आज के युवा आर्मी, पुलिस जैसी फील्ड में नौकरी करना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि यह एक सम्मानजनक पद होता है क्योंकि देश की सुरक्षा और समाज के लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन पर होती है। सीआईएसएफ में महिला-पुरुष दोनों ही नौकरी कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि कोई भी आवेदक बहुत अधिक पढ़ा लिखा हो। मात्र दसवीं कक्षा पास करने के बाद भी आप सीआईएसएफ को ज्वाइन कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीआईएसएफ से संबंधित सारी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि किस प्रकार आप इस फील्ड में जाने की तैयारी कर सकते हैं। इसलिए हमारी आप से विनती है कि इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना।
सीआईएसएफ क्या होता है? (What is CISF in Hindi)
सीआईएसएफ को इंग्लिश में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स कहते हैं जबकि हिंदी में इसका नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी उद्योगों को सुरक्षा देना होता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआईएसएफ गृह मंत्रालय से जुड़ा होता है यानि यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। सीआईएसएफ में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं जैसे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, डायरेक्टर जनरल इत्यादि।
सीआईएसएफ का मुख्य कार्य बड़े उद्योगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ समुद्री तट, बंदरगाहों, हवाई अड्डों व परमाणु के अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी गोपनीय कार्य को सुरक्षा देना होता है। जानकारी के लिए बता दें कि वीआईपी नागरिक सुरक्षा, दिल्ली मेट्रो, ट्रेनों, स्टेशनो, आपदा प्रबंधन, ऐतिहासिक धरोहर आदि की सुरक्षा भी इनके ही अंतर्गत आती है।
सीआईएसएफ ज्वाइन कैसे करें (How to Join CISF in Hindi)
सीआईएसएफ ज्वाइन करने के लिए आप को निम्नलिखित चरणों में से होकर गुजरना होगा
- अगर आप सीआईएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के चयन परीक्षणों से गुजारना पड़ेगा। यदि आप किसी एक ही चरण में फेल हो गए तो आप भर्ती नहीं हो सकेंगे।
- यहां जानकारी के लिए बता दें कि फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (physical efficiency Test), सीएसटी(CST), ट्रेड टेस्ट (Trade Test), लिखित परीक्षा (Written exam) और मेडिकल परीक्षा (Medical Test) के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया होती है।
- सभी उम्मीदवारों को सभी चरणों में पास होना अनिवार्य होता है।
- जानकारी दे दें कि फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होता है जिसके कोई अंक नहीं होते।
- उम्मीदवारों को उनकी आयु, योग्यता, अनुभव, सीना और कद के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
- जब उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और शारीरिक मापदंड में पास हो जाते हैं तो फिर उनको अपने ट्रेड से संबंधित कार्य में कुशलता दिखानी होती है।
- वे सभी उम्मीदवार जो ऊपर लिखी सभी परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो उनको फिर लिखित परीक्षा देनी होती है जो कि 100 अंकों की होती है।
- इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाता है जिसमें कैंडिडेट की फिटनेस की जांच की जाती है। यह एक विस्तृत परीक्षा होती है।
सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? (Eligibility Criteria)
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।
- कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना चाहिए।
आयु सीमा
- सभी सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल तक होनी चाहिए।
- एससी और एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
- ओबीसी कैंडीडेट्स को 3 साल आयु सीमा में छूट दी गई है।
सीआईएसएफ में भर्ती के लिए शारीरिक आवश्यकताएँ
यदि कोई उम्मीदवार सीआईएसएफ बनना चाहता है तो उसके लिए उसकी शारीरिक आवश्यकताएं निम्नलिखित होनी चाहिए-
पुरुष
- पुरुष की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पुरुष की छाती का आकार बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और 85 सेंटीमीटर फुलाकर होना चाहिए।
- दोनों आंखों के लिए मिनिमम दृष्टि 6/6 और 6/9 होना अनिवार्य है।
- पुरुष कैंडिडेट को 3 बार में 12 फिट लंबी कूद लगानी होती है।
- ऊंची कूद के लिए पुरुष अभ्यर्थी को 9 फिट की कूद 3 बार में लगानी होती है।
- पुरुष आवेदक को 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगानी होती है।
महिला
- महिला कैंडिडेट की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- महिला कैंडिडेट के लिए भी दोनों आंखों की चश्मे के बिना मिनिमम दृष्टि 6/6 और 6/9 होना अनिवार्य है।
- महिला कैंडिडेट को 3 बार में 9 फिट की लंबी कूद लगानी होती है।
- महिला अभ्यर्थी को ऊंची कूद 3 बार में 3 फिट लगानी होती है।
- महिला कैंडिडेट को 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगानी होती है।
सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए परीक्षाएँ
सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए विभिन्न प्रकार की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जो कोई भी अभ्यर्थी इन चयन प्रक्रिया को पास कर लेता है वही सीआईएसएफ में नौकरी पाने के लिए योग्य होता है। इस में भर्ती होने के लिए परीक्षा का विवरण इस प्रकार से है –
पीएसटी एंड पीईटी- फिजिकल टेस्ट (PST and PET-Physical Test)
सीआईएसएफ की चयन प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उनके शरीर की लंबाई, सीना, लंबी कूद, दौड़ इत्यादि में वह कितने दक्ष हैं।
शरीर की लंबाई
- जिन अभ्यर्थियों की शरीर की ऊंचाई कम होती है उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। शरीर की ऊंचाई सभी पुरुष कैंडिडेट की 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिला कैंडिडेट की शरीर की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
कैंडिडेट का सीना
- कैंडिडेट के सीने का माप दो तरह से लिया जाता है एक तो सीना फुला कर और एक सामान्य तौर पर। इसलिए पुरुष कैंडिडेट का सीना फुला कर माप 85 सेंटीमीटर होना चाहिए और सीना बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर होना चाहिए।
दौड़ परीक्षा
- इस परीक्षा में अभ्यर्थी को एक निर्धारित समय दिया जाता है जिसमें उसको दौड़ना होता है। बता दें कि पुरुष अभ्यर्थी को 16 सेकेंड के अंदर 100 मीटर की दूरी तक दौड़ना होता है जबकि महिला कैंडिडेट को 18 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तक दौड़ना होता है।
लंबी कूद परीक्षा
- इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी की कूदने की क्षमता को जांचा जाता है। लंबी कूद में पुरुष कैंडिडेट को 3 बार में 9 फीट लंबी कूद लगानी होती है। इसी तरह महिला कैंडिडेट को 3 बार में 3 फीट लंबी कूद की परीक्षा को पास करना होता है।
लिखित परीक्षा (written test)
सीआईएसएफ की लिखित परीक्षा में कैंडिडेट से जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, प्रोफेशनल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, मेंटल एबिलिटी और जनरल हिंदी, इंग्लिश के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार यदि इस परीक्षा में पास होना चाहता है तो उसे इन सभी विषयों के ऊपर ठीक तरह से पढ़ाई करनी होगी।
ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
सीआईएसएफ ट्रेड टेस्ट में अभ्यर्थियों को अपना कौशल दिखाना होता है। सभी कैंडिडेट को यह साबित करना होता है कि जिस ट्रेड में वह भर्ती होना चाहते हैं उसके लिए वह उपयुक्त हैं या नहीं।
मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
सीआईएसएफ अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट एक या फिर एक से अधिक डॉक्टर के द्वारा करवाया जाता है। इस मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर अभ्यर्थियों के शरीर के सभी अंगों के अंदर और बाहरी भागो की जांच करते हैं। इस तरह उन भागों की बनावट देखते हैं। मेडिकल टेस्ट में घुटने, हड्डियों की चोट, अंगूठो में हेलिक्स, जोड़ों में किसी प्रकार का कोई रोग इत्यादि की जांच करते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी का शारीरिक और मानसिक रूप का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। अभ्यर्थियों के आंखों के कलर और उनकी दृष्टि इत्यादि को भी भली-भांति जांचते हैं।
सीआईएसएफ की तैयारी के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री
- यूपीएससी सेंटर पुलिस फोर्स बाय असिस्टेंट कमांडेंट (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी)
Centre police forces by assistant commandent (BSF, CRPF,ITBP, CISF, SSB)
- सीआईएसएफ कांस्टेबल (फायर) एग्जाम गाइड बाय आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड (CISF constable (Fire) exam guide by RPH editorial board)
- सीआईएसएफ एएसआई (स्टेनो) हेड कांस्टेबल बाय आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड (CISF ASI (Steno) head constable by rph editorial board)
- ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन-वर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (A modern approach to verbal and non-verbal reasoning by RS Aggarwal)
सीआईएसएफ परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम
- राष्ट्र डिफेंस एकेडमी, जयपुर (Rashtra Defence Academy, Jaipur)
- राजस्थान डिफेंस एकेडमी एंड कॉलेज, जयपुर (Rajasthan Defence Academy and College, Jaipur)
- द अल्टीमेट क्लासेज एजुकेशन सर्विसेज, दिल्ली (The Ultimate Classes Education Services, Delhi)
- कॉन्सेप्ट अकैडमी दिल्ली (Koncept Academy Delhi)
- परफेक्ट अकैडमी गाजियाबाद (Perfect Academy Ghaziabad)
- सक्सेस फोरम मुंबई (Success Forum, Mumbai)
- ग्रोथ कोचिंग क्लासेस पुणे (Growth coaching classes Pune)
- वेरियर्स डिफेंस अकैडमी लखनऊ (Warriors Defence Academy Lucknow)
वेतन
वे सभी कैंडिडेट जो सफलतापूर्वक सीआईएसएफ की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं उनको शुरू में 5200 -20,200 का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा उनका ग्रेड पे 2800 होता है। साथ ही सरकार उन्हें महंगाई भत्ता और अन्य दूसरे भत्ते भी देती है।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल सी आई एस एफ क्या होता है और सीआईएसएफ कैसे ज्वाइन कर सकते हैं अवश्य पसंद आया होगा और इसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी जो आपको सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए जानना आवश्यक है। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही हमारा आपसे निवेदन है कि अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।