एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम (ATIT Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम (ATIT Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। भारत में लाखों स्टूडेंटस का सपना होता है कि वह एक सफल इंजीनियरिंग बनें। अगर आप 12th के बाद बी.टेक इंजीनियर बनना चाहते है तो ICFAI University में प्रवेश ले कर इंजीनियर बनाने का अपना सपना पूरा कर सकते है।

ICFAI University से इंजीनियरिंग कोर्स करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है उन सभी छात्रों के लिए जो 12th के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है। इंजीनियरिंग एक बहुत ही ब्रॉड कैटेगरी मना जाता है इसमें कई सारे स्पेशलाइजेशन अवेलेबल है जैसे – सिविल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग , कंप्यूटर इंजीनियरिंग , माइनिंग इंजीनियरिंग इत्यादि। बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स चार साल का होता है और इसे आप 7 साल तक में पूरा कर सकते है।

एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is ATIT Entrance Exam in Hindi)

एटीआईटी का पूरा नाम एडमिशन टेस्ट फॉर आईसीएफएआई टेक (Admission Test for ICFAI Tech) है। एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम एक यूनिवर्सिटी लेवल परीक्षा है जो आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी (ICFAI University) के जयपुर, देहरादून, रायपुर और झारखंड परिसरों द्वारा प्रस्तावित बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, हैदराबाद द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।

योग्यता (Eligibility)

उम्मीदवार को एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले परीक्षा की मापदंड को जरूर जान लेना चाहिए। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के मापदंड के योग्य नहीं है उसका आवेदन परीक्षा प्राधिकारी द्वारा एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा। नीचे बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए एटीआईटी पात्रता मानदंड देखें –

  • कक्षा 12th में उम्मीदवार के 60% अंक के साथ पास हो।
  • उम्मीदवार के कक्षा 12th में फिजिक्स , चेमिस्टरी , मैथमेटिक्स और इंग्लिश जैसे विषय पढ़ा हो।
  • जो उम्मीदवार कक्षा 12th या समकक्ष में पढ़ रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं

पाट्यक्रम (Syllabus)

एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम में फिजिक्स , चेमिस्टरी, मैथमेटिक्स, और इंग्लिश जैसे विषय से प्रश्न पूछा जाता है। एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस के 2 सेक्शन होते है; सेक्शन ए , सेक्शन बी। सेक्शन ए थ्योरी से 80% अंक का सवाल पूछा जाता है और सेक्शन बी प्रैक्टिकल से 20% अंक का सवाल पूछा जाता है। उम्मीदवार को चाहिए की पाठ्यक्रम के अनुसार ही पढ़ाई करें, और अपनी परीक्षा की तैयारी करें। एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम में प्रमुख विषयों के अंतर्गत आने वाले विषयों का उल्लेख नीचे किया गया है:

Physics

Measurement
Kinematics
Rotational motion & movement of inertia
Work energy & power
Gravitation
Properties of solids & fluids
Oscillation
Waves
Force & laws of motion
Current electricity
Effect of Electric Current
Electron
Photon & Radioactivity

Chemistry

Atomic structure
Solid States
Chemical bond
Nuclear Chemistry
Chemical Equilibrium
Thermochemistry & thermodynamics
Ionic Equilibrium
Principles of metallurgical operations
Chemistry of hydrocarbon
Organic compounds containing organic oxygen
Organic compounds based on the functional group-containing nitrogen and Biomolecules

Mathematics

Sets
Relations and Functions
Complex Numbers and Quadratic Equations
Matrices and Determinants
Permutations and Combinations
Limit Continuity and Differentiability
Integral Calculus
Differential Equations
Conic Sections
Vector Algebra
Statistics and Probability
Trigonometry
Mathematical Reasoning

English

Reading comprehension
Diction
Formation of effective sentences
Sentence completion
Vocabulary
Common errors

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

बेहतर तैयारी और अनावश्यक गलतियों से बचने के लिए उम्मीदवारों को एटीआईटी परीक्षा पैटर्न को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास 120 मिनट का टाइम दिया जाता है, और जिसमे 120 अंक का सवाल पूछा जाता है:

  • परीक्षा ऑनलाइन एंड ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जा सकती है
  • उम्मीदवार के पास परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • परीक्षा में पूछे जानेवाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप्स और मल्टीप्ल विषय से पूछा जायेगा जिसमे फिजिक्स , चेमिस्टरी , मैथमेटिक्स एंड इंग्लिश शामिल है।
  • प्रत्येक विषय से 30 अंक का सवाल पूछा जायेगा।
  • एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम में कुल 120 अंको का सवाल पूछा जाता है

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

भारत के लाखों छात्र अपना करियर इंजीनियरिंग फील्ड में बनाना चाहते है। और इसलिए छात्र 9वी कक्षा से ही एक अच्छे इंजीनियरिंग कोचिंग सेण्टर की तलाश करते है, ताकि भारत के किसी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिल सके। एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए हम आपको सर्वश्रेष कोचिंग स्थानों के नाम बता रहे है:

  1. Vibrant Academy
  2. Resonance
  3. Bansal Classes
  4. FIITJEE, Delhi
  5. Narayana
  6. Allen Career Institute
  7. Vidya Mandir Classes
  8. Aakash Institute
  9. IITiansPACE
  10. Super 30

एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for ATIT Entrance Exam)

जो उम्मीदवार एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन्हें चाहिए की सही और मोस्ट पॉपुलर किताबों ही चयन करें। क्योंकि सही और लिमिटेड किताबों के अध्यन से ही आप किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक कर सकते है। किताब परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो का स्रोत होता है और किताबें वही खरीदे जो एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम पाठ्यक्रम को कवर करती है। नीचे दी गई बेहतरीन संदर्भ किताबों की सूची है जो एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए शिकक्षको और आईआईटीअन द्वारा सुझाई गई है:

  1. NCERT Textbooks for Physics by NCERT
  2. Concepts of Physics Vol 1 and Vol 2 by H .C. Verma
  3. Fundamentals of Physics by Halliday & Resnick
  4. Understanding Physics (set of 5 books) by D.C.Pandey
  5. 40 years Solved Papers (2018 – 1979) IIT JEE Physics by D.C.Pandey
  6. NCERT Textbooks for Mathematics by NCERT
  7. Objective Mathematics Vol 1 and Vol 2 by R. D. Sharma
  8. Complete Mathematics (TMH) by Ravi Prakash, Ajay Kumar, Usha Gupta
  9. Arihant Mathematics – (Set of 7 books) by Dr. S . K.Goyal, Amit M. Agarwal
  10. NCERT Textbooks for Chemistry by NCERT
  11. A textbook of Physical Chemistry by Dr R. K. Gupta
  12. A textbook of Organic Chemistry by O. P. Tandon
  13. A textbook of Inorganic Chemistry by O. P. Tandon
  14. 40 years Solved Papers (2018 – 1979)IIT JEE Chemistry by Ranjeet Shahi

एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for ATIT Entrance Exam Preparation)

एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के कुछ तरकीबें और रणनीति आपको मालूम होने चाहिए। क्योंकि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करना आसान काम नहीं होता है। उम्मदवारो को अन्य दुसरे चीजों से अपने दिमाग को हटा कर परीक्षा की तैयारी एकाग्र होकर करना चाहिए। किसी भी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को सफलतापूर्वक क्रैक करने के लिए हम आपके साथ टिप्स साझा कर रहे है:

  1. एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आप सबसे पहले पढ़ाई के लिए सयम सारणी बनाये।
  2. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए रेगुलर पढ़ाई करे और जिस टॉपिक्स में कमजोर है उसमे अधिक टाइम दे। और परीक्षा में अपना टाइम बचने के शॉर्टकट तरीके का भी प्रैक्टिस करें।
  3. परीक्षा देने में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए आप पुछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें। इससे आपको परीक्षा की कठनाई लेवल मालूम पड़ जायेगा। और परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते है उसका पैटर्न भी मालूम पड़ जायेगा।
  4. जब आप पढ़ाई कर रहे होते है तो आपको बीच में कुछ समय के लिए इंटरवल लेना चाहिए। इंटरवल में आप कुछ कंस्ट्रक्टिवे एक्टिविटी , या कोई गेम खेल सकते है या फिर कोई फिजिकल एक्टिविटी कर सकते है जिससे की आपका हेल्थ पढ़ाई के लिए दुबारा प्रतिक्रियाशील हो जाए।
  5. एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आप इस बात का ध्यान रखे की सही और लिमिटेड संदर्व किताबों का ही चयन करें। जिससे की परीक्षा की तैयारी करने में कोई कन्फूशन नहीं हो।
  6. परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप मॉक टेस्ट को भी हल करें। और अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को सोल्वे करें
  7. एटीआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का भी सहारा ले सकते है।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।