गेट परीक्षा (GATE Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गेट परीक्षा क्या है। Gate Exam की तैयारी कैसे करें। अपने आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको गेट एग्जाम से संबंधित सारी जानकारी देंगे जैसे- गेट परीक्षा क्या है,‌ गेट परीक्षा के लिए योग्यता, गेट परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स, गेट परीक्षा पाठ्यक्रम इत्यादि।

यहां आपको बता दें कि अगर आप इस परीक्षा में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी होना अत्यंत अनिवार्य है। इसके साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी हुई तमाम बातों को बताएंगे। 

गेट परीक्षा क्या है? (What is GATE Exam in Hindi)

गेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका पूरा नाम ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering-GATE)  है। इस परीक्षा में जो छात्र पास हो जाते हैं उनको एमटेक और पीएचडी जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल जाता है। यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि गेट परीक्षा भारत के 8 प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

साथ ही यह भी बता दें कि गेट परीक्षा भारत में होने वाली परीक्षाओं में से सबसे अधिक कंपटीशन वाली परीक्षाओं में से एक है जिसको पास करना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं।  

गेट परीक्षा के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (GATE Exam Eligibility)

  • इस प्रवेश परीक्षा में वही कैंडिडेट भाग ले सकते हैं जिन्होंने बीटेक (B.Tech), बी फार्मा (B.Pharma), इंजीनियरिंग (Engineering) , बीई (B.E)  में ग्रेजुएशन किया हो। 
  • या कैंडिडेट ने बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री ले रखी हो।
  • या कैंडिडेट ने साइंस विषय में ग्रेजुएशन किया हो।

गेट कॉलेज की सूची (GATE College List)

वह सभी उम्मीदवार जो गेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उनको भारत के निम्नलिखित श्रेष्ठ संस्थानों में उच्चतर शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा। परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित संस्थानों में प्रवेश मिल जाता है जिनकी जानकारी इस प्रकार से है-

  • आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
  • आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
  • आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
  • आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur)
  • आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
  • आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)
  • आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
  • आईआईटी हैदराबाद (IIIT Hyderabad)
  • अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University)
  • एनआईटी त्रिची (NIT Trichy)
  • आईआईटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT Banaras Hindu University Varanasi)
  • इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई (Institute of chemical technology Mumbai)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी वेस्ट बंगाल (Indian institute of engineering science and technology West Bengal)
  • एनआईटी कर्नाटका (NIT Karnataka)
  • रिलायंस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजस्थान राजस्थान (Birla institute of technology and science, Rajasthan)
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (Amity University Noida)
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी झारखंड (Birla institute of technology Jharkhand)
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली (Netaji Subhash University of technology Delhi)

गेट परीक्षा पाट्यक्रम (GATE Exam Syllabus)

गेट परीक्षा के अंतर्गत 25 विषयों पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है। आऐ जिस भी विषय विषय में परीक्षा देना चाहते हैं उसका सिलेबस आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं। निम्नलिखित हम कुछ अत्यधिक महत्वपूर्ण विषयों का सिलेबस बता रहे हैं-

सिविल इंजीनियरिंग (Civil engineering)

  • इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (Engineering Mathematics)
  • स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग (Structural Engineering)
  • गो टेक्निकल इंजीनियरिंग  (Go Technical Engineering) 

स्टैटिक्स (Statics)

  • कैलकुलस (Calculus)
  • प्रोबेबिलिटी  (Probability) 
  • लिनियर अलजेब्रा (Linear Algebra)
  • स्टोचास्टिक प्रोसेसेस (Stochastic Processes)
  • मल्टीवेरिएट एनालिसिस (Multivariate Analysis)
  • डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट एंड रिग्रेशन एनालिसिस (Design of Experiments and Regression Analysis)

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical engineering)

  • इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (Engineering Mathematics)
  • सिगनल्स एंड सिस्टम्स (Signals and Systems)
  • इलेक्ट्रिकल सर्किट्स (Electrical Circuits)
  • मेजरमेंट्स एंड कंट्रोल सिस्टम्स (Measurements and Control Systems)
  • एनालॉग एंड डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Analog and Digital Electronics)
  • सेंसर्स एंड बायोइंस्ट्रूमेंटेशन (Sensors and Bio Instrumentation)
  • मेजरमेंट एंड कंट्रोल सिस्टम्स (Measurements and Control Systems)
  • बायोमैकेनिक्स (Biomechanics)
  • ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी (Human Anatomy and Physiology)
  • बायोमैटेरियल (Biomaterial)
  • मेडिकल इमेजिंग सिस्टम्स (Medical Imaging Systems)

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering)

  • इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (Engineering Mathematics)
  • नेटवर्क्स (Networks)
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज (Electronic Devices)
  • सिगनल्स एंड सिस्टम्स (Signals and Systems)
  • डिजिटल सर्किट्स (Digital Circuits)
  • एनालॉग सर्किट्स (Analog Circuits) 

केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)

  • प्रोसेस कैलकुलेशंस एंड थर्मोडायनेमिक्स (Process calculations and Thermodynamics)
  • इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (Engineering Mathematics)
  • फ्लूड मशीन एंड मैकेनिकल ऑपरेशंस (Fluid Mechanics and Mechanical Operations)

मैथमेटिक्स (Mathematics)

  • लिनियर अलजेब्रा (Linear Algebra)
  • अलजेब्रा (Algebra)
  • कंपलेक्स एनालिसिस (Complex Analysis)
  • फंक्शनल एनालिसिस (Functional Analysis)
  • रियल एनालिसिस (Real Analysis)
  • न्यूमेरिकल एनालिसिस (Numerical Analysis)

आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग (Architecture and planning)

  • आर्किटेक्चर एंड डिजाइन (Architecture and Design)
  • कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट (Construction and Management)
  • बिल्डिंग मटेरियल्स (Building Materials)
  • एनवायरमेंटल प्लैनिंग एंड डिजाइन (Environmental Planning and Design)
  • बिल्डिंग एंड स्ट्रक्चर (Building and Structure)

गेट परीक्षा पैटर्न (GATE Exam Pattern)

गेट परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जिसमें उम्मीदवारों से 65 प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां बता दें कि यह परीक्षा 100 अंकों की होती है और इसे दो भागों में विभाजित किया गया है। इसके अंतर्गत उम्मीदवार से जनरल एप्टिट्यूड, इंजीनियरिंग, मैथ और कोर इंजीनियरिंग जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको जानकारी दे दें कि इस परीक्षा में एमसीक्यूज और न्यूमेरिकल तरह के प्रश्न उम्मीदवार को हल करने होते हैं।

इस परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्नों के गलत जवाब देने पर अंक भी काटे जाते हैं। बता दें कि बहुविकल्पीय भाग के प्रश्न एक अंक या फिर 2 अंक के होते हैं। अगर कैंडिडेट 1 अंक वाले मल्टीपल चॉइस प्रश्न का गलत जवाब देता है तो उसके लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। इसी तरह जो 2 अंक वाले प्रश्न है उनका यदि कोई उम्मीदवार गलत जवाब देगा तो उसके लिए 2/3 अंक करते हैं। लेकिन न्यूमेरिकल प्रश्न के लिए किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।  

गेट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  

गेट परीक्षा एक नेशनल लेवल की परीक्षा है इसलिए इस परीक्षा के लिए बाजार में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं तो आपको सही किताबों का चुनाव बहुत सावधानी से करना होगा। अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप कुछ चुनिंदा 3-4 किताबों को ही खरीदें क्योंकि यदि आप बहुत ज्यादा किताबें खरीद लेंगे तो आप अत्यधिक कंफ्यूज हो जाएंगे और तैयारी ठीक से नहीं हो पाएगी।

निम्नलिखित हम आपको कुछ गेट परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों के नाम बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं-

  • स्ट्रैंथ आफ मैटेरियल्स बाय एसएस रतन  (Strength of materials by SS Rattan)
  • थ्योरी ऑफ मशीन्स बाय आरएस खुर्मी (Theory of machines by RS khurmi)
  • मैकेनिकल वाइब्रेशन बाय जीके ग्रोवर (Mechanical vibration by GK Grover)
  • फ्लूड मशीन बाय आरके बंसल (Fluid mechanics by RK Bansal)
  • मैटेरियल साइंस बाय यूसी जिंदल (Material science by UC Jindal)
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग बाय ओपी खन्ना (Industrial engineering OP Khanna)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम बाय गैल्विन (Operating system by Galvin)
  • डिजिटल लॉजिक बाय मॉरिस मनो (Digital logic by Morris Mano)
  • ग्राफ थ्योरी बाय नरसिंह देव (Graph theory by Narsingh Dev)
  • गेट 2020: सिविल इंजीनियरिंग चैप्टर वाइज सॉल्व पेपर्स ईयर्स बाय हितेश अग्रवाल (Gate 2020: civil engineering chapterwise solved papers 20 years by Hitesh Aggarwal)
  • इंट्रोडक्शन टू पैट्रोलियम इंजीनियरिंग बाय जॉन आर फ्रांची (Introduction to petroleum engineering by John R Franchi)

गेट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

गेट परीक्षा में सफल होना अत्यंत कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं है अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको सफलता अवश्य मिलेगी। लेकिन मेहनत के साथ-साथ आपको इस परीक्षा की तैयारी बहुत धैर्य, दृढ़ संकल्प और उचित रणनीति के साथ करनी होगी। निम्नलिखित गेट परीक्षा के लिए कुछ टिप्स हम आपको दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आपको परीक्षा का प्रारूप, सिलेबस, परीक्षा का पैटर्न और इसमें जिन विषयों पर आधारित प्रश्न आएंगे उसके बारे में अच्छी जानकारी एकत्रित करनी होगी।
  • जब आपको सारा पाठ्यक्रम समझ में आ जाए और परीक्षा पैटर्न भी आप भली-भांति समझ लें तो इसके बाद आप सभी विषयों की पढ़ाई बहुत अच्छी तरह से करें और पढ़ाई करते समय नोट्स भी बनाते जाएं। यह नोट्स आपके उस समय काम आएंगे जब आप अपने सिलेबस को दोहराएंगे। 
  • यहां यह बात भी अच्छी तरह से समझ लीजिए कि गेट परीक्षा में बहुत सारे पाठ्यक्रम हैं और आपको जिस पाठ्यक्रम का सबसे ज्यादा ज्ञान है उसको ही चुनें। 
  • अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको एक टाइम टेबल भी बनाना होगा। जिस समय आप टाइम टेबल बनाए उस समय आप सभी विषयों के लिए अलग-अलग समय रखें। जो विषय आपको सरल लगते हैं उनको कम समय दें और जो कठिन विषय है उनको अधिक समय आपको देना पड़ेगा। 
  • जब आप सिलेबस सारा पूरा कर लें तो आप स्वयं का मूल्यांकन करें कि आपको कितना सिलेबस समझ में आया है या आप परीक्षा को हल करने की कितनी क्षमता रखते हैं। इसके लिए सबसे उत्तम तरीका है कि आप मॉडल पेपर की मदद लें। मॉडल पेपर आप बाजार से या फिर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करके सॉल्व कर सकते हैं। 
  • मार्केट में बहुत सारी गेट परीक्षा की तैयारी करने के लिए किताबें आपको मिल जाएंगी उनकी मदद अवश्य लें। 
  • किताबों के अलावा आप इंटरनेट की मदद से भी तैयारी कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, कोर्स मैटेरियल, नोट्स इत्यादि। 
  • पिछले साल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को एकत्रित करें और उनको अच्छी तरह से समझें जब समझ आ जाए तो उसको फिर हल करने की कोशिश करें। इस तरह से आपको परीक्षा का कांसेप्ट भी समझ आ जाएगा और आप परीक्षा के लिए स्वयं का प्रैक्टिस टेस्ट भी ले सकते हैं। 
  • अगर आपको किसी विषय में कोई संदेह है तो उसको अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें ऐसा करने से आपकी तैयारी अच्छी तरह से हो सकेगी। ‌
  • जब आपकी परीक्षा में 2 दिन का समय रह जाए तो उसके बाद आप कोई भी नया विषय नहीं पढ़े जितना हो सके इन 2 दिनों में अपने सारे पाठ्यक्रम को अधिक से अधिक बार दोहराएं। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको गेट परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी। इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप गेट परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। साथ ही हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपका पूरा मार्गदर्शन करने की कोशिश की है ताकि आपको एक्जाम पास करने में किसी तरह से कोई दुविधा नहीं हो। 

इस लेख में हमने सभी अनिवार्य बातें बता दी हैं जो कि आपके लिए अत्यंत लाभदायक रहेंगी। लेकिन फिर भी यदि आपके मन में गेट परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। इसके साथ साथ हमारा आपसे निवेदन है कि यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply