बीएसटीसी कोर्स (BSTC Course) कैसे करें

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे बीएसटीसी कोर्स (BSTC  Course) कैसे करें के बारे में। शायद आपने यह नाम पहले कभी ना सुना हो और अगर सुना भी होगा तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी पता नहीं होगी। इसीलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे बीएसटीसी कोर्स की फुल फॉर्म क्या होती है और इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी शिक्षक कैसे बन सकते हैं। 

हम आपको बताएंगे कि अगर आप 12वीं के बाद टीचर बनने का सोच रहे हैं तो आप BSTC  कोर्स करके अपने सपने को किस प्रकार पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बीएसटीसी कोर्स से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देंगे ताकि आपका सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनने का सपना पूरा हो सके।इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें ताकि आपको बीएसटीसी कोर्स को लेकर सारी बातें क्लियर हो जाएं और यदि आप इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। दोस्तों यह कोर्स 12वीं के बाद एक बहुत ही अच्छा विकल्प है सरकारी नौकरी पाने का तो आप इसमें अपना कैरियर बनाने का सोच सकते हैं। 

बीएसटीसी क्या है? (What is BSTC in Hindi)

बीएसटीसी फुल फॉर्म है बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (Basic School Teaching Certificate)  है और इसे हिंदी में बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र कहते हैं। आपने D.EL.ED का नाम तो अवश्य ही सुना होगा तो आपको बता दें कि BSTC को ही D.EL.ED  कहते हैं और साल 2019 में  BSTC का नाम बदल दिया गया था।  

जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स को वही छात्र करते हैं जो टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जो छात्र इस कोर्स में दाखिला लेते हैं उन्हें प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स 2 साल का होता है और इसको आप हिंदी या फिर इंग्लिश किसी भी भाषा में कर सकते हैं। साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दें कि BSTC कोर्स राजस्थान के अंदर बहुत अधिक फेमस है और इस कोर्स को वह सभी कैंडिडेट अवश्य करते हैं जो प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। 

इस कोर्स की सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसको आप अपने मन पसंदीदा विषय में कर सकते हैं क्योंकि यह कोर्स कई विषयों में कराया जाता है। हम आपको यह भी बता दें कि अगर आप बीएसटीसी कोर्स करने के बाद सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप रीट परीक्षा (REET Exam)  देने के बाद सरकारी टीचर बन सकते हैं। 

बीएसटीसी कोर्स के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (BSTC Course Eligibility)

बीएसटीसी कोर्स के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है– 

  • विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा किसी भी विषय में उत्तीर्ण की हो।
  • कैंडिडेट का 12वीं कक्षा में 50% अंको से पास होना अनिवार्य है। 
  • जो छात्र ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग से संबंध रखते हैं उनके 45% अंक होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

बीएसटीसी परीक्षा (BSTC Exam) 

बीएसटीसी परीक्षा हर साल सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित करवाई जाती है जो छात्र टीचर बनने के लिए BSTC course  में प्रवेश लेना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन हर साल‌ होता है जिसमें शामिल होने वाले छात्रों से जनरल अवेयरनेस ऑफ राजस्थान, मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत जैसे विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही आपको बता दें कि यह परीक्षा 200 अंकों की होती है। 

बीएसटीसी कोर्स संस्थान की सूची (BSTC Course Institute List)

अगर आप बीएसटीसी परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको बेहतरीन टीचिंग संस्थानों में प्रवेश दे दिया जाता है जहां पर आप एक कामयाब टीचर बन कर निकलते हैं। किसी भी बच्चे की बेसिक एजुकेशन उसके लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है और इसीलिए प्राइमरी टीचर का रोल काफी अधिक अहम होता है और इसीलिए उसकी ट्रेनिंग भी बहुत अच्छी होनी चाहिए। अगर आप बीएसटीसी परीक्षा मैं सफलता हासिल कर लेते हैं तो आपको निम्नलिखित श्रेष्ठ कॉलेजों में टीचर ट्रेनिंग की पढ़ाई करवाई जाती है- 

  • भगवान महावीर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज राजस्थान (Bhagwan Mahaveer Teacher Training College, Rajasthan)
  • दीप इंटरनेशनल टीचर ट्रेनिंग स्कूल, अलवर राजस्थान (Deep International Teachers Training School, Alwar Rajasthan)
  • डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उदयपुर राजस्थान (District Institute for Education and Training, Udaipur Rajasthan)
  • डिस्टिक इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन, भरतपुर राजस्थान (District Institute for Education Bharatpur Rajasthan)
  • डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अलवर, राजस्थान (District Institute for Education Alwar, Rajasthan)
  • संस्कार इंटरनेशनल महिला कॉलेज हनुमानगढ़ (Sanskar International Mahila College, Hanumangarh)
  • वीणा मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन करौली राजस्थान (Veena Memorial College of Education karauli, Rajasthan)
  • दामिनी इन्फोटेक, कुरुक्षेत्र (Damini Infotech, Kurukshetra)
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जोधपुर (Shri Lal Bahadur Shastri Research and Training Institute, Jodhpur)
  • डिस्टिक इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग कोटा राजस्थान (District Institute for Education and Training, Kota Rajasthan)

बीएसटीसी कोर्स पाट्यक्रम (BSTC Course Syllabus)

बीएसटीसी कोर्स करने वाले छात्रों को छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार किया जाता है जहां पर वह यह सीखते हैं कि प्राइमरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा किस प्रकार से दी जाती है। इसीलिए उनका कोर्स का पाठ्यक्रम भी उसी प्रकार से रखा गया है।  निम्नलिखित हम आपको बीएसटीसी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है– 

बीएसटीसी कोर्स फर्स्ट ईयर (BSTC course 1st year) 

  • प्रिंसिपल एंड एजुकेशनल एंड एजुकेशन इन मॉडर्न इंडिया (Principal and Educational and Education in Modern India)
  • एजुकेशनल साइकोलॉजी (Educational Psychology)
  • हिंदी टीचिंग (Hindi Teaching)
  • इंग्लिश टीचिंग (English Teaching)
  • मैथ्स टीचिंग (Maths Teaching)
  • फिजिकल एंड एनवायरमेंटल टीचिंग (Physical and Environmental Teaching) – 

(ए) सोशल साइंस (Social Science)

(बी) साइंस (Science)

  • हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन एंड टीचिंग (Health and Physical Educational Teaching)
  • आर्ट्स एजुकेशन टीचिंग (Arts Education Teaching)

बीएसटीसी कोर्स सेकंड ईयर (BSTC Course 2nd  year)

  • स्कूल ऑर्गेनाइजेशन एंड एजुकेशनल इनोवेशन (School Organisation and Educational Innovation)
  • हिंदी टीचिंग (Hindi Teaching)
  • इंग्लिश टीचिंग (English Teaching)
  • थर्ड लैंग्वेज टीचिंग (संस्कृत) Third Language Teaching (Sanskrit)
  • मैथमेटिकल टीचिंग (Mathematical Teaching)
  • सोशल साइंस टीचिंग (Social Science Teaching)
  • साइंस टीचिंग (Science Teaching)
  • एसयूपीडब्ल्यू (SUPW)

बीएसटीसी कोर्स की किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books & Study Materials for BSTC  Course)

बीएसटीसी कोर्स के अंतर्गत छात्रों को निम्नलिखित किताबों के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है जो कि इस प्रकार से हैं– 

फर्स्ट ईयर की किताबें 

  1. बच्चे और बचपन
  2. शिक्षा के उद्देश्य, ज्ञान और पाठ्यक्रम
  3. भारतीय समाज और शिक्षा 
  4. भाषा, संज्ञान और समाज
  5. हिंदी भाषा शिक्षण और प्रवीणता 
  6. इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी एंड पेडागोजी 
  7. गणित शिक्षण
  8. पर्यावरण अध्ययन शिक्षण
  9. कला शिक्षण 
  10. सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी

सेकंड ईयर किताबें 

  1. बच्चे और सीखना
  2. विद्यालय संस्कृति प्रबंधन और शिक्षक
  3. आधुनिक विश्व में विद्यालयी शिक्षा
  4. हिंदी भाषा शिक्षण और प्रवीणता
  5. इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी एंड पेडगॉजी
  6. गणित शिक्षण
  7. तृतीय भाषा शिक्षण (संस्कृत, उर्दू, गुजराती)
  8. स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 
  9. विज्ञान शिक्षण 

फीस (Fees)

दोस्तों अब आपको बताते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी। जान लीजिए कि बीएसटीसी कोर्स का पाठ्यक्रम 2 साल का होता है और आपको प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष दोनों की फीस ही अलग-अलग देनी होती है। यहां आपको बता दें कि आपको पहले वर्ष के लिए 16,250 रुपए फीस के रूप में देने होते हैं और इसी प्रकार जब आप दूसरे साल में पहुंच जाएंगे तो उसके लिए भी आपको 16,250 रुपए की फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 

वेतन (Salary)

बीएसटीसी कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को काफी अच्छा वेतन मिल जाता है। यहां आपको बता दें कि थर्ड ग्रेड टीचर सैलरी के नियम के अनुसार उम्मीदवार को प्रोबेशन के दौरान 23,700 रुपए महाना मिलते हैं और जब प्रोबेशन का टाइम पूरा हो जाता है तो उसके बाद उसे 36,000 रुपए तक का वेतन हर महीने मिलता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको जानकारी दी कि बीएसटीसी कोर्स (BSTC  Course) कैसे करें और हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बीएसटीसी से जुड़ी हुई सारी आवश्यक बातें बता दी हैं जैसे बीएसटीसी कोर्स के संस्थानों के नाम और बीएसटीसी कोर्स के लिए किताबें एवं कोर्स की सारी जानकारी। 

इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि BSTC course के लिए आपको कितनी फीस देनी होती है और हमने यह भी बताया कि इस कोर्स को करने के बाद आपको हर महीना कितनी सैलरी मिल सकती है। हमें पूरी उम्मीद है कि आप के लिए यह आर्टिकल बेहद उपयोगी साबित होगा और हमारी आप से रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आप अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो 12वीं के बाद टीचर बनना चाहते हैं। 

Leave a Reply