फ्लाइट इंस्ट्रक्टर (Flight Instructor) कैसे बनें?

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Flight Instructor कैसे बनें? अगर आपको उड़ान प्रशिक्षक बनना पसंद है तो आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं और काफी तरक्की करते हुए आगे बढ़ सकते हैं लेकिन फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होगी और उसके साथ साथ आपके लिए सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी होना जरूरी है जिससे कि आप फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन सकें।

इसलिए अगर आप फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें क्योंकि हम आपको फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर क्या है? ( What is flight instructor in Hindi) 

यहां आपको बता दें कि फ्लाइट इंस्ट्रक्टर वह होता है जो किसी छात्र को विमान उड़ाने के बारे में सारी जानकारी देता है और उसे ट्रेनिंग देता है। विमान इंस्ट्रक्टर को हिंदी में उड़ान प्रशिक्षक कहा जाता है जो कि हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज के बारे में छात्रों को संपूर्ण प्रशिक्षण देता है जैसे कि सैद्धांतिक ज्ञान, विमान को उड़ाने के लिए हर पहलू पर ट्रेनिंग देना, एयरोडायनेमिक जानकारी, उपकरणों का कॉकपिट में प्रयोग इत्यादि।

इसके साथ-साथ फ्लाइट के सभी छात्रों को विमान उड़ान से संबंधित कुछ निर्देश भी देते हैं और यह ध्यान रखते हैं कि छात्र उनका पालन कर रहे हैं या नहीं। एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को काफी अधिक मेहनत करनी होती है। 

Related post: फ्लाइट इंजीनियर (Flight Engineer) कैसे बनें?

Related post: एयरपोर्ट मैनेजर (Airport Manager) कैसे बनें?

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए प्रक्रिया क्या है 

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उसे इससे संबंधित कोर्स करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं-

  • उम्मीदवार को वैध सीपीएल (CPL) या फिर प्रोफेशनल पायलट का लाइसेंस लेना होना। 
  • कैंडिडेट को एटीपीएल (ATPL) पास करना होगा जो कि उसको ओरल एक्जाम के बाद डीजीसीए (DGCA) के द्वारा दिया जाता है। 
  • उम्मीदवार के पास मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए जो कि क्लास-1 हो। 

योग्यता

  • कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा साइंस विषय के साथ पास की हो।
  • 12वीं में उम्मीदवार मैं फिजिक्स और मैथमेटिक्स जैसे विषय भी पढ़ें होने चाहिए।
  • कैंडिडेट को अंग्रेजी भाषा का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी अनिवार्य है। 

शारीरिक योग्यता 

वैसे फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के लिए किसी प्रकार की शारीरिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन कैंडिडेट को फर्स्ट क्लास मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है जिसके अंतर्गत उसके शरीर की जांच होती है जैसे कि निम्नलिखित हम आपको बता रहे हैं-

  • कैंडिडेट की आंखें कमजोर नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कलर ब्लाइंडनेस की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट को कोई गंभीर बीमारी ना हो।
  • सांस से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई रोग नहीं होना चाहिए। 

फीस 

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को जो कोर्स करना होता है उसकी फीस हर संस्थान में या कॉलेज में अलग-अलग होती है जो कि इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि आपने कौन से इंस्टिट्यूट का चयन किया है।

यहां आपको बता दें कि फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को 2 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की सैलरी का भुगतान करना पड़ सकता है। यहां यह जान लीजिए कि किसी प्रतिष्ठित संस्थान में आपको इससे भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट 

भारत में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए बहुत सारे इंस्टिट्यूट हैं जहां से आप फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं। लेकिन जब भी आप फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए कोर्स में दाखिला लें तो उसके लिए किसी टॉप इंस्टिट्यूट को ही चुनें। निम्नलिखित हम आपको कुछ टॉप के इंस्टीट्यूट्स का नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

  • पायनियर फ्लाइंग अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली (Pioneer flying Academy P. Ltd, New Delhi)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (Indira Gandhi rashtriya Uran Academi)
  • नेशनल फ्लाइंग ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (National flying training institute)
  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब (Madhya Pradesh flying club) 
  • अहमदाबाद एवियशन एंड एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  (Ahmedabad aviation and aeronautics LTD)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा (Lovely Professional University phagwara)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलोर (Indian Institute of science Bangalore)
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (Amity University Noida)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश (SRM University Andhra Pradesh)
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (Birla Institute of Technology and science Pilani)

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट क्या क्या है 

  • एयर नेविगेशन (Air navigation)
  • बेसिक्स ऑफ नेविगेशन (Basics of navigation)
  • मैग्नेटिज्म एंड कंपासेस (Magnetism and compasses)
  • चार्ट्स (Charts)
  • डेड रेकोनिंग नेविगेशन (Dead reckoning navigation)
  • इन-फ्लाइट नेविगेशन (In-flight navigation) 
  • इंट्रोडक्शन टू मास एंड बैलेंस (Introduction to mass and balance)
  • लोडिंग (Loading)
  • सेंटर ऑफ ग्रेविटी (Centre of gravity)
  • परफॉर्मेंस ऑफ सिंगल इंजन एरोप्लेन्स (Performance of single engine aeroplanes)
  • फ्लाइट प्लैनिंग एंड मॉनिटरिंग एरोप्लेन (Flight planning and monitoring aeroplane)
  • रेडियो नेविगेशन (Radio navigation)
  • इंस्ट्रूमेंटेशन (Instrumentation)
  • एवियशन मेट्रोलॉजी (Aviation meterology)
  • द एटमॉस्फेयर (The atmosphere)
  • ह्यूमन परफॉर्मेंस एंड लिमिटेशंस (Human performance and limitations)
  • ऑपरेशनल प्रोसीजर्स (Operational procedures)
  • कम्युनिकेशंस (Communications)
  • एयर क्राफ्ट एंड इंजन – टेक्निकल जनरल (Aircraft and engine- Technical General)
  • एयर क्राफ्ट एंड इंजंस (Aircraft and engines)
  • प्रिंसिपल्स ऑफ़ फ्लाइट (Principles of flight)

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के कैरियर संभावनाएं क्या है 

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के बाद किसी भी कैंडिडेट के सामने कैरियर की बहुत सारे विकल्प आ जाते हैं जिनके अंतर्गत वो नौकरी कर सकते हैं। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट सरकारी या फिर निजी एवियशन इंडस्ट्री में काम कर सकता है जहां पर उसे आगे बढ़ने के बहुत सारे अवसर मिल जाते हैं। 

वेतन

यहां आपको बता दें कि एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को हर महीने 30 हजार रुपए से लेकर 60 रुपए तक का वेतन मिलता है और इसके साथ-साथ उसे दूसरी सुविधाएं भी मिलती है। इसके अलावा फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का वेतन इस बात के ऊपर भी निर्भर करता है कि वह जिस कंपनी में काम कर रहा है वह कैसी है अगर वह किसी बड़ी कंपनी में काम करता है तो वहां पर उसे और भी ज्यादा अच्छा सैलरी पैकेज हर महीने मिल सकता है। 

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के कार्य 

यहां जानकारी के लिए बता दें कि एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का कार्य बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जिसके अंतर्गत वह छात्रों को पायलट बनने की ट्रेनिंग देता है जिसमें निम्नलिखित काम उसे करने होते हैं- 

  • एयरक्राफ्ट के बारे में छात्रों को सारी जानकारी देना।
  • विमान को उड़ाने के हर पहलू के बारे में छात्र को प्रशिक्षित करता है। 
  • विमान को उड़ाने के लिए जरूरी निर्देशों की जानकारी देता है।
  • छात्रों को थीएट्रिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देता है।
  • एरोडायनॉमिक्स के बारे में सारी जानकारी देता है। 
  • कॉकपिट में उपकरणों का इस्तेमाल करना। 

निष्कर्ष 

दोस्तों यह तो हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि Flight Instructorकैसे बनें? इस लेख में हमने आपको बताया कि आप भारत के कौन से टॉप संस्थान से फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं और इसके साथ साथ हमने आपको यह भी बताया कि जब आप फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन जाएंगे तो उसके बाद आपको हर महीने कितने रुपए तक का वेतन मिल सकता है।

इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी भी दी की फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आप में कितनी योग्यता होनी चाहिए और अन्य दूसरी अनिवार्य बातें भी आपको बताएं जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित रहेंगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनना चाहते हैं।

Leave a Reply