आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें। अगर आप एक ऐसे कैंडिडेट हैं जो बैंक में क्लर्क की जॉब करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको इसके लिए परीक्षा में भाग लेना होगा। यहां बता दें कि क्लर्क बनने के लिए एग्जाम काफी कठिन होता है।

लेकिन अगर आप चाहें तो इसमें सफलता भी हासिल कर सकते हैं। परंतु इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी तैयारी पर्फेक्ट तरीके से करें। तभी आपको आपकी मंजिल हासिल हो सकेगी। तो अपनी तैयारी आप आधी अधूरी नॉलेज के बिना ना करें क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से आईबीपीएस क्लर्क बन सकते हैं। इसलिए हमारे पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। 

आईबीपीएस क्लर्क क्या है?

यहां आपको बता दें कि आईबीपीएस का पूरा नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of banking personnel selection) है। हर साल बैंक क्लर्क और दूसरी बैंक की नौकरियों के लिए यही ऑर्गनाइजेशन रिक्तियां निकालता है। इस तरह से आईबीपीएस क्लर्क बैंक में कर्मचारी होता है। बता दें कि बैंक क्लर्क कस्टमर्स के डाक्यूमेंट्स इत्यादि का वेरिफिकेशन करता है। साथ ही साथ बैंक में ग्राहकों के डाक्यूमेंट्स , बैलेंस शीट इत्यादि को मेंटेन रखता है। 

यदि ग्राहक कोई पूछताछ करता है तो उस में सहायता करता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे काम करता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बैंक में काम करने वाले क्लर्क की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण होती है। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क बनने के लिए कैंडिडेट को परीक्षा पास करनी होती है। 

आईबीपीएस क्लर्क के लिए भर्ती कैसे होती है?

जो कैंडिडेट आईबीपीएस क्लर्क के अंतर्गत बैंक में नौकरी करना चाहते हैं। उन्हें हम यहां जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले कैंडिडेट को चाहिए कि अपनी शिक्षा पूरी करे। उसके बाद उम्मीदवार को चाहिए कि वो आईबीपीएस (IBPS) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करें। बता दें कि आवेदन में सारी जानकारी 

ठीक तरह से भरें। इस तरह से जो योग्य अभ्यर्थी होंगे उनको आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जितने भी कैंडिडेट एग्जाम में सफल हो जाएंगे उन्हें बैंक में क्लर्क की नौकरी मिल जाएगी। 

आईबीपीएस क्लर्क के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

आईबीपीएस क्लर्क के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – 

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो। 
  • अपने राज्य की स्थानीय भाषा को बोलना और पढ़ना आना चाहिए। ‌ 
  • कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल और मैक्सिमम 28 साल होनी चाहिए।
  • जो कैंडिडेट ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं उनको आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दिए जाने का प्रावधान है।
  • जो उम्मीदवार एससी और एसटी वर्ग से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में 5 साल की छूट है। 
  • फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है। 
  • कैंडिडेट को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। 

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न 

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें? इससे पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इसकी परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है। इससे आपको अपनी तैयारी करने में मदद होगी। यहां जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा दो चरणों में ली जाती है जैसे कि –

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

यहां बताते चलें कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसकी अवधि एक घंटे की होती है। इसके अलावा बता दें कि इसमें तीन सेक्शन होते हैं और हर सेक्शन को करने के लिए 20 मिनट का टाइम रखा गया है। साथ ही जानकारी दे दें कि इसमें कैंडिडेट से इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी इत्यादि विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह एग्जाम पूरे 100 नंबर का होता है और इसमें 100 ही प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करने होते हैं। इस तरह से जो कैंडिडेट इस परीक्षा को क्वालीफाई कर लेते हैं तो उन्हें फिर दूसरी परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

आईबीपीएस क्लर्क मेंस एग्जाम पैटर्न

इस एग्जाम में जो कैंडिडेट भाग लेते हैं उन्हें 160 मिनट में 190 क्वेश्चन्स सॉल्व करने होते हैं। यहां बताते चलें कि इस परीक्षा के लिए 200 अंक रखे गए हैं। 

साथ ही जानकारी दे दें कि इसमें अभ्यर्थियों से रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं। इस प्रकार से जो कैंडिडेट एग्जाम में पास हो जाते हैं, उन्हें फिर आईबीपीएस क्लर्क के तौर पर बैंक में नौकरी मिल जाती है। 

आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम्स सिलेबस

इस एग्जाम को केवल वही कैंडिडेट पास कर सकते हैं जिन्हें पूरा सिलेबस मालूम हो। यहां बता दें कि अभ्यर्थी आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें के बारे में बहुत सर्च करते हैं। जबकि उन्हें सिलेबस के बारे में अगर जानकारी नहीं है तो तब वह परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर सकते। यहां निम्नलिखित आपकी सहायता के लिए हमने पूरा सिलेबस विस्तार पूर्वक बताया है जो कि इस प्रकार से है –

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस फॉर प्रिलिमनरी एग्जाम- IBPS clerk syllabus for preliminary exam

यहां सबसे पहले हम आपको आईबीपीएस क्लर्क का जो प्रथम चरण होता है उसकी परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सारे पाठ्यक्रम की जानकारी इस तरह से है –

इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) 

  • रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension) 
  • टेंसेज रूल्स (Tenses rules) 
  • क्लोज टेस्ट (Cloze test)
  • जंबल्ड पैराग्राफ्स (Jumbled paragraphs)
  • इडिएम्स एंड फ्रेसिस (Idioms and phrases) 
  • मल्टीपल मीनिंग (Multiple meaning) 
  • एरर स्पॉटिंग करेक्शन (Error spotting correction) 
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension) 
  • प्रीपोजिशन रूल (Preposition rule) 

रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning ability)

  • लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) 
  • अल्फान्यूमैरिक सीरीज (Alphanumeric series) 
  • अल्फाबेटिक सीरीज (Alphabetic series)
  • रैंकिंग (Ranking) 
  • डाटा सफिशिएंसी टेस्ट्स (Data sufficiency tests) 
  • कोडेड इनिक्वालिटीज (Coded inequalities)
  • डायरेक्शन टेस्ट (Direction test) 
  • सीटिंग अरेंजमेंट (Seating arrangements)
  • पजल्स (Puzzles) 
  • टेबुलेशन (Tabulation) 
  • सिलोजिज्म (Syllogism) 
  • इनपुट एंड आउटपुट (Input and output)
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding and decoding)
  • ब्लड रिलेशंस (Blood relations) 

न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical ability)

  • प्रोफेट, लॉस एंड डिस्काउंट्स (Profit, loss and discounts) 
  • क्वाड्रेटिक इक्वेशंस (Quadratic equations) 
  • एप्रोक्सीमेशन एंड सिंपलीफिकेशन (Approximation and simplification)
  • मिक्सचर्स एंड एलिगेशंस (Mixtures and alligations)
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट (Simple and compound interest) 
  • सर्ड एंड इंडिसेज (Surd and indices)
  • वर्क एंड टाइम (Work and time) 
  • स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस (Speed, time and distance) 
  • मेंसुरेशन: स्फेयर एंड परसेंटेज (Mensuration: cone, sphere and percentage)
  • नंबर सिस्टम्स (Number systems) 
  • सीक्वेंसेस एंड सीरीज (Sequences and series) 
  • परमुटेशन,कॉन्बिनेशन एंड प्रोबेबिलिटी (Permutation, combination and probability) 

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस फॉर मेंस- IBPS clerk syllabus for mains exam

अब यहां आपको हम आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का जो दूसरा चरण होता है उसके सिलेबस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सारे सिलेबस की जानकारी इस तरह से है –

जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस (General and financial awareness)

  • स्टैटिक जीके-स्टैटिक जनरल नॉलेज (Static GK – static general knowledge) 
  • करंट अफेयर्स (Current affairs) 
  • बैंकिंग अवेयरनेस (Banking awareness) 
  • इंडियाज फाइनेंशियल एंड बैंकिंग सिस्टम (India’s financial and banking system) 
  • बजट एंड मोनेटरी प्लांस ऑफ द गवर्नमेंट (Budget and monetary plans of the government) 
  • की नेशनल इंस्टिट्यूशन्स (Key National institutions)
  • बेसिक्स ऑफ बैंकिंग (Basics of banking) 

जनरल इंग्लिश (General English)

  • वोकैबुलेरी (Vocabulary)
  • टेंसेज रूल्स (Tenses rules)
  • ग्रामर (Grammar)
  • इडिएम्स एंड फ्रेसिस (Idioms and phrases)
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension) 

रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड (Reasoning ability and computer aptitude)

रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning ability) 

  • एनालॉजी (Analogy) 
  • असंप्शंस एंड स्टेटमेंट्स (Assumptions and statements) 
  • सिलोजिस्म (Syllogism)
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding and decoding)
  • ब्लड रिलेशंस (Blood relations) 
  • सेंस ऑफ डायरेक्शन एंड डिस्टेंस (Sense of direction and distance) 
  • अल्फान्यूमैरिक सीरीज (Alphanumeric series)
  • नॉन वर्बल रीजनिंग (Non verbal reasoning) 

कंप्यूटर एप्टिट्यूड (Computer aptitude)

  • बेसिक्स ऑफ हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर (Basics of hardware and software) 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स (Operating systems) 
  • इंटरनेट एंड एसोसिएटेड टॉपिक्स (Internet and associated topics)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एंड अदर वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (Microsoft office and other word processing software) 
  • हिस्ट्री ऑफ कंप्यूटिंग (History of computing)
  • बेसिक्स ऑफ डाटाबेसिस (Basics of databases)
  • बेसिक्स ऑफ साइबर सिक्योरिटी टूल्स एंड प्रोसेसिज़ (Basics of cyber security tools and processes) 

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative aptitude)

  • रेशों एंड प्रोपोर्शन (Ratio and proportion)
  • टाइम, स्पीड एंड डिस्टेंस (Time, speed and distance) 
  • वर्क एंड टाइम इक्वेशंस (Work and time equations)
  • मिक्सचर एंड एलिगेशंस (Mixtures and alligations)
  • मेजर्स ऑफ सेंट्रल टेंडेंसी एंड बेसिक स्टैटिक्स  (Measures of Central tendency and basic statics)
  • स्टॉक्स, शेयर्स एंड डिबेंचर्स  (Stocks, shares and debentures)
  • परसेंटेजिज़ (Percentages)
  • क्लॉक रे क्वेश्चंस (Clock Ray questions)
  • वॉल्यूम एंड सर्फेस एरिया (Volume and surface area)
  • लॉग्र्रिदम्स (Logarithms)
  • परमुटेशन एंड कॉन्बिनेशन (Permutation and combination)
  • पार्टनरशिप्स (Partnerships)
  • हाइट्स एंड डिस्टैंसिज़ (Heights and distances)
  • प्रोबेबिलिटी (Probability) 
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट (Simple and compound interest) 
  • प्रोफेट, लॉस एंड डिस्काउंट्स (Profit, loss and discounts) 
  • बेसिक अलजेब्रा (Basic algebra)
  • बेसिक ट्रिग्नोमेट्री (Basic trigonometry)
  • चार्ट्स, बार्स एंड ग्राफ्स (Charts, bars and graphs)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation) 

आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम 

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें। तो इसके लिए आप अच्छी किताबों के अलावा किसी अच्छे कोचिंग सेंटर को भी ज्वाइन कर सकते हैं। निम्नलिखित हम आपको कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे हैं जहां पर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं – 

  • वी शाइन अकैडमी चेन्नई (We shine Academy Chennai) 
  • नेविगेटर सॉल्यूशन अहमदाबाद (Navigator solution Ahmedabad) 
  • एलाइट आईआईटी बेंगलोर (Elite IIT Bangalore) 
  • विनर इंस्टीट्यूट आफ कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन पुणे (Winner Institute of competitive examination Pune)
  • विवा कैरियर एकेडमी गुड़गांव (Viva carrier Academy Gurgaon)
  • द प्रयास इंडिया मुंबई (The Prayas India Mumbai) 
  • कैरियर लांचर दिल्ली (Career launcher Delhi)
  • सक्सेस मंत्र गाजियाबाद (Success mantra Ghaziabad) 
  • विद्या गुरु दिल्ली (Vidya Guru Delhi) 
  • साधना एजुकेशनल अकैडमी हैदराबाद (Sadhana educational Academy Hyderabad)

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

जो कैंडिडेट आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा को क्रेक करना चाहते हैं तो उनके पास कुछ बेहतरीन किताबें होनी चाहिए। तो अगर आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो हर टाइम चिंता में रहते हैं कि आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें तो आपको हम कुछ बुक्स बता रहे हैं। 

ये सभी किताबें आपकी परीक्षा की तैयारी करने में काफी हेल्प करेंगी। बुक्स और स्टडी मैटेरियल के नाम इस प्रकार से हैं – 

इंग्लिश लैंग्वेज बुक्स (English language books)

  • ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय अरिहंत पब्लिकेशंस  (Objective general English by Arihant publications) 
  • वर्ड पावर मेड इजी बाय नॉर्मन लुईस (Word Power Made easy by Norman Lewis) 
  • हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन बाय रेन एंड मार्टिन (High School English grammar and composition by Wren and Martin) 

रीजनिंग एबिलिटी बुक्स (Reasoning ability books)

  • मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (Modern approach to verbal and nonverbal reasoning by RS Aggarwal) 
  • एनालिटिकल रीजनिंग बाय एमके पांडे (Analytical Reasoning by MK Pandey) 
  • ए न्यू अप्रोच टू रीज़निंग: वर्बल एंड नॉनवर्बल बाय बीएस सिजवाली एंड इंदु सिजवाली (A new approach to reasoning: verbal and nonverbal by BS Sijwali and Indu Sijwali) 

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बुक्स (quantitative aptitude books)

  • क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बाय आरएस अग्रवाल (Quantitative aptitude by RS Aggarwal)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन बाय अरुण शर्मा (Data interpretation by Arun Sharma)
  • ऑब्जेक्टिव मैथमेटिक्स फॉर कॉम्पिटेटिव एक्जाम बाय तरुण गोयल (Objective mathematics for competitive exam by Tarun Goyal) 

जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस बुक्स (General and financial awareness books)

  • इंडिया ईयर बुक बाय पब्लिकेशन डिविजन (India year book by Publication division)
  • मनोरमा ईयर बुक (Manorama year book) 
  • बैंकिंग अवेयरनेस बाय अरिहंत पब्लिकेशंस (Banking awareness by Arihant publications) 

कंप्यूटर एप्टिट्यूड बुक्स (Computer aptitude books)

  • ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर नॉलेज बाय किरण प्रकाशन (Objective computer knowledge by Kiran prakashan) 

वेतन

अब आपको हम यहां जानकारी के लिए बता दें कि आईबीपीएस बैंक क्लर्क को हर महीने कितना वेतन मिलता है। बता दें कि उसे बेसिक पे के साथ-साथ कुछ दूसरे भत्ते भी सरकार के द्वारा दिए जाते हैं। इस तरह से हर महीने आईबीपीएस क्लर्क को 29,453 रुपए तक की सैलरी मिलती है। यहां बता दें कि अलग-अलग बैंकों में यह वेतन अलग-अलग भी हो सकता है। 

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

यहां अब आपको हम बताएंगे कि आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें। इसके लिए हम टिप्स दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले अपने पूरे सिलेबस को जानें और हर विषय को एक नोटबुक पर लिस्ट कर लें।
  • जो सब्जेक्ट आपको मुश्किल लगता है उन्हें अलग सूची में लिख लें और हर दिन उनका ज्यादा अभ्यास करें।
  • अगर आप टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई करेंगे तो आपकी सफलता के ज्यादा चांस होंगे।
  • हर दिन नियमित रूप से पढ़ाई करें और इस दौरान छोटे-छोटे ब्रेक भी जरूर लें। 
  • न्यूज़पेपर पढ़ें और न्यूज़ चैनल जरूर देखें। 
  • अगर आपको मुश्किल विषयों में पढ़ाई करने में समस्या हो रही है तो इसके लिए आप कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं।
  • जब पूरा सिलेबस खबर हो जाए तो एक बार उसे अच्छी तरह से रिवाइज कर लें।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें और मॉक टेस्ट लें। इससे आपको परीक्षा का पैटर्न समझ में आएगा और सवाल हल करने की गति में भी तेजी आएगी। 
  • परीक्षा से पहले एक बार सारा सिलेबस जरूर दोहराएं ताकि आपको सब कुछ याद रहे। 

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें। इसलिए हमने आपको बताया कि आईबीपीएस क्लर्क क्या होता है और उसमें भर्ती कैसे होती है। इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आईबीपीएस क्लर्क के लिए कितनी योग्यता होना जरूरी है। 

साथ ही हमने आपको बताया कि इस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस कैसा होता है। परीक्षा की तैयारी उत्कृष्ट तरह से कर सकें इसके लिए हमने आपको कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम भी बताएं। साथ ही साथ हमने कुछ किताबों और स्टडी मटेरियल के बारे में भी आपको बताया। 

इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया कि एक आईबीपीएस क्लर्क की सैलेरी कितनी होती है। आपको एग्जाम में सफलता हासिल हो इसके लिए हमने आपको कुछ एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स भी दी। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि हमारे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply