नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हेयरड्रेसर कैसे बनें। यहां आपको बता दें कि आज के समय में हेयरड्रेसर बनना आपके लिए काफी अधिक कामयाब कैरियर साबित हो सकता है क्योंकि आज के समय में चाहे महिला हो या पुरुष अपने बालों को खूबसूरती के साथ स्टाइल करवाना हर कोई पसंद करता है। इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें दूसरों को तैयार करना और उनके बालों की स्टाइलिंग करना बेहद पसंद होता है।
तो अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो इसके लिए पहले आपको हेयर से संबंधित कोर्स करना होगा। इसके लिए आप किसी प्रतिष्ठित और नामी संस्थान से ही अपना कोर्स करें ताकि आपको इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप 12वीं के बाद हेयर ड्रेसर कैसे बन सकते हैं इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
हेयर ड्रेसर क्या है? (What is Beautician in Hindi)
यहां सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें कि हेयरड्रेसर क्या होता है? तो दोस्तों, हेयरड्रेसर वह होता है जो लोगों के बालों को संवारने का काम करता है और इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्टाइल में बालों की कटिंग भी करता है। किसी भी व्यक्ति के चेहरे के अनुसार बाल काटने का काम हेयरड्रेसर ही करता है जिसको हेयर स्टाइलिस्ट भी कहा जाता है।
इस क्षेत्र में आज महिलाओं के अलावा पुरुष भी अपना कैरियर बना रहे हैं और मौजूदा समय में इस फील्ड में युवाओं का काफी आकर्षण बढ़ा है क्योंकि इसमें काफी पैसा कमाने के साथ-साथ नाम भी कमाया जा सकता है। बहुत से हेयरड्रेसर ऐसे हैं जो आज फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
यहां आपको बता दें कि हेयरड्रेसर का काम केवल बालों की कटिंग और स्टाइलिंग करने का ही नहीं होता बल्कि इसके साथ साथ उसे इस बात में भी निपुण होना होता है कि वह अपने क्लाइंट से किस प्रकार व्यवहार करता है क्योंकि इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए कैंडिडेट के पास हुनर और अच्छे कम्युनिकेशन स्किल का होना बेहद जरूरी है।
हेयरड्रेसर बनने के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हेयरड्रेसर बनने के लिए आपको कौन सी प्रवेश प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा तो यहां आपको जानकारी दे दें कि इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई विशेष प्रवेश प्रक्रिया नहीं रखी गई है। आज ऐसे बहुत सारे संस्थान हैं जहां से कोई भी कैंडिडेट बिना किसी समस्या के हेयरड्रेसर बनने के लिए कोर्स कर सकता है।
इसके लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स रखे गए हैं जैसे कि सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स। इसीलिए उम्मीदवार अपनी इच्छाअनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते हैं।
योग्यता
हेयरड्रेसर बनने के लिए कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जो कि इस तरह से हैं-
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो।
- कैंडिडेट वार्तालाप में निपुण होना चाहिए।
- उम्मीदवार की हेयर स्टाइलिंग में इंटरेस्ट होनी चाहिए।
फीस
किसी भी कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट के लिए उसकी फीस के बारे में जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि जब कैंडिडेट को फीस के बारे में पूरी जानकारी होती है तो उसे संस्थान और कोर्स को चुनने में काफी आसानी हो जाती है।
यहां आपको बता दें कि हेयरड्रेसर बनने के लिए कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग होती है और इसके लिए उम्मीदवार को चाहिए कि वह सबसे पहले अपने संस्थान का चुनाव करें और उसके बाद वह वहां से एडमिशन की सारी प्रक्रिया के बारे में भी पता करें।
लेकिन यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी अच्छे और नामी संस्थान से हेयर ड्रेसर बनने के लिए अगर कोई कैंडिडेट कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए उसे तकरीबन 1 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक की फीस भुगतान करना पड़ सकता है।
हेयरड्रेसर बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट के नाम
अगर आप यह चाहते हैं कि आप हेयरड्रेसर बनें तो इसके लिए आप अपना कोर्स किसी टॉप इंस्टिट्यूट से ही करें। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज हमारे देश में ऐसे बहुत सारे संस्थान हैं जो ना केवल उत्तम ट्रेनिंग देते हैं बल्कि इसके साथ-साथ प्लेसमेंट में भी उम्मीदवारों की सहायता करते हैं।
इसीलिए कैंडिडेट को चाहिए कि जब भी वह हेयरड्रेसर बनने के लिए कोर्स करें तो किसी नामी संस्थान से ही करें। निम्नलिखित हम कुछ टॉप इंस्टिट्यूट के नाम बता रहे हैं जहां से आप हेयरड्रेसर बनने के लिए बेस्ट ट्रेनिंग ले सकते हैं उनके नाम इस तरह से हैं-
- आश्मीन मुंजाल स्टार सलून अकैडमी दिल्ली (Aashmeen munjal star salon academy Delhi)
- लेक्मे अकैडमी (Lakme academy)
- पर्ल अकैडमी (Pearl academy)
- जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी अकैडमी (Javed Habib hair and beauty academy)
- वीएलसीसी अकैडमी (VLCC academy)
- आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल, पुणे (ISAS international beauty School, Pune)
- मेरी बिंदिया अकैडमी नोएडा (Meri bindiya academy Noida)
- ऑरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वैलनेस (Orane International School of beauty and wellness)
- शहनाज हुसैन इंटरनेशनल ब्यूटी अकैडमी (Shehnaz Husain international beauty academy)
- वूमेन पॉलिटेक्निक,दिल्ली (Women Polytechnic, Delhi)
हेयरड्रेसर बनने के लिए पाठ्यक्रम क्या-क्या है?
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि हेयर ड्रेसर बनने के लिए कैंडिडेट को बहुत सारे विषयों की जानकारी दी जाती है जो कि निम्नलिखित है-
- अंडरस्टैंडिंग हेयर एंड स्कैल्प कंसर्न्स (Understanding hair and scalp concerns)
- हाइजीन एंड स्टेरलाइजेशन प्रैक्टिसेज (Hygiene and sterilization practices)
- हेयर स्पा एंड ऑयल मेसेज टेक्निक्स (Hair spa and oil massage techniques)
- सेटिंग एंड स्टाइलिंग (Setting and styling)
- टोंगिंग (Tonging)
- केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin treatment)
- हेयर डिसऑर्डर्स (Hair disorders)
- शैंपूइंग एंड कंडीशनिंग (Shampooing and conditioning)
- ब्लो ड्राई सेटिंग (Blow dry setting)
- हेयर स्टाइलिंग (Hair styling)
- हेयर ट्रीटमेंट्स (Hair treatments)
- रिबॉन्डिंग (Rebonding)
- हेड मसाज (Head massage)
- ट्रॉली सेटिंग (Trolley setting)
- बेसिक्स ऑफ हेयरकट्स एंड कलर्स (Basics of haircuts and colours)
- हीना एप्लीकेशन (Heena Application)
- ब्रेड्स एंड अप स्टाइल्स (Braids and up styles)
- थर्मल सेटिंग (Thermal setting)
- हेयर कटिंग (Hair Cutting)
- पर्मिंग एंड टेक्निक्स (Perming and techniques)
- सलून मैनेजमेंट एंड बिजनेस एथिक्स (Salon management and Business ethics)
- हेयर कंसल्टेशन (Hair consultation)
- हेल्थ एंड सेफ्टी (Health and safety)
हेयरड्रेसर बनने के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है?
यहां आपको बता दें कि जो उम्मीदवार हेयरड्रेसर बनना चाहते हैं उन्हें इससे संबंधित कोर्स करना अनिवार्य होता है और उस कोर्स को करने के बाद वह विभिन्न प्रकार की नौकरियां हासिल कर सकते हैं जैसे कि-
- हेयर सलून मैनेजर
- हेयर स्टाइलिस्ट
- हेयर कंसलटेंट
- हेयर ड्रेसर
- वेडिंग स्टाइलिस्ट इत्यादि।
वेतन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेयरड्रेसर बनने के बाद हर महीने शुरुआत में 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक का सैलरी पैकेज मिल जाता है और जब इस फील्ड में दो-तीन साल का अनुभव कैंडिडेट हासिल कर लेता है तो उसके बाद उसे प्रतिमाह 50 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक का वेतनमान आराम से मिल जाता है।
इसके अलावा विदेशों में भी हेयरड्रेसर्स की काफी अधिक डिमांड है तो अगर किसी कैंडिडेट को फॉरेन कंट्री में जॉब मिल जाता है तो वहां पर वह हर महीने लाखों रुपए आसानी के साथ कमा सकता है।
जॉब्स
हेयरड्रेसर बनने के बाद कैंडिडेट को विभिन्न प्रकार की जॉब मिल जाती है जिसके अंतर्गत उसे अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करना होता है जैसे कि हेयर कलरिंग, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट, हेयर रिबॉन्डिंग, हेयर स्मूथनिंग, हेयर स्ट्रीकिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग, केराटिन ट्रीटमेंट इत्यादि। यहां आपको बता दें कि कैंडिडेट में इस बात की क्वालिटी होनी चाहिए कि वह क्लाइंट की आवश्यकता को समझते हुए अपने काम को ठीक प्रकार से करें।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल हेयर ड्रेसर (Hairdresser) कैसे बनें। इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि आप किस प्रकार से हेयरड्रेसर बन सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि हेयरड्रेसर बनने के लिए आपके अंदर कितनी योग्यता होनी चाहिए और इसके साथ साथ हमने प्रमुख संस्थानों के नाम बताएं जहां से आप हेयरड्रेसर बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि हेयरड्रेसर बनने के लिए आपको कितने रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है और जब आप हेयरड्रेसर बन जाएंगे तो उसके बाद आप हर महीने कितने रुपए का वेतन पा सकते हैं।
इसके अलावा जो भी अनिवार्य और महत्वपूर्ण जानकारी थी वह हमने आपके साथ शेयर कर दी है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप इस पोस्ट को अपने उन जानने वालों और दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं।