दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एंट्रेंस एग्जाम (KEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें । अगर आप 12th के बाद बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स करुणया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी एंड साइंस, कोइम्बटोरे से करना चाहते है, तो इसके लिए आपको की एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करना होगा ।
KEE Entrance Exam में सफलता हासिल करने के बाद आपको यूनिवर्सिटी के बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश दे दिया जाएगा। और पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आप किसी भी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर सकते है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
की एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is KEE Entrance Exam in Hindi)
की एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम – करुणा एंट्रेंस एग्जाम है। जो कि अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम – इंजीनियरिंग, कृषि, जैव विज्ञान, अपराध विज्ञान, प्रबंधन, मीडिया, डिजाइन, नर्सिंग, स्वास्थ्य सुरक्षा, डेटा विज्ञान, फोरेंसिक विज्ञान, वाणिज्य, नैनो विज्ञान, ऑप्टोमेट्री। बी.टेक / बी.एससी (ऑनर्स) कृषि / बीएससी (ऑनर्स) बागवानी में प्रवेश के लिए करुणया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी एंड साइंस, कोइम्बटोरे द्धारा हर साल आयोजित करवाया जाता है।
योग्यता (Eligibility)
की एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदबार के पास नीचे दिए गए योग्यता होनी चाहिए:-
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंको से पास होना चाहिए।
- कक्षा 12वीं में उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय पढ़े होने चाहिए।
पाट्यक्रम (Syllabus)
की एंट्रेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप इसके पाठ्यक्रम को जाने। क्योंकि, परीक्षा में प्रश्न उन्हीं पाठ्यक्रम से पूछा जाता है। नीचे पाठ्यक्रम की सूची दी गई है, देखें:-
भौतिक विज्ञान (Physics)
- इलेक्ट्रोस्टाटिक्स (Electrostatics)
- चालू बिजली (Current Electricity)
- विद्युत प्रवाह के प्रभाव (Effects of Electric Current)
- विद्युतचुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा (Electromagnetic Induction and Alternating Current)
- विद्युत चुम्बकीय तरंगें और तरंग प्रकाशिकी (Electromagnetic Waves and Wave Optics)
- परमाणु भौतिकी (Atomic Physics)
- विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति – सापेक्षता (Dual Nature of Radiation and Matter – Relativity)
- नाभिकीय भौतिकी (Nuclear physics)
- अर्धचालक उपकरण और उनके अनुप्रयोग (Semiconductor Devices and their Applications)
- Communication Systems (संचार प्रणाली)
रसायन विज्ञान (Chemistry)
- परमाण्विक संरचना (Atomic Structure)
- पी, डी और एफ – तत्वों को ब्लॉक करें (p, d and f – Block Elements)
- समन्वय रसायन विज्ञान और ठोस राज्य रसायन विज्ञान (Coordination Chemistry and Solid State Chemistry)
- ऊष्मप्रवैगिकी, रासायनिक संतुलन और रासायनिक (Thermodynamics, Chemical Equilibrium and Chemical)
- इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री (Electrochemistry)
- कार्बनिक यौगिकों में समरूपता (Isomerism in Organic Compounds)
- अल्कोहल और ईथर (Alcohols and Ethers)
- कार्बोनिल यौगिक (Carbonyl Compounds)
- कार्बोक्जिलिक एसिड और उनके डेरिवेटिव (Carboxylic Acids and their derivatives)
- कार्बनिक नाइट्रोजन यौगिक (Organic Nitrogen Compounds)
- बायोमोलिक्यूल (Biomolecule)
गणित (Mathematics)
- मैट्रिक्स और निर्धारकों के अनुप्रयोग (Applications of Matrices and Determinants)
- जटिल आंकड़े (Complex Numbers)
- दो आयामों की विश्लेषणात्मक ज्यामिति (Analytical Geometry of two dimensions)
- वेक्टर बीजगणित (Vector Algebra)
- अंतर कलन (Differential Calculus)
- इंटीग्रल कैलकुलस और उसके अनुप्रयोग (Integral Calculus and its Applications)
- विभेदक समीकरण (Differential Equations)
- संभाव्यता वितरण (Probability Distributions)
- गणित पृथक करें (Discrete Mathematics)
जीवविज्ञान (Biology)
- सेल बायोलॉजी और जेनेटिक्स (Cell Biology & Genetics)
- जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
- प्लांट फिज़ीआलजी (Plant physiology)
- मानव कल्याण में जीव विज्ञान (Biology in human welfare)
प्राणि विज्ञान (Zoology)
- मानव मनोविज्ञान (Human physiology)
- कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
- रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity)
- आधुनिक आनुवंशिकी (Modern genetics)
- पर्यावरण विज्ञान (Environmental science)
- एप्लाइड बायोलॉजी (Applied biology)
की एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (KEE Entrance Exam Pattern)
की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको इसके परीक्षा पैटर्न मालूम होने चाहिए। जो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। नीचे की एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी गई है:-
- उम्मीदवार से परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा।
- परीक्षा में MCQs पूछा जाएगा।
- परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मेदवार को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
- उम्मीदवार से परीक्षा में विभिन्न विषय – मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, और जनरल एप्टीटुड से प्रश्न पूछा जाएगा।
- कुल 120 अंक का सवाल पूछा जाएगा। जिसमें मैथमेटिक्स से 40, फिजिक्स से 25, केमिस्ट्री से 25 और जनरल एप्टीटुड से 30 अंक का सवाल पूछा जाएगा।
- प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा। और गलत जवाब देने पर ¼ अंक काट लिया जाएगा।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी किसी अच्छे कोचिंग सेंटर से करें। क्योंकि, यह परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। नीचे कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम दिए गए है, देखें:-
- uGenius Academy
- Leetcoaching
- Engineers Classes for Competition(ECC-Peeragarhi)
- Mission Engineering | Best Coaching for POLYTECHNIC/B.Tech/SSC-JE
- Tejas Engineers Academy, B Tech Coaching & Tuitions
- RVS Study Point – Engineering & Medical Entrance Coaching Institute
- BrainStorm Achievers
- Engineers Academy – SSC JE, PSUs, RRB JE, GATE Coaching in Delhi
- Academy of ENGiNEERs, Noida
- Modulation Institute Pvt. Ltd
- Engineers Academy – GATE, SSC JE Mains, UPPCl Coaching in Saket Delhi
- Career Craft
- Star Education Centre
की एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for KEE Entrance Exam)
की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको अच्छे किताबों की मदद लेनी चाहिए। जो किताब आपके शिक्षक द्वारा बताए गए है, केवल उसी किताब को खरीदें। नीचे कुछ किताबों के नाम दिए गए है, देखें:-
- Arihant Series by D.C Pandey
- Concept Of Physics by H.C Verma
- Problems in Physics by I.E Irodov
- Fundamentals of Physics by Resnik Halliday
- Arihant Series by Amit M Agarwal, S.K Goyal, S.L.Loney
- Higher Algebra by Hall & Knight
- Problems of Calculus in One Variable by I.A Maron
- Organic Chemistry by Morrison Boyd & Bhattacharjee
- Inorganic Chemistry by J.D Lee
- Physical Chemistry by P. Bahadur or by Peter Atkins
की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for KEE Entrance Exam Preparation)
दोस्तों, किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सही मार्गदर्शन मेहनत की आवश्यकता होती है। और साथ साथ आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए। नीचे कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दिए गए है, देखें:-
- सबसे पहले, आप परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस को जानें।
- प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए टाइम टेबल बनाए। और जिस विषय में कमजोर है, उसमे ज्यादा टाइम दें।
- अच्छे किताबों को ही परीक्षा की तैयारी के लिए खरीदें। जो किताब शिक्षक द्वारा बताए गए है, केवल वही किताब खरीदें।
- बहुत सारे मॉक टेस्ट और बहुत सारे प्रश्न पत्रों को हल करें।
- कमजोर विषय/टॉपिक्स को अपने दोस्तों/शिक्षकों के साथ मिलकर सोल्वे करें।