं। किताबों का चुनाव हमेशा बहुत सोच समझ कर करें।
निम्नलिखित हम आपको जैट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं। –
- वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉर्मन लुईस (Word Power Made Easy by Norman Lewis)
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय डॉ आर एस अग्रवाल एंड विकास अग्रवाल (Objective General English by Dr RS Aggarwal and Vikas Agarwal)
- हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर बाय रेन एंड मार्टिन (High School English Grammar by Wren and Martin)
- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग बाय गौतमपुरी (Data Interpretation and Logical Reasoning by Gautam Puri)
- जबिंग द जैट (विद सॉल्वड पेपर्स) बाय आरके झा (Jubbing The XAT (with solved papers) by RK Jha)
- एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग बाय अरिहंत पब्लिकेशंस (Analytical and logical Reasoning by Arihant Publications)
- टारगेट जैट 2020 (पास्ट पेपर्स एंड मॉक टेस्ट्स) बाय दिशा पब्लिकेशंस (Target XAT 2020 (past papers and mock tests) by Disha Publications)
जैट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जैट परीक्षा एक बहुत कठिन परीक्षा है और इसके लिए आपको काफी अधिक मेहनत करनी होगी। इस परीक्षा में वही छात्र सफलता प्राप्त करते हैं जो ठीक प्रकार से परीक्षा की तैयारी करते हैं।
यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप जैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं क्योंकि यह टिप्स सभी एक्सपर्ट फॉलो करने के लिए कहते हैं। वह टिप्स निम्नलिखित हैं-
- किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले अनिवार्य होता है उस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस की जानकारी हासिल करना।
- इस परीक्षा में पास होने के लिए आप हर विषय को एक समान टाइम दें लेकिन यदि आप किसी एक विषय में थोड़े कमजोर है तो उस विषय के लिए आप अधिक समय रख सकते हैं।
- जिन घंटों में आपको पढ़ाई करनी है उनको अलग-अलग भागों में बांट दें और प्रत्येक भाग में अलग-अलग पढ़ाई करें।
- अपनी जनरल नॉलेज को बढ़ाने के लिए भी आपको काफी मेहनत करनी होगी। इसके लिए सबसे उत्तम तरीका यही है कि आप हर दिन अखबार पढ़ें। इसके अलावा विभिन्न पत्रिकाएं जो करंट अफेयर्स पर होती हैं उन्हें पढ़ें।
- आपकी अगर अंग्रेजी कमजोर है तो उसके लिए भी आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसके लिए आप हर दिन इंग्लिश का न्यूज़पेपर पढ़ें, न्यूज़ चैनल देखें और अंग्रेजी की व्याकरण की भी हर रोज प्रैक्टिस करें।
- किसी भी विषय के प्रश्नों को आप केवल उसी समय हल कर सकते हैं जब आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होगी इसलिए प्रत्येक विषय का अध्ययन बहुत ध्यान पूर्वक करें।
- जैट परीक्षा क्योंकि एक कठिन परीक्षा है इसलिए आप इसकी तैयारी के लिए किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला ले लेंगे तो वह ज्यादा उचित रहेगा।
- जितना हो सके मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें।
- यह टारगेट बनाएं कि आप कम समय में प्रश्नों को हल करें। इस प्रकार से आपकी प्रश्न हल करने की स्पीड में तेजी आ जाएगी जो की परीक्षा के समय आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि जैट परीक्षा क्या है | XAT Exam की तैयारी कैसे करें। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जैट परीक्षा के बारे में यह भी बताया कि आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए कौन-कौन से कोचिंग सेंटर्स की सहायता ले सकते हैं।
इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि आप किस प्रकार अपनी जैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जानकारी देते समय हमने आपको यह भी बताया कि भारत में विभिन्न मैनेजमेंट संस्थान कौन-कौन से हैं जहां पर आप XAT Exam की परीक्षा को पास करने के बाद प्रवेश पा सकते हैं इस परीक्षा से जुड़ी हुई सभी जानकारी हमने इस पोस्ट में दे दी है और हमें पूरी आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक सिद्ध होगा।
अगर आपके मन में इस परीक्षा में जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की कोई दुविधा या कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही हमारा आपसे यह निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
Mujhe pta nhi hai ki mat exam