एआईईईडी परीक्षा (AIEED Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एआईईईडी परीक्षा क्या है और AIEED Exam की तैयारी कैसे करे। अगर आपका सपना एक अच्छा डिजाइनर बनने का है तो आपको इस प्रवेश परीक्षा से गुजरे बिना किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन नहीं मिल सकेगा। यह परीक्षा हर साल डिजाइनिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ली जाती है।

अगर आपका दिमाग काफी रचनात्मक है और आपके डिजाइनिंग स्किल्स बहुत अच्छे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन कैरियर होगा जिसमें आप अत्यधिक सफलता हासिल करेंगे। ‌ परंतु इसके लिए पहले आपको एआईईईडी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करनी होगी। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एआईईईडी परीक्षा की सारी जानकारी देंगे ताकि आप इसमें सफल होकर एक अच्छे डिजाइनर बन सकें। अकसर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो केवल इसी वजह से असफल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें कोई सही गाइडेंस करने वाला नहीं होता। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एआईईईडी परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िएगा। 

एआईईईडी परीक्षा क्या है? (What is AIEED Exam in Hindi)

एआईईईडी का पूरा नाम ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (All India Entrance Examination for Design-AIEED) है। यह एक एंट्रेंस परीक्षा है जिसे आर्क कॉलेज आफ डिजाइन एंड बिजनेस हर साल विभिन्न डिजाइन के कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित करवाता है। इस परीक्षा में वह सभी उम्मीदवार भाग लेते हैं जो डिजाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं।

एआईईईडी परीक्षा के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक कला के साथ-साथ उनकी किसी भी समस्या को सुलझाने की क्षमता को पंखा जाता है। ‌इस प्रवेश परीक्षा को जो उम्मीदवार पास कर लेते हैं उनको फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन इत्यादि में 4 वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल जाता है। 

एआईईईडी परीक्षा के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (AIEED Exam Eligibility)

  • उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो जैसे सीबीएसई, एनआईओएस, यूजीसी, आईबी, राज्य बोर्ड। 
  • कक्षा 10+1 के छात्र भी एआईईईडी परीक्षा में बैठ सकते हैं और जब वह 12वीं कक्षा पास कर लेंगे तो उन्हें डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा। 
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 16 साल होनी चाहिए। 

एआईईईडी कॉलेजेस की सूची (AIEED College List)

  • आर्क कॉलेज आफ डिजाइन एंड बिजनेस, राजस्थान (ARCH college of design and business, Rajasthan)
  • एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, हरियाणा (Apeejay Stya University, Haryana) 
  • आरके यूनिवर्सिटी गुजरात (RK university Gujarat)
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (Banaras Hindu University Uttar Pradesh)
  • हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी वेस्ट बंगाल (Heritage institute of technology West Bengal)
  • पर्ल अकैडमी दिल्ली, मुंबई, जयपुर, नोएडा (Pearl Academy Delhi, Mumbai, Jaipur Noida)
  • सृष्टि स्कूल ऑफ़ आर्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू (Srishti school of art  design and technology,  Bengaluru) 
  • स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे (School of Fashion technology, Pune)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, दिल्ली (Indian institute of art and design, Delhi)
  • यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, अहमदाबाद (United world institute of Design, Ahmedabad) 
  • स्कूल ऑफ डिजाइन स्टडीज, देहरादून (School of Design studies, Dehradun)

परीक्षा पाट्यक्रम (Exam Syllabus)

एआईईईडी परीक्षा के तहत उम्मीदवार से विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं और उनकी बेसिक जानकारी और एडवांस जानकारी को आंका जाता है। इसलिए जो उम्मीदवार एआईईईडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें निम्नलिखित विषयों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए- 

  • अवेयरनेस ऑफ डिजाइन (Awareness of design)
  • जनरल अवेयरनेस (General awareness)
  • कंप्रीहेंशन (Comprehension)
  • रीजनिंग साइकोलॉजिकल एनालाइजिंग   (Reasoning psychological analysis)
  • विजुअल एबिलिटी (Visual ability)
  • लैटरल थिंकिंग (Lateral thinking)
  • स्किल सेटिंग (Skill setting)

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

एआईईईडी परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जो उम्मीदवार को 3 चरणों में देनी होती है। जो उम्मीदवार इन तीनों चरणों में पास हो जाते हैं उनको भारत के टॉप कॉलेज एवं संस्थान में डिजाइन की पढ़ाई के लिए प्रवेश दे दिया जाता है। इसलिए आपको तीनों परीक्षाओं का पैटर्न जानना बहुत जरूरी है। निम्न हम परीक्षा के तीनों चरणों की जानकारी दे रहे हैं-

जनरल एबिलिटी टेस्ट General Ability Test-GAT) 

यह परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें उम्मीदवार को 2 घंटे की अवधि में 60 प्रश्न हल करने होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 100 अंको की होती है। इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट से डिजाइन सेंसिबिलिटी,  लॉजिकल रीजनिंग, संसार के मुद्दों पर जागरूकता, आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। 

क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (Creative Ability Test-CAT)

यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड पर होती है और इस परीक्षा के अंदर उम्मीदवार को 3 घंटे के अंदर 50 प्रश्न हल करने होते हैं। यह परीक्षा 200 अंकों की होती है और इसमें कैंडिडेट से डिजाइन थिंकिंग, लैटरल थिंकिंग , अवेयरनेस ऑफ डिजाइन, क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। 

वीडियो पोर्टफोलियो एंड पर्सनल इंटरेक्शन (video portfolio and personal interaction) 

इस परीक्षा में उम्मीदवार से कंपोजिशन, फोकस एंड क्लेरिटी, डेप्थ ऑफ थिंकिंग,  जनरल आर्टिकुलेशन स्किल्स,  रेंज ऑफ वर्क इन जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे। इस परीक्षा की अवधि 30 मिनट की होगी और इसके लिए कुल अंक 200 रखे गए हैं। 

दिल्ली में एआईईईडी परीक्षा कोचिंग सेंटर

  1. VAIDS ICS
  2. Sureshot Academy
  3. Design Shiksha
  4. The Academic Junction
  5. Teachwell Pvt Ltd
  6. TA Coaching Academy
  7. Mesorise World Academy
  8. Achievers Point
  9. Miracle Polytechnic
  10. Teachwell P.S. Institute Pvt Ltd

एआईईईडी परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

  • फर्नीचर एंड इंटीरियर्स ऑफ द 1960 बाय एनी बोनी (Furniture and interiors of the 1960s by Anne Bony)
  • लिविंग स्पेस: 150 डिजाइन आईडियाज फ्रॉम अराउंड द वर्ल्ड बाय फ्रैंको मगनानी (Living space: 150 design ideas from around the world by Franco Magnani)
  • फर्नीचर एंड इंटीरियर्स ऑफ द 1940 बाय एनी बोनी (Furniture and interiors of the 1940s by Anne Bony)
  • न्यू इंटीरियर्स बाय डैनियल गिराल्ट मिरेकल्स (New interiors by Daniel Giralt-Miracles)
  • इंटरनेशनल डिजाइन ईयर बुक बाय अलेसांड्रो मेंडिनी (International design yearbook by Alessandro Mendini)
  • रिपोर्टरी 1950-1980 पिक्चर्स एंड आईडियाज रिगार्डिंग द हिस्ट्री ऑफ इटालियन फर्नीचर बाय गिउलियाना (Repertory 1950-1980 pictures and ideas regarding the history of Italian furniture by Giuliana Gramigana)

एआईईईडी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

एआईईईडी परीक्षा तीन चरणों में होती है जिस वजह से आमतौर पर कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह किस प्रकार से अपनी परीक्षा की तैयारी करें और इसी वजह से बहुत से होनहार उम्मीदवार भी इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते।

इसलिए हम आपको कुछ अनिवार्य टिप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो करके आप 100% एआईईईडी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं वह आवश्यक टिप्स इस प्रकार से हैं-

  • एआईईईडी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको ड्राइंग और स्केचिंग में बहुत ही अच्छा होना होगा। इसके लिए जितनी आप प्रैक्टिस करें उतना कम है। आपको शेडिंग, चारकोल ड्रॉइंग, कलर कॉन्बिनेशन की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 
  • परीक्षा में जितने भी विषय आएंगे उन सब की एक लिस्ट बना लें और यह देखें कि कौन सा विषय आपको सबसे आसान लगता है और कौन सा सबसे मुश्किल। कठिन विषयों को अधिक से अधिक समय दें। 
  • अधिक से अधिक मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें क्योंकि जितना आप इनको सॉल्व करेंगे उतना ही आप परीक्षा में अच्छा कर सकेंगे। 
  • आप ऑनलाइन सैंपल टेस्ट भी दे सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वहां पर सैंपल टेस्ट दे सकते हैं। इससे आपको परीक्षा को समझने में आसानी होगी। 
  • अपना अभ्यास करने के लिए बाजार से किताबें लाकर पढ़ाई करें। 
  • जितना ज्यादा हो सके अपने डिजाइनिंग स्किल्स को भी सुधारने की कोशिश करें। 
  • हर दिन अखबार पढ़े ताकि आपकी जनरल अवेयरनेस बढ़े। इस प्रकार परीक्षा में जो जनरल अवेयरनेस के प्रश्न आएंगे उनको आसानी के साथ हल कर सकते हैं। 
  • एक टाइम लिमिट सेट करके प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें और देखें कि आपने कितनी देर के अंदर इसको हल किया है।
  • पिछले साल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को आप जितना हल करेंगे उतना हैं आपकी परीक्षा हल करने की स्पीड में बढ़ोतरी होगी।
  • खुद को और अपने मस्तिष्क को बिल्कुल पॉजिटिव रखें और जब परीक्षा देने जाएं तो बिल्कुल शांत मन और दिमाग से परीक्षा दें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया एआईईईडी परीक्षा क्या है और इस परीक्षा में आप किस प्रकार सफलता हासिल कर सकते हैं। हमने आपको इसमें यह भी जानकारी दी कि कौन-कौन सी किताबों को पढ़कर आप इस प्रवेश परीक्षा को आसानी के साथ क्लियर कर सकेंगे। साथ हमने आपको एआईईईडी परीक्षा पैटर्न भी बताया और परीक्षा में जिन विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे हमने वह भी आपको सारा बताया है। 

आप एआईईईडी परीक्षा में बिना किसी परेशानी के सफलता प्राप्त करें इसलिए हमने आपको आपकी पढ़ाई करने के लिए कुछ अनिवार्य टिप्स भी दी है जो कि आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेंगी। अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न या कोई अन्य बात है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही हमारा आपसे यह भी निवेदन है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करिएगा। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply