मोबाइल हैकिंग कोर्स (Mobile Hacking Course) कैसे करें?

आज का समय इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का है और ऐसे में लोगों के पास एंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन सबसे अधिक देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर कोई कैंडिडेट मोबाइल हैकिंग कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो निश्चित ही यह एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि आने वाले टाइम में मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या और भी अधिक बढ़ेगी। ‌

इसलिए मोबाइल कंपनियों को ऐसे हैकर्स की आवश्यकता पड़ेगी जो मोबाइल या एप्स में आने वाली खामियों का पता लगाकर उन को ठीक कर सके। तो इस तरह आप मोबाइल हैकिंग कोर्स करके विभिन्न कंपनियों में जॉब के अवसर पा सकते हैं। ‌

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप 12वीं के बाद मोबाइल हैकिंग कोर्स को कर सकते हैं लेकिन अगर आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी। 

मोबाइल हैकिंग क्या है? (What is Mobile Hacking  in Hindi) 

यहां बता दें कि मोबाइल हैकिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मोबाइल में मौजूद एप्स, गेम्स और अन्य दूसरी जानकारियों का प्रोग्रामिंग या कोडिंग के द्वारा पता लगा लिया जाता है और इसी को मोबाइल हैकिंग कहते हैं।

बता दें कि मोबाइल हैकिंग कोर्स में कैंडिडेट को मोबाइल की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम पर फोकस करने के साथ-साथ मोबाइल के बारे में बारीकी से ट्रेनिंग दी जाती है। ‌अगर आप मोबाइल हैकर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी अनिवार्य है। ‌मोबाइल हैकिंग कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Mobile Hacking course eligibility) 

मोबाइल हैकिंग कोर्स करने के लिए आपको बहुत ज्यादा शिक्षित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस कोर्स में सबसे ज्यादा यह बात मायने रखती है कि आप कितनी जल्दी बातों को कैच करते हैं और समझते हैं। लेकिन फिर भी इसके लिए एक योग्यता रखी गई है जिसकी जानकारी इस प्रकार से है-

  • छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। ‌
  • अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • दिमाग का तेज होना चाहिए। ‌

भारत में मोबाइल हैकिंग कोर्स संस्थान (Mobile Hacking course Institute in India)

हमारे देश भारत में मोबाइल हैकिंग कोर्स के बहुत सारे कंप्यूटर संस्थान हैं जहां से आप इस कोर्स को बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं। इसके साथ साथ हम आपको यही राय देंगे की आप मोबाइल हैकिंग कोर्स किसी अच्छे संस्थान से ही करें। निम्नलिखित हम कुछ इंस्टीट्यूट के नाम बता रहे हैं जहां से आप मोबाइल हैकिंग कोर्स कर सकते हैं- 

  • अप्ट्रोन इंस्टीट्यूट, दिल्ली (Aptron Institute, Delhi)
  • साइबर्टेक इंफोसॉल्यूशन, मुंबई (Cybertech infosolution, Mumbai)
  • ऐकोन एथिकल हैकिंग इंस्टीट्यूट, बेंगलोर (Eikon Ethical Hacking Institute, Bangalore) 
  • एलिसियम अकैडमी चेन्नई (Elysium Academy, Chennai)
  • साइबर फ्यूचर टेक हैदराबाद (Cyber future Tech, Hyderabad) 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कोलकाता (National Institute of Information Technology, Kolkata)
  • वेबहोपर्स इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़ (Webhopers Infotech Private Limited, Chandigarh)
  • ऑसकैन एकेडमी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद (Auscan Academy of Information Technology Private Limited, Faridabad)
  • रूमान टेक्नोलॉजी, गुड़गांव (Rooman Technology, Gurgaon) 

मोबाइल हैकिंग कोर्स पाठ्यक्रम (Mobile Hacking course syllabus)

आपके मन में अब यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर मोबाइल हैकिंग के अंदर क्या पढ़ाया जाता है तो यहां आपकी जानकारी के लिए हम सारे कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है- 

  • इंट्रोडक्शन टू मोबाइल सिक्योरिटी एंड मोबाइल हैकिंग (Introduction to mobile security and mobile hacking)
  • हाउ टू हैक फोंस, टैबलेट्स एंड एप्लीकेशंस (How to hack phones, tablets and applications)
  • केस स्टडी मोबाइल हैकिंग एंड सिक्योरिटी (Case study mobile hacking and security)
  • एंड्राइड सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (Android security framework)
  • आईओएस सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (iOS security framework)
  • ब्लैकबेरी सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (Blackberry security framework)
  • वियरेबल्स ओएस सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (Wearable OS security framework)
  • मोबाइल हैकिंग एप (Mobile hacking app) 
  • मोबाइल स्पाइंग एप्स (Mobile spying apps)
  • मोबाइल डाटा स्टोरेज (Mobile Data storage)
  • मोबाइल फाइल सिस्टम आर्किटेक्चर (Mobile file system architecture)
  • परमिशन मैनेजमेंट अटैक्स (Permission management attacks)
  • कोड साइनिंग अटैक्स (Code signing attacks)
  • ऑथेंटिकेशन कंट्रोल्स (Authentication controls)
  • स्टोरेज इंक्रिप्शन (Storage encryption)
  • अनब्लॉक्ड बूटलोडर्स (Unlocked bootloaders)
  • डाटा इंक्रिप्शन वल्नरेएबिलिटीज (Data encryption vulnerabilities)
  • एक्सप्लोइट एंटीवायरस इन आईओएस (Exploit antivirus in iOS)
  • मोबाइल एप्लीकेशन सिक्योरिटी (Mobile application security) 
  • मोबाइल एप्लीकेशन अटैक्स (Mobile application attacks)
  • व्हाट्सएप हैक (WhatsApp hack) 
  • हाउ टू हैक व्हाट्सएप विद मोबाइल नंबर (How to hack WhatsApp with mobile number) 
  • व्हाट्सएप हैकिंग टूल (WhatsApp hacking tool)
  • मोबाइल सिक्योरिटी इश्यूज (Mobile security issues)
  • मोबाइल थ्रेट्स (Mobile threats) 
  • ब्लूटूथ सिक्योरिटी (Bluetooth security)
  • वायरलेस सिक्योरिटी अटैक्स (Wireless security attacks)
  • एसएमएस सिक्योरिटी (SMS security)
  • फिशिंग स्मिशिंग एंड बुशिंग (Fishing, smishing and bushing) 
  • मोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशन (Mobile Security solution)
  • हाउ टू सिक्योर फोन फ्रॉम हैकर्स (How to secure phones from hackers)

फीस (fees)

यदि आप मोबाइल हैकिंग कोर्स की फीस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल हैकिंग कोर्स करने के लिए आपको 30 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है।

इस कोर्स को करने के लिए फीस इस बात के ऊपर भी निर्भर करती है कि आप कौन से इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग ले रहे हैं क्योंकि जो नामी संस्थान होते हैं वह दूसरे संस्थानों के मुकाबले अधिक फीस लेते हैं। इसलिए इस कोर्स को करने के लिए किसी अच्छे संस्थान का ही चयन करें। 

वेतन (salary) 

एक कामयाब मोबाइल हैकर बनने के बाद आप हर महीने आराम से 20,000 रूपए से लेकर 25,000 रूपए तक का वेतनमान पा सकते हैं और अपने कैरियर की शुरुआत में इतना वेतन अगर आपको मिल जाता है तो आपके लिए काफी अच्छा है। लेकिन जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव लेते जाएंगे तो आपकी सैलरी और भी अधिक हो जाएगी। वैसे इस क्षेत्र में आपका वेतनमान आपके कौशल के ऊपर सबसे अधिक डिपेंड करता है इसलिए जितना आप बेहतर काम करेंगे उतना ही अच्छा आपको वेतन मिलेगा। 

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया Mobile Hacking  Course कैसे करें।‌ इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको मोबाइल हैकिंग कोर्स इंस्टीट्यूट के नाम भी बताएं और इसके साथ साथ हम ने यह भी बताया कि आपको यह कोर्स करने के लिए कितनी फीस देनी पड़ सकती है।

इसके अलावा इस लेख में हमने आपको यह जानकारी भी दी की मोबाइल हैकिंग कोर्स के अंदर आपको क्या-क्या पढ़ाया जाता है और साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी कि आप मोबाइल हैकर बनने के बाद हर महीने कितना वेतनमान पा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल हैकिंग कोर्स से जुड़ी हुई हमने सारी अनिवार्य बातें आपको बताई हैं जो कि आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद मोबाइल हैकिंग कोर्स करना चाहते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

This Post Has One Comment

  1. Cn

    M sikhna chata hun

Leave a Reply