फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स (diploma in fire safety management Course) कैसे करें पूरी जानकारी

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स  (diploma in fire safety management Course) कैसे करें पूरी जानकारी। बहुत से लोगों का यह सपना होता है कि वो अपना कैरियर किसी रोमांचक फील्ड में बनाएं।

इस वजह से वह कोई ऐसा कैरियर चुनते हैं जो डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस ऑफिसर से काफी हटकर होता है। अगर आप भी ऐसा ही अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं और किसी ऐसे क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं, जहां पर काम करके आपको किसी असली हीरो की तरह महसूस हो तो आप फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। यह एक प्रकार से आग नियंत्रित करने का काम होता है। लेकिन अगर आपको इसके बारे में सारी जानकारी मालूम नहीं है, तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें कि आप किस प्रकार से इस फील्ड में नौकरी कर सकते हैं।

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स क्या है? (What is diploma in fire safety management Course in Hindi)

सबसे पहले यहां आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स में कैंडिडेट को आग पर काबू करने की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर कहीं पर आग लग जाए तो उसको समय पर नियंत्रित करना बहुत ही जरूरी हो जाता है जिससे कि जान और माल की हानि कम से कम हो।

यहां आपको बता दें कि फायर सेफ्टी मैनेजमेंट प्रोफेशन में केवल वही लोग जा सकते हैं जिन्हें खतरों से खेलने का शौक होता है क्योंकि आग पर कंट्रोल कोई कमजोर दिल का इंसान नहीं कर सकता। साथ ही साथ बता दें कि फायर सेफ्टी के अंतर्गत कैंडिडेट को यह पढ़ाया जाता है कि फायर को किस प्रकार से कंट्रोल किया जाता है। इसके लिए उसे अनेकों तरह से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह आग लगने की स्थिति में घबराएं ना और उसको सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लें। 

अवधि

यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह एक फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि 1 या फिर 2 साल तक की होती है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को फायर से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाया जाता है और गहन पढ़ाई करवाई जाती है ताकि इसमें वह अपना काम सफलतापूर्वक कर सके। साथ ही साथ आपको यह बता दें कि यह डिप्लोमा कोर्स कोई भी कैंडिडेट अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कर सकता है। 

प्रवेश परीक्षा

अगर आप फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि इसके लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा रखी गई है तो जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं रखी गई है क्योंकि कैंडिडेट को एडमिशन मेरिट के आधार पर मिल जाता है। 

प्रवेश प्रक्रिया

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को 12वीं कक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उसे अपने पसंदीदा इंस्टिट्यूट में दाखिले के लिए अपना ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। उसके बाद छात्र को मेरिट पर एडमिशन मिल जाता है। इसके अलावा कुछ ऐसे कॉलेज भी होते हैं जहां पर कैंडिडेट को पासिंग मार्क्स के ऊपर दाखिला मिल जाता है। 

योग्यता

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स के लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है उसके बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो।
  • छात्र ने 12वीं में कम से कम 50% अंक हासिल किए हों। 
  • कैंडिडेट एकाग्र होना चाहिए।
  • रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ साथ उसमें टीम वर्क की योग्यता भी होनी चाहिए। 

फीस (fees)

जो कैंडिडेट फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक हैं उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए फीस इस बात के ऊपर निर्धारित करती है कि उन्होंने कौन से संस्थान में दाखिला लिया है। वैसे अगर हम एक एवरेज फीस की बात करें तो इसके लिए आपको तकरीबन 35 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है। या किसी प्राइवेट संस्थान में आपको इससे भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है। 

भारत में फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए कॉलेज (College to do fire safety management course in India)

अब यहां आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत में कौन से ऐसे बेहतरीन कॉलेज है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं – 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खरगपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज चेन्नई (All India Institute of management studies Chennai)
  • हिमालयन यूनिवर्सिटी (Himalayan University)
  • रॉयल पीजी कॉलेज लखनऊ (Royal PG College Lucknow) 
  • जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ  (JRN Rajasthan vidyapeeth University Udaipur)
  • मानव भारती यूनिवर्सिटी सोलन (Manav Bharti University Solan) 
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi national Open University) 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग नागपुर (Indian Institute of Fire engineering Nagpur)
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट न्यू दिल्ली  (Institute of fire and safety management New Delhi) 
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू (Singhania University jhunjhunu)
  • गलगोटियस यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा (Galgotias University greater Noida) 

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स का पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट्स क्या-क्या है (What are the syllabus / subjects of fire safety management course)

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत कैंडिडेट को जो सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं उनकी जानकारी इस तरह से है – 

  • फायर टेक एंड डिजाइन (Fire Tech  and Design)
  • कंस्ट्रक्शन सेफ्टी (Construction safety) 
  • इंडस्ट्रियल सेफ्टी (Industrial safety)
  • एनवायरमेंटल सेफ्टी (Environmental safety) 
  • सेफ्टी ऑफ पीपल इन द इन्वेंटर ऑफ फायर (Safety of people in the event of Fire) 
  • फंडामेंटल ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग साइंस (Fundamental of fire engineering science) 
  • फायर कंट्रोल टेक्नोलॉजी (Fire control Technology)
  • फायर फाइटिंग ड्रिल्स (Fire fighting drills) 

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है (What are the career prospects after fire safety management course)

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कैंडिडेट के सामने बेहतरीन कैरियर के ऑप्शन उपलब्ध होते हैं और वह अपनी योग्यता के आधार पर विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम कर सकता है जैसे कि – 

  • एयरपोर्ट (airport) 
  • हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Health and safety department)
  • सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (City municipal corporations)
  • ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (Oil and natural gas corporation) 
  • रेलवेज (Railways)
  • डिफेंस(Defence)
  • फायर डिपार्टमेंट (Fire Department)

वेतन (salary)

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को हर महीने जो वेतनमान मिलता है वह पूरी तरह से उसकी योग्यता के ऊपर निर्भर करता है और साथ ही साथ इस बात के ऊपर भी डिपेंड करता है कि कैंडिडेट की नौकरी कौन सी कंपनी में लगी है।

वैसे अगर अनुमान लगाए तो फायर एंड सेफ्टी मैनेजर को हर महीने तकरीबन 20,000 से लेकर 40,000 रुपए तक का वेतनमान मिल सकता है। साथ ही साथ बता दें कि जब उसे कुछ महीनों का अनुभव हासिल हो जाता है तो तब उसके वेतनमान में और भी अधिक बढ़ोतरी हो जाती है। 

प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in private sector after)

जो कैंडिडेट फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स कर लेते हैं उन्हें नौकरी के बहुत सारे अवसर प्राइवेट सेक्टर में आसानी के साथ मिल जाते हैं जहां पर वह एक अच्छे वेतनमान पर काम कर सकते हैं। यहां हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि कैंडिडेट कौन-कौन से पदों पर काम कर सकता है – 

  • फायर ऑफिसर (Fire officer)
  • फायर सुपरवाइजर (Fire supervisor)
  • सेफ्टी इंस्पेक्टर (Safety inspector)
  • सेफ्टी इंजीनियर (Safety engineer)
  • फायर प्रोटेक्शन टेक्नीशियन (Fire protection technician)
  • सेफ्टी ऑडिटर (Safety auditor) 
  • सेफ्टी ऑफिसर (Safety officer) 
  • असिस्टेंट (Assistant)

गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in government sector)

जिस तरह से फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरी करने के मौके मिलते हैं ठीक इसी तरह से गवर्नमेंट सेक्टर में भी कैंडिडेट को उसकी योग्यता के आधार पर काम करने का अवसर मिल जाता है। इस तरह कैंडिडेट एयरपोर्ट पर, रेलवे में, डिफेंस में और विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संगठनों के साथ काम कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Diploma in Fire Safety Management Course कैसे करें पूरी जानकारी। इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स क्या है और इसके लिए प्रवेश परीक्षा क्या होती है। साथ ही साथ हमने आपको इसके लिए जो प्रवेश प्रक्रिया है उसके बारे में भी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से दे दी है और हमने आपको यह भी बताया कि इस कोर्स को करने के लिए किसी भी छात्र में कितनी योग्यता होनी चाहिए।

इसके अलावा इस पोस्ट में हमने आपको कोर्स की फीस के साथ-साथ यह भी बताया कि भारत में फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स के लिए कौन कौन से संस्थान अच्छे हैं और इसके पूरे पाठ्यक्रम के बारे में भी हमने आपको जानकारी दे दी है। साथ ही साथ हमने आपको यह भी जानकारी दी कि जब कोई कैंडिडेट इस कोर्स को कर लेता है तो उसके सामने कैरियर की संभावनाएं क्या-क्या होती है और उसे हर महीने कितना वेतनमान मिल सकता है। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

This Post Has 3 Comments

    1. Deepak Kumar

      धन्यवाद महोदय। मैं भविष्य में फायर इंजीनियरिंग के बारे में बेहतरीन जानकारी देने की कोशिश करूंगा।

  1. Ajinkya

    hii

Leave a Reply