दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम (JMI EEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12th के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया के बी.टेक या बी.आर्च कोर्स में दाखिला लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ियेगा। क्योकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम (JMI EEE Entrance Exam) से जुड़े सारी जानकारी उपलबध कराएँगे।
अगर आपका सपना जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से बी.टेक कोर्स करने का है और एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहते है तो आप जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम (JMI EEE Entrance Exam) की तैयारी कर सकते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको जेएमआई यूनिवर्सिटी के बी.टेक कोर्स में प्रवेश दे दिया जायेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is JMI EEE Entrance Exam in Hindi), योग्यता (Eligibility), एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (Entrance Exam Syllabus), एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern), टॉप्स कोचिंग सेंटर्स (Tops Coaching Centers), एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for Entrance Exam), एवं टिप्स एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए (Tips for Entrance Exam Preparation)
जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is JMI EEE Entrance Exam in Hindi)
जेएमआई ईईई का पूरा नाम जामिया मिलिया इस्लामिया, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Jamia Millia Islamia Engineering Entrance Exam) है। यह परीक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्धारा बी.टेक और बी. आर्च कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है।
यह भी बता दू कि जामिया मिलिया इस्लामिया एक दिल्ली स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी वर्ष 1920 में शुरू हुआ था इस यूनिवर्सिटी द्धारा कई कोर्स करवाए जाते है जो इस प्रकार है –
- Engineering
- Architecture and Planning
- Hospitality and Travel
- Animation
- Mass Communication
- Humanities and social science
- Commerce
- Teaching education
योग्यता (Eligibility)
- उम्मीदवार ने 10+2 पास किया हो।
- उम्मीदवार ने 10+2 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त किया हो।
- केवल अविवाहित उम्मीदवार पर ही विचार किया जयेगा।
- परीक्षा के लिए लड़के/लड़िकियाँ दोनों आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार की आयु 17 से 23 वर्ष के बीच होने चाहिए।
जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (JMI EEE Entrance Exam Syllabus)
अगर आप JMI EEE Entrance Exam की तैयारी कर रहे है तो इसके सिलेबस के बारे आपको अवश्य जानकारी होनी चाहिए। क्योकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इसी पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे। जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम पाठ्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है –
Physics
Electromagnetic Induction and Alternating Currents.
Electromagnetic waves.
current Electricity
Magnetism
Work, Energy, and Power
Surface Tension
Viscosity
Elasticity
Gravitation
Pressure
Optics.
Dual Nature of Matter and Radiation.
Atoms & Nuclei.
Electrostatics.
Current Electricity.
Magnetic Effects of Current and Magnetism.
Chemistry
Solid State
Chemical Kinetics
Biomolecules
Electrochemistry
Coordination Compounds
Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
Solutions
Mathematics
HCF and LCM, Rational numbers.
Multiples and factors.
Place value, use of symbols.
Prime factorization.
Simple and compound interest.
Conversions of units of length & mass.
Basic algebra, linear equation.
Aptitude Test
Problems on Trains
Ratio and Proportion
Simple Interest
Volumes
Profit and Loss
Problems on Numbers
Pipes and Cisterns
L.C.M and H.C.F
Compound Interest
Averages
Simple Equations
Races and Games
Quadratic Equations
Percentages
Mixtures and Allegations
Mensuration
Indices and Surds
Data Interpretation
Simplification and Approximation
जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (JMI EEE Exam Pattern)
अगर आप जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम (JMI EEE Entrance Exam) की तैयारी करना चाहते है तो आपको इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके। इसलिए हम आपको जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न से जुड़े निम्लिखित जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है –
- उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा।
- बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स पाठ्यक्रम लिया जायेगा।
- उम्मीदवार को परीक्षा इंग्लिश भाषा में लिया जायेगा।
- उम्मीदवार के कुल 170 अंक के 170 प्रश्न पूछे जायेंगे।
- प्रत्येक गलत जवाब पर 0. 25 अंक कटे जायेंगे।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
अगर आप जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो आपको एक अच्छे कोचिंग सेण्टर तलाश होंगे। जहाँ से आप जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। इसलिए हम आपको यहाँ निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –
- Career Launcher (CL), New Delhi
- Vibrant Academy, Kota
- Bansal Classes, Kota
- Allen Career Institute, Kota
- Vidyamandir Classes Pvt. Ltd, New Delhi
- Aakash Institute, New Delhi
- Brilliant Tutorials, Chennai
- Royal IAS Academy, Delhi
- Indian IAS Academy, Chennai
- Chanakya IAS Institute [Delhi Jaipur etc.]
- Elite Academy, Mumbai
- Sriram Law Academy, Chennai
- FIITJEE, Delhi
- Super 30, Patna
- Career Point, Kota
- Paradise Institute, Patna
- PIE Education, New Delhi
- T.I.M.E Pvt. Ltd., Hyderabad
- Resonance Institute, Kota
- Narayana Coaching Centre, New Delhi
जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for JMI EEE Entrance Exam)
आप जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ पॉपुलर किताबों की जरुरत पडेगी। इसलिए हम आपको कुछ पॉपुलर किताबों के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –
- NCERT Physics 11th and 12th class (PART 1)
- NCERT Physics 11th and 12th class (PART 2)
- Physics: Very Advanced level
- Resnick, Halliday, and Walker (Optional)
- Concepts of Physics by HC Verma Vol-1
- Concepts of Physics by HC Verma Vol-2
- Concepts of Modern Physics (SIE) by Arthur, Sobita Mahajan, and S. Rai Choudhury
- Problems In General Physics by IE Irodov
- Physics Volume 1- Resnick Halliday
- New Pattern Physics- DC Pandey
- Modern Approach to Chemical Calculations by RC Mukherjee
- NCERT Exemplar Problems: Solutions Chemistry
- Organic Chemistry by Robert Thornton Morrison.
- Numerical Chemistry by P. Bahadur (Objective)
- Arihant Organic Chemistry Objective (Optional)
- Physical Chemistry for Competitions (JEE Main & Advanced) Vol-1 and Vol-2
- NCERT Maths 12th Grade
- NCERT Maths 10th Grade
- NCERT Exemplar Problems: Solutions Mathematics Class 12
- S.L. Loney for Trigonometry and Coordinate Geometry
- G.N. Berman: This book is specifically used for Calculus
- I.A. Maron and A Das Gupta (Subjective)
- RD Sharma class 12th VOL 1
- RD Sharma class 12th VOL 2
- RD Sharma class 10th
- RD Sharma class 11th
- Coordinate Geometry for IIT JEE by SK Goyal
- Integral Calculus for IIT JEE by Amit Agarwal
- Vectors & 3D Geometry by Arihant Publications
- Trigonometry by Arihant Publications
- NCERT Exemplar Problems: Solutions Mathematics Class 11
जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for JMI EEE Entrance Exam Preparation)
दोस्तों अगर आप जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो कुछ बातों पर ध्यान अवश्य दें। हम आपको निम्लिखित टिप्स बता रहे है जो प्रकार है –
- उम्मीदवार को चाहिए कि सबसे पहले जेएमआई ईईई एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से जान लें।
- उम्मीदवार को चाहिए कि वे हर विषय में रोज टाइम दे और जिस विषय में कमजोर है उसमे अधिक टाइम दे।
- आप पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते है जिससे कि आपको परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेंगे।
- आप एंट्रेंस एग्जाम के मॉक टेस्ट को भी हल कर सकते है।
- अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रॉब्लम को सोल्वे कर सकते है।
- परीक्षा के लिए अच्छे किताबों का चयन करे जो चर्चित हो उसे ही खरीदे।
- इसके आलावा कोचिंग का मदद ले सकते है।