नीट परीक्षा (NEET Exam) की तैयारी कैसे करे

दोस्तों अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और उसमें अपना कैरियर बनाने का सोच रहे हैं तो इसके लिए बता दें कि आपको नीट परीक्षा को पास करना होगा। हर साल मेडिकल एंट्रेंस के लिए नीट परीक्षा को बहुत सारे उम्मीदवार देते हैं लेकिन कामयाब कुछ ही लोग हो पाते हैं।

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कठिन परिश्रम और लगातार पढ़ाई पर फोकस करना होगा। लेकिन अकसर ऐसा होता है कि छात्रों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि वह किस प्रकार से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं जिसकी वजह से जब वह परीक्षा देने जाते हैं तो परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको नीट परीक्षा के बारे में संपूर्ण एवं विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं ताकि आपके मन में इस परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं रहे। तो अगर आप नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ताकि आपको इस परीक्षा से जुड़ी हुई सभी अनिवार्य बातें पता चल जाएं। 

नीट परीक्षा क्या है (What is NEET in Hindi)

नीट परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसको वह छात्र देते हैं जो मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं और एमबीबीएस या बीडीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं। बता दें कि नीट परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) द्वारा पूरे देश में हर साल आयोजित करवाया जाता है।

नीट का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी एंटरेंस टेस्ट (National Eligibility Entrance Test-NEET)  है। अगर आप मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको इस प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा। यहां यह भी जान लीजिए कि यदि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो आपको मेडिकल के किसी भी कोर्स में एडमिशन नहीं मिल सकेगा। 

Also read: जेईई एडवांस परीक्षा क्या है | JEE Advanced Exam की तैयारी कैसे करे

नीट परीक्षा के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (NEET Eligibility)

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी में पास होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए। 

नीट कॉलेजों सूची (NEET colleges list)

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (All India institute of Medical Sciences-AIIMS, Delhi) 
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु  (Christian Medical College, Tamil Nadu)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (Chandigarh University, Chandigarh)
  • आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज, महाराष्ट्र (Armed forces medical college, Maharashtra)
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक (Kasturba Medical College, Karnataka)
  • मौलाना अाजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली (Maulana Azad Medical College, Delhi)
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन  एंड रिसर्च पांडिचेरी (Jawaharlal institute of post graduation medical education and research, Pondicherry)
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु (Madras Medical College, Tamil Nadu)
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश (King George Medical University, Uttar Pradesh)
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पंजाब (Government Medical College, Punjab)

परीक्षा पाट्यक्रम (Exam Syllabus)

नीट परीक्षा के तहत जो प्रश्न पत्र आता है वह कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं का सिलेबस होता है। इसलिए अगर आप नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ें। निम्नलिखित नीट में आने वाले तीनों विषयों के बारे में हम पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं- 

बायोलॉजी (Biology)

  • डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड (Diversity in living world)
  • स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्स (Structural organisational in animals and plants)
  • सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन (Cell structure and function) 
  • प्लांट फिजियोलॉजी (Plant physiology) 
  • ह्यूमन फिजियोलॉजी (Human Physiology)
  • रिप्रोडक्शन (Reproduction)
  • जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन (Genetics and evolution)
  • बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (Biology and human welfare) 
  • बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशंस (Biotechnology and its applications)
  • इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट (Ecology and environment)

फिजिक्स (Physics)

  • फिजिकल वर्ल्ड एंड मेजरमेंट (Physical world and measurement)
  • (काइनमैटिक्स) Kinematics
  • लॉ ऑफ मोशन (Law of motion)
  • वर्क एनर्जी एंड पावर (Work energy and power) 
  • मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी (Motion of system of particles and rigid body)
  • ग्रेविटेशन (Gravitation)
  • प्रॉपर्टीज ऑफ़ बल्क मैटर (Properties of bulk matter)
  • थर्मोडायनेमिक्स (Thermodynamics)
  • बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस एंड काइनेटिक थ्योरी (Behaviour of perfect gas and kinetic theory)
  • ऑस्किलेशंस एंड वेव्स (Oscillations and waves)
  • इलेक्ट्रोस्टेटिक्स (Electrostatics)
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current electricity)
  • मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट एंड मैग्नेटिज्म (Magnetic effects of current and magnetism)
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट्स (Electromagnetic induction and alternating currents)
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स (Electromagnetic waves)
  • ऑप्टिक्स (Optics)
  • डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन (Dual nature of matter and radiation) 
  •  एटम्स एंड न्यूक्लिआई (Atom and nuclei)
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसिस (Electronic devices) 

केमिस्ट्री (Chemistry)

  • सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स आफ केमेस्ट्री (Some basic concepts of chemistry) 
  • स्ट्रक्चर ऑफ एटम (Structure of atom)
  • क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरियडिसिटी इन  प्रॉपर्टीज (Classification of elements and periodicity in properties)
  • केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलेक्युलर स्ट्रक्चर (Chemical bonding and molecular structure) 
  • स्टेट ऑफ मैटर गैसेस एंड लिक्विड्स (State of matter gases and liquids)
  • थर्मोडायनेमिक्स (Thermodynamics)
  • इक्विलिब्रियम (Equilibrium)
  • रेडॉक्स रिएक्शन (Redox reaction)
  • हाइड्रोजन (Hydrogen)
  • S-block एलिमेंट्स (S block elements) 
  • सम पी ब्लॉक एलिमेंट्स (Some P block elements)
  • ई एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स  (D and F block elements)
  • ऑर्गेनिक केमिस्ट्री- सम बेसिक प्रिंसिपल्स एंड टेक्निक्स (Organic chemistry-some basic principles and techniques)
  • हाइड्रोकार्बंस (Hydrocarbons)
  • एनवायरमेंटल केमेस्ट्री (Environmental Chemistry)
  • सॉलिड स्टेट (Solid state)
  • सॉल्यूशन (Solution)
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री (Electrochemistry)
  • केमिकल काइनेटिक (Chemical kinetic) 
  • सरफेस केमिस्ट्री (Surface chemistry)
  • जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स (General principles and processes of isolation of elements)
  • कोआर्डिनेशन कंपाउंड्स (Coordination compounds) 
  • अल्कोहल्स,  फिनोल्स एंड ईथर्स (Alcohols, phenols and ethers)
  • ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन (Organic compounds containing nitrogen) 
  • बायोमोलीक्यूलिस (Biomolecules)
  • पॉलीमर्स (Polymers) 
  • केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ (Chemistry in everyday life) 

Also readगेट परीक्षा क्या है | GATE Exam की तैयारी कैसे करे

परीक्षा पैटर्न (NEET Exam Pattern)

  • नीट परीक्षा एक लिखित परीक्षा है जो पेन और पेपर पर होती है यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाती है। 
  • उम्मीदवार को इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होते हैं जिसके लिए 3 घंटे का समय रखा गया है। 
  • नीट की इस परीक्षा में उम्मीदवारों से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। 
  • हर सही उत्तर के लिए कैंडिडेट को 4 अंक दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काट लिया जाता है। 
  • नीट की परीक्षा 11 भाषाओं में ली जाती है जो है – इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, उड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, आसामी और गुजराती। 

दिल्ली में शीर्ष 14 नीट (NEET)कोचिंग सेंटर

  1. NEETPrep
  2. TARGET IITJEE-PMT CLASSES
  3. BANSAL Learning
  4. Axis Tutorials
  5. Aakash Institute
  6. HARVIN ACADEMY
  7. Amrita Global Education
  8. Vidyamandir Classes (VMC)
  9. Eklavya Education
  10. Narayana Academy Delhi
  11. YVS Coaching Delhi
  12. Margshree Classes Delhi
  13. Takshshila Institute Delhi
  14. Bhargav Tutorials Delhi

Also readमेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Medical Electronics) कैसे करें पूरी जानकारी

नीट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  

  • फोर्टी डेज केमिस्ट्री फॉर नीट बाय सुधांशु ठाकुर (40 days Chemistry for NEET by Sudhanshu Thakur)
  • कनसाइज इनोर्गनिक केमेस्ट्री बाय जेडी ली (Concise inorganic Chemistry by JD Lee)
  • ऑब्जेक्टिव केमेस्ट्री बाय आरके गुप्ता (Objective Chemistry by RK Gupta)
  • ऑर्गेनिक केमिस्ट्री बाय हिमांशु पांडे (Organic Chemistry by Himanshu Pandey)
  • फिजिकल केमेस्ट्री बाय ओपी टंडन (Physical Chemistry by OP Tandon)
  • फोर्टी डेज बायोलॉजी फॉर्मेट बाय एस चक्रवर्ती (40 days biology for NEET by S chakravarti)
  • मेडिकल एंट्रेंस बायोलॉजी बाय ममता एंड  सोलंकी एंड ललिता घोतिक (Medical Entrance biology  by Mamta R. Solanki and Lalita Ghotik)
  • ऑब्जेक्टिव बॉटनी बाय (Objective botany by Ansari)
  • फोर्टी डेज फिजिक्स फॉर नीट बाय एस बी त्रिपाठी (40 days physics for NEET by S.B Tripathi)
  • फंडामेंटल फिजिक्स बाय प्रदीप (Fundamental physics by Pradeep)
  • ऑब्जेक्टिव फिजिक्स बाय प्रोफेसर सत्य प्रकाश आर्य (Objective physics by professor Satya Prakash Arya)
  • ट्रिक्स फॉर नीट बाय सी पी सिंह (Tricks for NEET by CP Singh)

Also readमेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट (Medical Transcriptionist) कैसे बनें?

टिप्स नीट परीक्षा की तैयारी के लिए (NEET Exam Preparation)

नीट परीक्षा एक बहुत ही मुश्किल परीक्षा है जिसको क्रैक करने के लिए आपको परिश्रम करने के साथ-साथ एक रणनीति बनानी होगी ताकि आप परीक्षा में सफलता हासिल कर लें। आमतौर पर उम्मीदवारों को यह समझ में नहीं आता कि वह कहां से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करें और इसी वजह से वह परीक्षा में असफल हो जाते हैं इसलिए हम आपको परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ अनिवार्य टिप्स दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

  • नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझना होगा और उसके बाद आप एक उचित रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई शुरू करें। 
  • लगातार घंटों बैठकर नहीं पढ़ें क्योंकि इससे आपका मस्तिष्क बहुत थक जाएगा जिसके कारण आप ठीक से पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। इसलिए जब भी आप दो-तीन घंटे पढ़ते हुए बिता दे तो फिर कम से कम 1द-20 मिनट का एक ब्रेक अवश्य लें। ऐसा करने से आप खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे और पढ़ाई अच्छे से कर सकेंगे। 
  • सारे टॉपिक्स को अच्छी तरह से देखें और यह पता लगाएं कि कौन सा टॉपिक आप को सबसे अधिक कठिन लगता है। जो कठिन टॉपिक है उसको अत्यधिक समय दें। उसके लिए आप अपने दोस्तों की सहायता भी ले सकते हैं या फिर किसी कोचिंग में जाकर वहां पर मौजूद अनुभवी अध्यापकों की मदद भी ले सकते हैं। 
  • अपने सिलेबस को चेक करने के लिए एक चेक लिस्ट बनाएं और यह देखें कि कोई विषय आपसे छूट तो नहीं गया है। कई बार ऐसा होता है कि कोई टॉपिक ध्यान में नहीं रहता और उसे पढ़ना भूल जाते हैं इसलिए चेक लिस्ट बनाकर एक बार अवश्य चेक कर लें। 
  • अपनी परीक्षा से पहले अपना सारा पाठ्यक्रम एक बार अवश्य दोहराएं ताकि सारा कोर्स आपके ध्यान में रहे और कोई टॉपिक यदि आप भूल गए हैं तो वह आपको फिर से याद हो जाएगा। इसलिए परीक्षा से पहले सारा सिलेबस एक बार रिवीजन कर लेना चाहिए। 
  • नीट परीक्षा के अंदर पिछले साल की परीक्षा के पेपर और मॉडल पेपर अत्यधिक सहायक होते हैं। इसलिए आप जितने ज्यादा से ज्यादा हो सके मॉडल पेपर्स को सॉल्व करें और जो पिछले साल की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र हैं उनको भी हल करें। इससे आपको परीक्षा का पैटर्न भी पता चलेगा और प्रश्न हल करने की आपकी गति में भी सुधार होगा। 
  • नीट की परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट भी काफी महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं इसलिए आप अपना सिलेबस पूरा करने के बाद मॉक टेस्ट अवश्य करें। इसके माध्यम से आपकी परीक्षा को अच्छे से करने की क्षमता बढ़ेगी। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह तो हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको नीट परीक्षा से जुड़ी हुई सारी अनिवार्य जानकारी दी। इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको बताया कि नीट परीक्षा क्या है और किस प्रकार आप नीट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि नीट परीक्षा के लिए कौन-कौन सी किताबें महत्वपूर्ण है जो आपकी परीक्षा को पास करने में सहायता करेंगे। साथ ही हमने आपको भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजेस के बारे में भी बताया जहां पर आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद दाखिला ले सकते हैं। 

आप अपनी परीक्षा में 100% सफल हो जाए इसके लिए हमने आपको कुछ जरूरी पढ़ाई की टिप्स भी दी है और सारा अनिवार्य नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम भी आपके साथ शेयर किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपके लिए आज का यह आर्टिकल अत्यंत हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न या कोई दुविधा है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर अवश्य करें। 

Leave a Reply