नेल टेक्निशियन कैसे बनें

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल नेल टेक्निशियन (Nail Technician) कैसे बनें में हम आपको जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार से नेल टेक्निशियन बन सकते हैं। आजकल लड़कियों और महिलाओं को अपने नाखूनों को खूबसूरत डिजाइन के साथ सजाना अत्यधिक पसंद है जिसके लिए वह काफी ज्यादा पैसे खर्च करने से भी नहीं कतराती हैं।

तो ऐसे में अगर आप क्रिएटिव है और आपको नेल आर्ट क्रिएट करने में मजा आता है तो इस फील्ड में आप अपना कैरियर बना सकते हैं। लेकिन यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इस क्षेत्र को गंभीरता से लेते हुए अच्छे संस्थान से पहले नेल आर्ट का कोर्स करें और उसके बाद ही इस फील्ड में काम शुरू करें।

नेल टेक्नीशियन बनने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत नहीं होती है और इसमें आप 12वीं के बाद अपना एक सफल कैरियर बना सकते हैं। तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से एक नेल टेक्निशियन बन सकते हैं। 

नेल टेक्निशियन क्या है? (What is Beautician in Hindi)

यहां सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें कि एक नेल टेक्निशियन क्या होता है? तो दोस्तों नेल टेक्निशियन वह होता है जो अपने ग्राहकों के नाखूनों पर नेल आर्ट बनाने के साथ-साथ उन्हें फाइल और पॉलिश भी करता है। इसके अलावा यहां जानकारी दे दें कि नेल टेक्निशियन क्लाइंट के हाथों के नाखूनों के साथ-साथ  उनके पैरों के नाखूनों पर भी काम करते हैं।

अगर कोई कैंडिडेट नेल  टेक्नीशियन बनना चाहता है तो इसके लिए उसका अत्यधिक क्रिएटिव होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जिससे कि वह भिन्न-भिन्न प्रकार के डिजाइन नाखूनों पर बना सके। 

नेल टेक्निशियन बनने के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

अगर आप की ख्वाहिश नेल टेक्निशियन बनने की है और आप यह जानना चाहते हैं कि इसके लिए यदि आप किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले यह फैसला लेना होगा कि आप कौन से संस्थान से नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कोर्स करना चाहते हैं

और इसके अलावा यह भी डिसाइड करें कि आपको इसमें सर्टिफिकेट कोर्स करना है या फिर डिप्लोमा कोर्स। इसके बाद आप अपने पसंदीदा इंस्टिट्यूट में ज्यादा नेल आर्ट ट्रेनिंग ले सकते हैं। 

योग्यता

नेल टेक्निशियन बनने के लिए कैंडिडेट को अत्यधिक शिक्षित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके लिए कैंडिडेट के लिए शिक्षा से ज्यादा उसकी क्रिएटिविटी महत्वपूर्ण होती है। लेकिन फिर भी यहां हम आपको बता देते हैं कि नेल टेक्निशियन बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार में कितनी योग्यता होनी चाहिए – 

  • कैंडिडेट ने किसी से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा किसी भी सब्जेक्ट में पास की हो।
  • कैंडिडेट क्रिएटिव हो।
  • कैंडिडेट को नए नए नेल आर्ट और फैशन ट्रेंड के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए।

फीस

नेल टेक्निशियन बनने के लिए कैंडिडेट को कोर्स करने के लिए फीस की जानकारी होनी सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि किसी भी कोर्स को करने के लिए फीस का बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण रोल होता है। लेकिन यहां यह भी बता दें कि हर संस्थान में कोर्स की फीस और समय अवधि एक जैसी नहीं होती है।

इसलिए अगर आप नेल टेक्निशियन बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उस इंस्टिट्यूट को चुनें जहां से आप कोर्स करना चाहते हैं। वैसे यहां आपको बता दें कि नेल टेक्निशियन बनने के लिए कोर्स करने के लिए आपको 20 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है। 

नेल टेक्निशियन बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट के नाम  

यहां आपको बता दें कि अगर आप नेल टेक्निशियन बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी अच्छे और टॉप इंस्टिट्यूट से ही इससे संबंधित कोर्स करना चाहिए क्योंकि इस तरह से आप इस फील्ड में उत्तम ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ नौकरी भी आसानी के साथ पा सकेंगे। इसीलिए अपने कोर्स को करने के लिए केवल उन्हीं संस्थानों का चुनाव करें जो शीर्ष ट्रेनिंग देने के साथ-साथ प्लेसमेंट भी कराएं। निम्नलिखित हम आपको कुछ ऐसे संस्थानों के नाम बता रहे हैं जो एक सफल नेल टेक्नीशियन बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं- 

  • वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन (VLCC institute of beauty and nutrition) 
  • ऑरेन इंटरनेशनल ब्यूटी इंस्टीट्यूट (Orane International Beauty Institute) 
  • लेक्मे अकैडमी (Lakme Academy)
  • जावेद हबीब ब्यूटी स्कूल (Jawed Habib Beauty School)
  • आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल (ISAS International Beauty School)
  • वाईएमसीए न्यू दिल्ली (YMCA New Delhi)
  • वाइब्स इंस्टीट्यूट (Vibes Institute)
  • आश्मीन मुंजाल स्टार सलून अकैडमी (Aashmeen Munjal  Star Salon Academy) 
  • कपिल्स अकैडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी (Kapil’s Academy of Hair and Beauty) 

नेल टेक्निशियन बनने के लिए पाठ्यक्रम क्या-क्या है?

यदि आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप सबसे पहले यह जानकारी हासिल करें कि अगर आप इससे संबंधित कोर्स करेंगे तो उसके लिए आपको कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाएंगे। इस तरह से आप यह जान सकेंगे कि इस कोर्स में आपको जो भी ट्रेनिंग दी जाएगी उसमें आपको कितना इंटरेस्ट है।

इसलिए आपको यह पूरी जानकारी होनी चाहिए कि नेल टेक्निशियन बनने के लिए आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट में ट्रेन्ड किया जाएगा। वैसे नेल टेक्निशियन बनने के लिए निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी जाती है जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • प्रोडक्ट नॉलेज (Product knowledge)
  • मैनीक्योर (Manicure)
  • 2D नेल आर्ट टेक्निक (2D nail art technique)
  • 3D नेल आर्ट टेक्निक (3D nail art technique) 
  • क्लियर जॉब (Clear job)
  • बिल्ट इन ग्लिटर (Built-in glitter)
  • फ्रेंचटिप (French tip)
  • बिल्डर फ्रेंच वाइट (Builder French white) 
  • रिवर्स फ्रेंच (Reverse French) 
  • रिफिल्स एंड रिमूवल (Refills and Removal)
  • नेल स्कल्पटिंग (Nail Sculpting)

नेल टेक्निशियन बनने के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है?

नेल टेक्निशियन बनने के बाद कैंडिडेट नेल सैलून, ब्यूटी सैलून, ब्यूटी स्पा, फैशन इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री इत्यादि में काम कर सकते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे बहुत सारे कैंडिडेट है जिन्होंने नेल इंडस्ट्री में काफी सफलतापूर्वक अपना कैरियर बनाया है। अगर कोई कैंडिडेट चाहे तो अपना स्वयं का भी नेल आर्ट सेंटर खोल सकता है जहां पर उसके सफल होने की संभावनाएं और भी अधिक होती हैं।

वेतन

आप यहां आपको जानकारी दे दें कि कोई कैंडिडेट नेल टेक्नीशियन बनने के बाद हर महीने कितने रुपए का वेतन पा सकता है। ‌तो बता दें कि शुरुआत में उम्मीदवार को 15 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का सैलरी पैकेज मिल जाता है और जैसे-जैसे नेल इंडस्ट्री में उसको अनुभव हो जाता है तो उसके बाद वह और भी अधिक सैलरी पा सकता है। 

जॉब्स

जब कोई कैंडिडेट नेल टेक्निशियन के क्षेत्र में ट्रेनिंग हासिल कर लेता है तो उसके बाद उसे निम्नलिखित जॉब्स के अवसर मिल जाते हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं-

  • नेल टेक्निशियन
  • पैडीक्यूरिस्ट 
  • नेल आर्टिस्ट 
  • मोबाइल मैनीक्योरिस्ट 
  • नेल टेक एजुकेटर 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Nail Technician कैसे बनें जिसमें हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार से नेल टेक्निशियन बन सकते हैं। इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि nail technician बनने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए और इसके साथ-साथ हमने आपको बताया कि नेल टेक्निशियन बनने के लिए आपको कोर्स करने के लिए कितनी फीस देनी होगी।

इसके साथ-साथ हमने आपको यह जानकारी दी कि आप नेल टेक्निशियन बनने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा हमने Nail Technician बनने के बारे में सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दे दी है। इसलिए अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद नेल इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply