नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें? बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें फिल्मी दुनिया की चकाचौंध काफी ज्यादा आकर्षित करती है जिसकी वजह से वह इस क्षेत्र में फिल्म डायरेक्टर के तौर पर अपना कैरियर बनाना पसंद करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप इसके बारे में सारी बातों की जानकारी हासिल करें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर नहीं बना सकते। इसलिए यदि आप 12वीं के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने का सोच रहे हैं और उसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें और जानें फिल्म डायरेक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।
फिल्म डायरेक्टर क्या है (what is Film Director in Hindi)
यहां सबसे पहले आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर को हिंदी में फिल्म निर्देशक के नाम से भी जाना जाता है। जिसका काम फिल्मों को डायरेक्ट करने का होता है। साथ ही साथ बताते चलें कि टीवी पर जितने भी प्रोग्राम्स, एड्स या फिर दूसरे शोज आते हैं उन सभी को डायरेक्टर ही निर्देशित करता है।
अगर यह कहा जाए कि किसी फिल्म के लिए डायरेक्टर की भूमिका एक लीडर की तरह होती है तो यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि उसके ऊपर पूरी फिल्म की रिस्पांसिबिलिटी होती है। इस तरह से फिल्म निर्देशक किसी भी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से लेकर उसके एंड तक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल निभाता है।
Also read: सिनेमेटोग्राफर (Cinematographer) कैसे बनें?
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए प्रक्रिया क्या है
जो कैंडिडेट फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं उन्हें चाहिए कि वह सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद कैंडिडेट किसी अच्छे संस्थान से फिल्म डायरेक्शन में सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा कोर्स कर ले। अगर कैंडिडेट चाहे तो वह अपना ग्रेजुएशन डायरेक्शन में भी कर सकते हैं। इस तरह से जब कैंडिडेट की पढ़ाई पूरी हो जाए तो फिर वह किसी बड़े फिल्म हाउस में काम करने के लिए कर दे या फिर वह अपना कैरियर एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी शुरू कर सकता है।
योग्यता
- कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
- छात्र के पास फिल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए।
- या फिर कैंडिडेट ने सिनेमा अथवा फिल्म मेकिंग में बीएससी किया हो।
- या मास कम्युनिकेशन किया हो।
- या छात्र ने फिल्म एंड टीवी डायरेक्शन में पीजी डिप्लोमा किया हो।
आयु सीमा
अगर कोई व्यक्ति फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है तो इसके लिए किसी भी तरह की कोई एज लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। तो इसलिए कैंडिडेट किसी भी आयु में इसमें अपना कैरियर बना सकता है।
फिल्म डायरेक्टर बनने के कैरियर संभावनाएं क्या है
फिल्म डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले कैंडिडेट के सामने कैरियर के बहुत सारे अवसर होते हैं जहां पर वह अपना काम कर सकते हैं जैसे कि-
- बॉलीवुड
- साउथ सिनेमा
- भोजपुरी फिल्में
- टीवी सीरियल्स
- ऐड फिल्म्स
- डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स
- वेब सीरीज और यूट्यूब
- एजुकेशनल फिल्म्स
वेतन
फिल्म डायरेक्टर के पद पर जो कैंडिडेट काम करते हैं उन्हें उनके कैरियर की शुरुआत में ही काफी अच्छा वेतन मिल जाता है जो कि पूरी तरह से उनके क्रिएटिव माइंड और मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कैंडिडेट को कम पैसों में एक्सपीरियंस लेने के लिए काम करना पड़ जाता है। तो इसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि जब उसे अनुभव हासिल हो जाता है तो फिर वह हर महीने लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकता है जो कि डिपेंड करता है कि उसने कौन सा फिल्म हाउस और प्रोजेक्ट ज्वाइन किया है।
फिल्म डायरेक्टर के कार्य
- किसी भी फिल्म की कहानी को अपने ध्यान में रखते हुए एक्टर को रोल समझाना।
- वह इस बात का भी चयन करते हैं कि उनकी फिल्म में कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस काम करेंगे।
- उसका काम ये भी डिसाइड करना होता है कि कौन से डायलॉग कब बोलने हैं और किसके द्वारा बोलने हैं।
- मूवी में गाने कब आएंगे यह भी डायरेक्टर तय करता है।
- मूवी में गानों की संख्या भी डायरेक्टर के अनुसार ही निर्धारित की जाती है।
- फिल्म शूटिंग की लोकेशन भी डायरेक्टर के द्वारा की जाती है।
- जब मूवी पूरी हो जाती है तो उसके बाद एडिटिंग में भी डायरेक्टर सहायता करता है क्योंकि वही डिसाइड करता है कि कौन सा सीन किस फिल्म में रहना चाहिए और कौन सा नहीं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि फिल्म निर्देशक कैसे बनें और उसके बनने के लिए किसी व्यक्ति में कितनी योग्यता का होना जरूरी है। इसके अलावा इस लेख में हमने आपको यह भी बताया कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए पूरी प्रक्रिया क्या होती है और इस पद पर काम करते हुए उसे कौन-कौन से कार्य करने पड़ते हैं।
साथ ही हमने आपको यह जानकारी भी दे दी है कि फिल्म निर्देशक को कितने रुपए का वेतन मिल सकता है। वैसे देखा जाए तो अगर किसी कैंडिडेट का माइंड क्रिएटिव है तो वह इस क्षेत्र में सफल हो सकता है।
अंत में हमारे आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं।