दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम (AUEEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। भारत में बहुत से ऐसे विधार्थी है जो अन्नामलाई युनिवर्सिटी से 12th के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है। लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना इस यूनिवर्सिटी से आसान नहीं है। इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी द्वारा लिए जानेवाले एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे रैंक से पास करना पड़ेगा।
एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम को बच्चे क्लियर करने के बाद अन्नामलाई युनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रवेश ले सकते है। इंजीनियरिंग एक स्किल्ड कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप बड़ी से बड़ी कंपनियों में काम कर सकते है। और आप अपना रोजगार भी चला सकते है या आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is AUEEE Entrance Exam in Hindi)
एयूईईई का पूरा नाम अन्नामलाई युनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (Annamalai University Engineering Entrance Examination) है। यह परीक्षा अन्नामलाई युनिवर्सिटी द्वारा इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है। अन्नामलाई युनिवर्सिटी द्वारा जो इंजीनियरिंग कोर्सेज प्रदान किये जाते है इस प्रकार है: –
- Chemical Engineering
- Civil Engineering
- Computer Science and Engineering
- Electrical Engineering
- Instrumentation Engineering
- Manufacturing Engineering
- Mechanical Engineering
- Structural Engineering
योग्यता (Eligibility)
सभी उम्मीदवार को अन्नामलाई युनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मापदंड को अवश्य जान लेना चाहिए। नीचे एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए पात्रता मापदंड बताए गए है:
- इस परीक्षा के लिए केवल तमिलनाडु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार के 12वी कक्षा में फिजिक्स, चेमिस्टरी, और मैथमेटिक्स विषय पढ़े होने चाहिए।
पाट्यक्रम (Syllabus)
एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस उम्मीदवार को अवश्य मालूम होना चाहिए । परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्नों का स्रोत पाठ्यक्रम ही होता है। नीचे एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम पाठ्यक्रम को निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है:
Physics:
Modern Physics
Magnetic Effects of Current
Gravitation
Units and Measurement
Laws of Motion
Properties of Matter
Optics
Heat and Thermodynamics
Oscillations
Harmonic Motion
Sound
Wave Motion
Electronics
Magnetism
Chemistry:
Atomic Structure
States of Matter
Redox Reactions, Electrochemistry & Surface Chemistry
Atomic and Molecular Masses
Periodic Properties, Chemical Families, Chemistry of Non Metals & Metals
Surface Chemistry
Chemical Kinetics
Synthetic and Natural Polymers & Bio molecules
Organic Compounds Containing Oxygen, Nitrogen
Inorganic Chemistry
Solutions
Nuclear chemistry
Transition elements (3d series)
Stereochemistry
Hydrocarbons & Halo Alkanes & Halo Alkenes
Ores and minerals
Polymers
Chemical Equilibrium and Ionic Equillibria
Organic Chemistry
Co-Ordination Chemistry
Organic Chemistry Fundamentals
Chemistry in Action & Environmental Chemistry
Mathematics
Algebra
Arithmetic Mean
Sets and Relations
Trigonometry
Calculus
Differentiation and Integration
Complex Numbers
Quadratic Equations
Matrices
Co-ordinate Geometry
Logarithms
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न उम्मीदवार को अच्छे से मालूम होना चाहिए। और मालूम यह होना चाहिए की परीक्षा में सवाल किस तरह का पूछा जाता है और सवाल को पूरा करने के लिए कितना समय उम्मीदवार को दिया जाता है। एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न की निम्लिखित जानकारी देखें:
- एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से लिया जा सकता है।
- परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवार के पास 2 घंटे का समय दिया जाता है।
- उम्मीदवार से परीक्षा में 120 सवाल पूछा जायेगा है। और सारे सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप्स के पूछे जायेंगे।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग करने पर 1 मार्क काट लिया जाएगा।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
उम्मीदवार एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर का मदद लेना चाहिए। कोचिंग सेण्टर से परीक्षा की तैयारी करने में आपको आसानी होगी। और पाठ्यक्रम के डाउट और प्रोब्लेम्स अच्छे से क्लियर हो जाएगा। नीचे एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम इस प्रकार है:
- ALLEN – KOTA
- AAKASH INSTITUTE
- FIIT-JEE
- BYJU’S
- UNACADEMY
- NARAYANA
- RESONANCE
- VIDYA MANDIR
- MOTION-IIT
- BANSAL CLASSES
- RAO-IIT
- CAREER POINT
- NUCLEUS EDUCATION
- IITIANS PACE
- Toppr
- IMBIBE
- VEDANTU
- DOUBTNUT
- VIBRANT ACADEMY
- SUPER 30
एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for AUEEE Entrance Exam)
उम्मीदवार जब एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो आपको कुछ अच्छे किताबों का चयन करना चाहिए। क्योंकि, अच्छे किताब आपको परीक्षा में सफलता दिला सकती है। परीक्षा में सफलता के लिए आपको किताब को अवश्य पढ़ाना चाहिए। नीचे एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबों के नाम दिए गए है:
- Genera Chemistry by Ebbing
- MHT-CET Chemistry Complete Reference Manual by Editorial Compilation
- Organic Chemistry by Arihant Prakashan
- Physical Chemistry by P.Bahadur
- IIT Chemistry by O.P. Agarwal
- A collection of questions and Problems in Physics by L.A. Sena
- Problems in Physics by A.A Pinsky
- A collection of questions and Problems in Physics by L.A. Sena
- Advanced Level Physics by Nelkon and Parker
- Concepts of Physics Vol I and II by H.C. Verma
- Physical Chemistry by P.Bahadur
- MHT-CET Physics Complete Reference Manual by Editorial Compilation
- Higher Algebra by Bernard & Child, Algebra Made Easy by K.P. Basu
- A Problem Book in Mathematical Analysis by G.N. Berman
एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for AUEEE Entrance Exam Preparation)
दोस्तों, आपको परीक्षा पास करने के कुछ अच्छे टिप्स और ट्रिक भी पता होना चाहिए। क्योंकि, टिप्स और ट्रिक आपको परीक्षा के दिन आपका समय बचाएगा और अच्छे अंक से एयूईईई एंट्रेंस एग्जाम को पास कर सकते है। हम नीचे परीक्षा पास करने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक जानेंगे:
- AUEEE Entrance Exam की तैयारी करने के लिए आपको कोचिंग सेण्टर ज्वाइन करना चाहिए। कोचिंग सेण्टर में आपके पाठ्यक्रम का डाउट एंड प्रोब्लेम्स क्लियर हो जायेगा। आप राइट डायरेक्शन में पढ़ाई कर सकेंगे और आपका बेसिक कांसेप्ट भी क्लियर हो जाएगा।
- आपको परीक्षा की तैयारी के लिए समय सरणी बनने चाहिए। समय सरणी बना के पढ़ाई करने से आप सभी विषयों में बराबर टाइम दे पाएंगे। पढ़ाई करते समय आप बीच में कुछ समय के लिए ब्रेक जरूर लें।
- परीक्षा को टाइम से पूरा करने के लिए आपको कुछ टाइम मैनेजमेंट भी आने चाहिए। टाइम मैनेजमेंट में आप कुछ शॉर्टकट्स का प्रैक्टिस कर सकते है और मॉक टेस्ट पिछले साल के प्रशनो को घर पर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते है।
- कोई विषय या टॉपिक्स में अगर आप कमजोर है तो आप अपने टीचर से या दोस्तों के साथ मिलकर डिसकस कर सकते है। टॉपिक्स डिस्कशन के बाद आपके लिए वह टोप्सिस आसान हो जाएगा।
- आप विषय या टॉपिक्स को याद रखने के लिए विषयों का नोट्स बनाए और नोट्स में आप पॉइंट्स, फ़ॉर्मूलास,और रूट्स को नोट कर सकते है।