नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फोटोग्राफर कैसे बनें? इसमें कोई शक नहीं कि फोटोग्राफी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर कैंडिडेट अपने कौशल से काफी आगे तक जा सकता है। इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए अधिकतर छात्र 12वीं के बाद इससे संबंधित कोर्स करते हैं।
लेकिन यहां आपको हम जानकारी दे दें कि अगर कोई छात्र फोटोग्राफर बनना चाहता है तो इसके लिए सबसे आवश्यक है कि उसमें रचनात्मकता बहुत ज्यादा हो और इसके साथ-साथ उसे फोटोग्राफी में कैरियर बनाने के बारे में सारी महत्वपूर्ण बातों का पता होना चाहिए। अगर आप एक ऐसे छात्र हैं जो 12वीं के बाद फोटोग्राफर बनने के इच्छुक है तो हमारे इस आज के आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें पूरी प्रक्रिया के बारे में।
फोटोग्राफर क्या होता है (what is Phographer in Hindi)
यह आपको जानकारी दे दें कि फोटोग्राफर एक ऐसा प्रोफेशनल एक्स्पर्ट होता है जिसका काम विशेष अवसरों पर तस्वीरें खींचना है। हालांकि कुछ लोगों को फोटोग्राफ खींचने का शौक बचपन से ही होता है लेकिन अगर कोई इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का इच्छुक हो तो तब उसे इससे संबंधित कोई कोर्स करना जरूरी है जिससे कि वह अपना काम श्रेष्ठ तरीके से कर सकें। जानकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफर पिक्चर खींचने के लिए विभिन्न तरह के कैमरो एवं उपकरणों का प्रयोग करते हैं ताकि किसी भी ऑब्जेक्ट या व्यक्ति की तस्वीर बेहतरीन तरीके से ली जा सके।
Also read: पेंटर (Painter) कैसे बनें?
फोटोग्राफर बनने के लिए प्रक्रिया क्या है
अगर कोई कैंडिडेट फोटोग्राफर बनना चाहता है तो उसे चाहिए कि इसके लिए वह सबसे पहले अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ले और 12वीं के बाद फिर उसे चाहिए कि वह फोटोग्राफी से संबंधित कोई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स करें। उसके बाद छात्र को चाहिए कि वह इस इंडस्ट्री में नौकरी के लिए आवेदन दे दे। साथ ही यहां बता दें कि अगर वह चाहे तो अपना स्वयं का काम भी शुरू कर सकता है।
योग्यता
- कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास की हो।
- छात्र ने फोटोग्राफी से संबंधित डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
- या फिर कैंडिडेट ने फोटोग्राफी में बीए की डिग्री हासिल की हो।
- कैंडिडेट के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए और उसे कंप्यूटर की जानकारी भी होनी जरूरी है।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए।
- इसके लिए किसी भी तरह की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
फोटोग्राफर बनने के कैरियर संभावनाएं क्या है
जब कोई कैंडिडेट फोटोग्राफर बन जाता है तो उसको इस इंडस्ट्री में नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं जहां पर वह काम कर सकता है। इस तरह से फोटोग्राफर निम्नलिखित में अपना कैरियर बना सकता है-
- फोटो जर्नलिज्म
- नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
- मोशन पिक्चर फोटोग्राफी
- स्टिल फोटोग्राफी
- डिजिटल फोटोग्राफी
- कलर फोटोग्राफी
- इवेंट फोटोग्राफी
- ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी
- पोट्रेट फोटोग्राफी
- फैशन फोटोग्राफी इत्यादि।
वेतन
जब कोई कैंडिडेट फोटोग्राफर बन जाता है तो तब उसे उसके कैरियर के शुरू में ही 10,000 से ज्यादा का वेतनमान मिल जाता है और जब उसे कुछ महीनों का अनुभव हो जाता है तब उसको 25,000 से अधिक सैलरी पैकेज मिल सकता है। वही बहुत सारे ऐसे फोटोग्राफर भी हैं जो हर महीने फोटोग्राफी के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे हैं।
फोटोग्राफर के कार्य
कोई भी व्यक्ति फोटोग्राफर के तौर पर जिन कार्यों को करता है वह बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जैसे कि –
- प्रकृति के अद्भुत और सुंदर दृश्यों का फोटो शूट करना
- अच्छे से अच्छे मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद करना।
- शादी, फंक्शन या समारोह में तस्वीरें लेने का काम करना।
- अपनी भावनाओं और सोच को खूबसूरती के साथ चित्रित करना।
- फैशन शो में फोटो लेने का काम करना।
- कैमरे किसी भी वस्तु, व्यक्ति या दृश्य की खूबसूरती को कैद करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Photographer कैसे बनें? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि फोटोग्राफर क्या होता है और फोटोग्राफर बनने के लिए किसी भी छात्र में कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है। इसके अलावा हमने यह जानकारी भी दी कि फोटोग्राफर बनने की प्रक्रिया क्या होती है और जब कोई कैंडिडेट फोटोग्राफर बन जाता है तो तब उसे कौन-कौन से कार्य करने होते हैं।
साथ ही साथ इस लेख में हम ने यह जानकारी भी दी कि किसी फोटोग्राफर को हर महीने कितने रुपए तक का वेतन मिल सकता है और इसके अलावा दूसरी बातें भी हमने बता दी हैं जो कि आपके लिए हेल्पफुल रही होंगी। वैसे इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर किसी छात्र में रचनात्मकता और कौशल है तो वह फोटोग्राफर बन कर इस फील्ड में काफी आगे तक जा सकता है।
अंत में हमारा आपसे यही निवेदन है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद फोटोग्राफर बनना चाहते हैं।