ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बताएँगे ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम (ECET FDH Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आपके पास डिप्लोमा डिग्री या बीएससी मैथमेटिक्स ग्रेजुएशन की डिग्री है और आप बी.टेक कोर्स या बी.फार्मा कोर्स के लिए Andhra Pradesh State Council for Higher Education (APSCHE) से आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े सारी जानकारी उपलबध कराएंगे। 

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is ECET FDH Entrance Exam in Hindi), योग्यता (Eligibility), ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (ECET FDH Entrance Exam Syllabus), ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (ECET FDH Exam Pattern), टॉप्स कोचिंग सेंटर्स (Tops Coaching Centers), ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for ECET FDH Entrance Exam), टिप्स ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए (Tips for ECET FDH Entrance Exam Preparation)

ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम क्या है? (What is ECET FDH Entrance Exam in Hindi)

ईसीईटी एफडीए का पूरा नाम इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिप्लोमा होल्डर्स (Engineering Common Entrance Test For Diploma Holders) है। यह परीक्षा Andhra Pradesh State Council for Higher Education द्धारा लिया जाता है। और जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी, हैदराबाद द्धारा आयोजित करवाया जाता है। 

यह भी बता दू कि यह परीक्षा आंध्र प्रदेश के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है।

योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार को डिप्लोमा अंतिम वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • बीएससी गणित की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को अंतिम वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डी फार्मा डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास नीचे दिए निम्लिखित शाखाओं में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है।
  1. Mechanical Engg,
  2. Civil Engineering,
  3. ECE Engineering,
  4. E & E Engineering,
  5. Biomedical Engineering,
  6. Computer Engineering,
  7. Food Technology,
  8. Automobile Engineering,
  9. Packaging Technology,
  10. Printing Technology, OR
  11. Special Diploma in Television & Sound Technology / Chemical Engineering / Sugar Technology / Mining Engineering / Ceramic Technology / Metallurgy / Leather Technology E & I Engineering, etc.

ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (ECET FDH Entrance Exam Syllabus)

अगर आप ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी अवश्य होने चाहिए। क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्हीं पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे। हम आपको ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम के जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है – 

Mathematics 

  •     Matrices
  •     Trigonometry
  •     Complex Numbers
  •     Analytical Geometry
  •     Differentiation and its Application
  •     Integration and Its application
  •     Differential Equation

Chemistry 

  •     Atomic Structure 
  •     Chemical Building
  •     Solutions
  •     Acids and Base
  •     Electrochemistry
  •     Water Technology
  •     Corrosion
  •     Polymers
  •     Fuels
  •     Environmental Chemistry

Physics 

  •    Units of Dimensions
  •     Elements of Vectors
  •     Kinematics and Friction
  •     Work, Energy, and Power
  •     Simple Harmonic motion and acoustics
  •     Heat and Thermodynamics
  •     Modern Physics

Engineering Syllabus 

  •     Bio-Technology
  •     Ceramic Technology
  •     Chemical Engineering
  •     Thermodynamics and Reaction Engineering
  •     Civil Engineering
  •     Computer and Science Engineering
  •     Electronics and Instrumentation Engineering
  •     Electrics and Electronic Engineering
  •     Mechanical Engineering
  •     Mining Engineering

ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (ECET FDH Exam Pattern)

अगर आप ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में अवश्य जानकारी होने चाहिए। ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके इसलिए हम निम्लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे जानकारी दे रहे जो इस प्रकार है –

  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिकता होने चाहिए। 
  • उम्मीदवारों के पास 60% कुल अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास 60% कुल अंकों के साथ बी.फार्मा में डिप्लोमा होना चाहिए।

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

अगर आप ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको एक कोचिंग की तलाश होंगे ताकि परीक्षा की तैयारी ठीक तरह से कर सके।  हम आपको निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • Aakash Institute
  • Resonance
  • Bansal Classes
  • FIITJEE
  • Narayana
  • Allen Career Institute
  • Vidya Mandir Classes
  • Vibrant Academy

ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for ECET FDH Entrance Exam)

अगर आप ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको कुछ फेमस किताबों नाम जरूर पता होना चाहिए। हम निम्लिखित किताबों के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • Physics by H.C.Verma
  • Physics by Dinesh publications
  • Physics of Pardeep publications
  • Mathematics by Dr. R.D. Sharma
  • Mathematics of NCERT publications
  • Mathematics of elements
  • Chemistry of NCERT
  • Chemistry of Pardeep publications
  • Chemistry of Dinesh publications
  • Chemistry of Modern Abc
  • Physics of NCERT

ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for ECET FDH Entrance Exam Preparation)

दोस्तों अगर आप ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य देना चाहिए ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके।  निम्लिखित हम आपको टिप्स बता रहे है जो आपको ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम पास करने में मदद करेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को चाहिए की ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अच्छी तरह से जान लें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए की रोजाना सभी विषयों में टाइम दें और जिस विषय में कमजोर है उसमे अधिक टाइम दें। 
  • आप पिछले बर्षो के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते है जिसका फायदा आपको परीक्षा में प्रश्नो को हल करने में होगा। 
  • आप मॉक टेस्ट को भी हल कर सकते है जिससे की आपको परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में मदद करेगा।
  • आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को सोल्वे कर सकते है। 
  • ईसीईटी एफडीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए फेमस किताबों का ही चयन करें और जो चर्चित है उसे ही खरीदे। 
  • इसके आलाव आप कोचिंग का हेल्प ले सकते है। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।