आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स (Computer Hardware Course) कैसे करें के बारे में जानकारी। जैसा कि आपको पता ही होगा कि वर्तमान में भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इंटरनेट और कंप्यूटर का जमाना है। इसीलिए अधिकतर युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
अगर आप भी उन छात्रों में से एक है जो टेक्नोलॉजी से जुड़े इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको computer hardware course के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है? (What is Computer Hardware in Hindi)
यहां सबसे पहले आपको बता दें कि कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है? तो जानकारी दे दें कि कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत किसी भी कंप्यूटर के सारे पार्ट्स आते हैं जैसे कि प्रिंटर स्केनर, सीपीयू, माउस, कीबोर्ड आदि। इन सभी पार्ट्स में अगर कभी किसी प्रकार की कोई खराबी आ जाती है तो इसे केवल वही व्यक्ति ठीक कर सकता है जिसने कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स किया हो।
इसीलिए जो कैंडिडेट कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करना चाहते हैं उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स के अंदर आपको कंप्यूटर की मरम्मत करना और उसका रखरखाव एवं बनाना सिखाया जाता है। इसके अलावा बता दें कि यह एक या दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है।
लेकिन अगर कोई उम्मीदवार चाहे तो वह इस क्षेत्र में डिग्री कोर्स भी कर सकता है जो कि 3 या 4 साल का होता है। अगर आप समय के साथ चलना चाहते हैं और दूसरों से पीछे नहीं रहना चाहते तो कोर्स आपके लिए एक बहुत ही उत्तम विकल्प साबित हो सकता है।
योग्यता (eligibility)
यहां आपको बता दें कि कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करने के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-
- छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास किया हो।
- उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
- कैंडिडेट की कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में रुचि भी होनी चाहिए।
भारत में कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स की संस्थान (Computer Hardware Course Institute in India)
अगर आप 12वीं के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करना चाहते हैं तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट हैं जहां से आप कोर्स कर सकते हैं। निम्नलिखित हम आपको कुछ संस्थानों के बारे में बता रहे हैं जो कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स की बहुत उत्कृष्ट ट्रेनिंग देते हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं-
- हाईटेक इंस्टीट्यूट, दिल्ली (Hi-Tech Institute, Delhi)
- रूमान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई (Rooman Technologies Private Limited Chennai)
- सेंडग्रूस कंप्यूटर हार्डवेयर इंस्टीट्यूट, बेंगलोर (Sandgrouse Computer Hardware Institute, Bangalore)
- वैदिक कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, जबलपुर (Vaidik Computer Education Institute, Jabalpur)
- इवो सॉफ्ट टेक्नोलॉजीज, कोच्चि (Evo Soft Technologies, Kochi)
- यूनिमेटिक्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, हैदराबाद (Unimatics Software Solutions, Hyderabad)
- जेटकिंग कंप्यूटर इंस्टीट्यूट अंधेरी मुंबई (Jetking Computer Institute Andheri, Mumbai)
- हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंस्टीट्यूट, कोलकाता (Hardware and netwtorking Institute, Kolkata)
- कोडेक नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा (Codec Networks Private Limited, Noida)
- मल्टी अराइस टेक सलूशन एलएलपी, गुड़गांव (Multi Arise Tech Solution LLP, Gurgaon)
कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स पाठ्यक्रम (Computer Hardware Course syllabus)
किसी भी कोर्स को करने के लिए आपका यह जान लेना बहुत जरूरी है कि उस कोर्स का पाठ्यक्रम क्या है ताकि आप ठीक प्रकार से समझ सकें कि आप किस क्षेत्र में ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं। इसीलिए निम्नलिखित हम आपको कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के पाठ्यक्रम की सारी जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है-
- कंप्यूटर हार्डवेयर स्ट्रक्चर (Computer hardware structure)
- माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)
- कंप्यूटर मेमोरी (Computer memory)
- मदर बोर्ड (Motherboard)
- कंप्यूटर पावर सप्लाई (Computer power supply)
- हाई डिस्क ड्राइव (High disk drive)
- ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव (Optical disk drive)
- कीबोर्ड एंड माउस (Keyboard and mouse)
- मॉनिटर (Monitor)
- हाउ टू असेंबल ए कंप्यूटर (How to assemble a computer)
- कंप्यूटर इनपुट आउटपुट एंड डिवाइसेज (Computer input output port and devices)
- हाउ टू सेटअप बीआईओएस/सीएमओएस (How to set up BIOS/CMOS)
- प्रिंटर (Printer)
- हार्डवेयर ट्रबल शूटिंग (Hardware troubleshooting)
फीस (fees)
कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं या डिग्री कोर्स क्योंकि इन दोनों के लिए अलग-अलग फीस का भुगतान करना पड़ता है। इसके साथ साथ आपके कोर्स की फीस इस बात के ऊपर भी निर्भर करती है कि आप कौन सी जगह और कौन से संस्थान से कोर्स कर रहे हैं।
वैसे कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करने के लिए आपको 40 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की फीस देनी होती है। साथ ही बता दें कि अगर आप डिग्री कोर्स करेंगे तो उसके लिए आपको अधिक फीस देनी होगी।
वेतन (salary)
अगर आप सफलता पूर्वक अपना कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स कर लेते हैं तो आपको नौकरी ढूंढने के लिए बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी और आपको वेतन भी ठीक-ठाक मिल जाता है जो कि लगभग 15 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का हो सकता है। इसके अलावा बता दें कि इस फील्ड में जब आपको अनुभव हो जाता है तो आपको और भी ज्यादा वेतनमान प्रदान किया जाता है। इसलिए इस क्षेत्र में आपकी सैलरी सबसे अधिक इस बात के ऊपर डिपेंड करती है कि आप में कितना कौशल है।