दोस्तों आज आपको हम जानकारी देंगे एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा क्या है और NCHMCT JEE Exam की तैयारी कैसे करें। यहां आपको बता दें कि यह परीक्षा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित करवाई जाती है।
मौजूदा समय में हमने देखा है कि होटल प्रबंधन एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर छात्र 12वीं के बाद प्रवेश लेकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इस क्षेत्र की सबसे स्पेशल बात यह है कि इसमें उम्मीदवार को कमाई करने के बहुत सुनहरे अवसर मिलते हैं जिसके कारण उसका भविष्य सुरक्षित और शानदार रहता है।
अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा। इस आर्टिकल में हम आपको होटल मैनेजमेंट से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देंगे।
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा क्या है? (What is NCHMCT JEE Exam in Hindi)
एनसीएचएमसीटी जेईई का पूरा नाम है नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (National Council of hotel Management and Catering Technology Joint Entrance Examination-NCHMCT JEE) है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इसमें वही उम्मीदवार भाग लेते हैं जो होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
यहां आपको जानकारी दे दें कि यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National Testing Agency-NTA) द्वारा आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त कर लेंगे उनको होटल मैनेजमेंट के विभिन्न संस्थानों में होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पढ़ने के लिए एडमिशन दे दिया जाता है।
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (NCHMCT JEE Exam Eligibility)
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो
- जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
एनसीएचएमसीटी जेईई कॉलेज की सूची (NCHMCT JEE College List)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट दिल्ली (Institute of hotel Management Delhi)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट मुंबई (Institute Of hotel Management Mumbai)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट बेंगलुरू (Institute Of hotel Management Bengaluru)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट भोपाल (Institute of hotel Management Bhopal)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट भुवनेश्वर (Institute Of hotel Management Bhubaneswar)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट चेन्नई (Institute Of hotel Management Chennai)
- डॉक्टर अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट चंडीगढ़ (Dr Ambedkar institute Of hotel Management Chandigarh)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट गोवा (Institute Of hotel Management Goa)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट गुवाहाटी (Institute Of hotel Management Guwahati)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट जयपुर (Institute Of hotel Management Jaipur)
- रूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कोलकाता (Institute of hotel management Kolkata)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट श्रीनगर (Institute Of hotel Management Srinagar)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट तिरुअनंतपुरम (Institute Of hotel Management Thiruvananthapuram)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट शिलांग (Institute Of hotel Management Shillong)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट लखनऊ (Institute Of hotel Management Lucknow)
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा पाट्यक्रम (NCHMCT JEE Exam Syllabus)
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा पाठ्यक्रम जानना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अत्यंत जरूरी है क्योंकि बिना पाठ्यक्रम जाने वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते। इसलिए हम आपको निम्नलिखित एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा का पाठ्यक्रम विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-
न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)
- नंबर सिस्टम
- स्क्वेयर रूट्स क्यूब रूट्स
- एलिमेंट्री मैथमेटिक्स
- अर्थमैटिक
- फ्रेक्शन एंड डेसिमल्स
- एरिया एंड पैरामीटर ऑफ प्लेन फिगर
- एचसीएफ एंड एलसीएम
- प्रॉब्लम्स ऑफ ट्रेंस
- टाइम एंड डिस्टेंस
- टाइम एंड वर्क
- एवरेजिस
- लॉग्र्रिदम
- प्रॉब्लम ऑन एजिस
- वर्क एंड एजिस
- बोट्स एंड स्ट्रीम्स
- क्लॉक एंड कैलेंडर
- प्रॉफिट एंड लॉस
- सिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट इत्यादि।
रीजनिंग सिलेबस (Reasoning)
- वर्बल सीरीज एंड नॉनवर्बल सीरीज
- कॉन्प्लेक्स अरेंजमेंट्स
- एनालॉजीस
- क्लासिफिकेशन
- सिंबल्स एंड नोटेशंस
- कोड एंड डिकोडिंग
- प्रॉब्लम्स बेस्ड ऑन सिमेट्री
- प्रॉब्लम बेस्ड ऑन विजुअल एबिलिटी
- कोडिंग एंड सीक्वेंसिंग
- ब्लड रिलेशनशिप्स
- रूट्स एंड नेटवर्क्स
- एनालिटिकल रीजनिंग
- डायरेक्शन एंड डिस्टेंससिस
- लीनियर अरेंजमेंट्स इत्यादि
जनरल नॉलेज (General Knowledge)
- स्पोर्ट्स
- हिस्ट्री
- कल्चर
- एबरेविएशंस
- इकोनॉमिक्स सीन
- साइंटिफिक रिसर्च
- इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
- कंट्रीज एंड कैपिटल्स
- इंपोर्टेंट डेज
- जनरल पॉलिटिक्स
- साइंस इंवेंशंस एंड डिस्कवरीज
- इंडिया एंड इट्स नेबरिंग कंट्रीज
- नेशनल करंट अफेयर्स
- इंटरनेशनल करंट अफेयर्स
- नॉलेज ऑफ करंट इवेंट्स
इंग्लिश (English)
- टेंसिस
- आर्टिकल्स
- सेंटेंस करेक्शन
- पैसेज कंप्लीशन
- सब्जेक्ट–वर्ब एग्रीमेंट
- इडिएम्स एंड फ्रेसिस
- सेंटेंस रिअरेंजमेंट
- ग्रामर
- सिनोनिम्स
- एंटोनीम्स
- कंक्लुजन
- कंप्रीहेंशन
- वर्ड फॉरमेशन
- एरर करेक्शन
- थीम डिटेक्शन
- फिल इन द ब्लैंक्स
- अनसीन पैसेज इत्यादि।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
वो उम्मीदवार जो एनसीएचएमसीटी जेईई की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनको जानकारी दे दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है। इसके अंतर्गत उम्मीदवार को 200 अंकों का पेपर आता है जिसके अंदर उसको 200 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न हल करने होते हैं।
इसके अलावा यह भी जान लीजिए कि यह प्रश्नपत्र कई भागों में बांटा गया है जैसे– न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टिट्यूड, रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड एटीट्यूड फॉर सर्विस सेक्टर। इस परीक्षा को करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का टाइम दिया जाता है और इस परीक्षा का माध्यम इंग्लिश और हिंदी है। उम्मीदवार को जिस भाषा में भी सहज लगे वह उसमें अपना पेपर कर सकता है।
अब आपको बता दें कि इसमें अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का सही उत्तर देता है तो उसे 4 अंक मिलते हैं और यदि किसी प्रश्न का गलत उत्तर देगा तो उसका एक अंक काट लिया जाएगा। इसी प्रकार अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसके लिए भी उसके 0.05 अंक कटते हैं। लेकिन सर्विस सेक्टर एटीट्यूटस खंड में उम्मीदवार को अंक थोड़े अलग तरीके से दिए जाते हैं।
इस खंड के अंदर उम्मीदवार को सही जवाब के 4 अंक दिए जाते हैं और गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाता है। लेकिन यदि उम्मीदवार किसी जवाब का उत्तर नहीं देता है तो उसके लिए अंक नहीं कटते हैं।
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम (NCHMCT JEE Exam Preparation Coaching Centers)
भारत के अंदर ऐसे बहुत सारे कोचिंग इंस्टिट्यूट है जो किसी भी उम्मीदवार की एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा में काफी मदद कर सकते हैं। यह कोचिंग सेंटर पूरे भारत में फैले हुए हैं और हर राज्य में अनेकों कोचिंग बने हुए हैं लेकिन आपको केवल उसी कोचिंग सेंटर में प्रवेश लेना है जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो सकें।
इसलिए हमेशा कोचिंग सेंटर का चुनाव करते समय बहुत ही सावधानी बरतें और केवल ऐसे कोचिंग सेंटर में ही दाखिला ले जिसकी रेपुटेशन अच्छी हो। निम्नलिखित हम आपको कुछ एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा के कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं–
- सक्सेस प्वाइंट कोलकाता (Success Point Kolkata)
- टीचवेल प्रोफेशनल स्टडीज इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली (Teachwell Professional Studies Institute Private Limited Delhi)
- आईएमएस लर्निंग रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड लाल कोठी जयपुर (IMS Learning Resources Private limited Lal kothi Jaipur)
- माइंड ब्रोकर कंसलटिंग ट्रेनिंग इंदौर (Mindbroker consulting training Indore)
- फ्ल्यूक अकैडमी दिल्ली (Fluke Academy Delhi)
- सबसे स्मार्ट एजुकेशन थाने वेस्ट मुंबई (Success Smart Educare Thane West Mumbai)
- होटल श्री अन्ना लक्ष्मी गोवरीवक्कम चेन्नई (Hotel Sri Annalakshmi Gowrivakkam Chennai)
- ग्लोबल स्मार्ट इन्फोटेक एंड एजुकेशन चेन्नई (Global Smart Infotech and Education Chennai)
- अर्किन इंस्टीट्यूट बेंगलोर (Arkin institute Bangalore)
- ज्ञान यूनिवर्स मानसरोवर जयपुर (Gyan Universe Mansarovar Jaipur)
- रमेश एजुकेशनल अकैडमी हैदराबाद (Ramesh Educational Academy Hyderabad)
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
निम्नलिखित किताबें एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा आपकी काफी अधिक सहायता कर सकती हैं क्योंकि यह सारी किताबें काफी अनुभवी लेखकों द्वारा लिखी गई है। इन किताबों के नाम इस प्रकार से है–
- मनोरमा ईयर बुक 2020 बाय केएम मैथ्यू एंड एम मैथ्यू (Manorama year Book 2020 by KM Mathew and M Matthew
- प्रतियोगिता दर्पण बाय उपकार प्रकाशन (Pratiyogita Darpan by Upkar Prakashan)
- पीयरसन इंडिया ईयर बुक बाय थ्रोप (Pearson’s India Year Book by Thrope)
- कंपटीशन रिव्यू ईयर बुक बाय दिशा एक्सपर्ट्स (Competition Review Year Book 2020 by Disha Experts)
- 30 डेज वंडर मैथ्स बाय एस चंद (30 Day’s Wonder Math’s by S Chand)
- क्वांटिटी एप्टिट्यूड बाय आर एस अग्रवाल (Quantitative Aptitude by RS Aggarwal)
- वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (Verbal and Non-Verbal Reasoning by RS Aggarwal)
- क्वानटेटिव एप्टीट्यूड ई-बुक बाय आर एस अग्रवाल (Quantitative Aptitude E-Book by RS Aggarwal)
- रेन एंड मार्टिन बाय पीसी रेन (Wren and Martin by PC Wren)
- पियरसंस इंग्लिश बाय थ्रोप (Pearson’s English by Thrope)
- अरिहंत जनरल इंग्लिश फॉर ऑल कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स बाय एससी गुप्ता (Arihant General English for All Competitive Exams by SC Gupta)
- आर गुप्ता बुक फॉर होटल मैनेजमेंट बाय आरपीएस एडिटोरियल बोर्ड (R Gupta’s Book for Hotel Management by RPH Editorial Board)
- होटल मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम गाइड बाय ग्लैडविन रेगो (Hotel Management Entrance Exam Guide by Gladvin Rego)
- हाउ टू प्रिपेयर फॉर होटल मैनेजमेंट एंटरेंस एग्जामिनेशन बाय थ्रोप (How to Prepare for Hotel Management Entrance Examination by Thrope)
- 10 मॉक टेस्ट फॉर होटल मैनेजमेंट एंटरेंस बाय धर्मेंद्र मित्तल (10 Mock Test for Hotel Management Entrance by Dharmendra Mittal)
- होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी बाय वीवीके सुबूराज (Hotel Management Catering technology by VVK Subburaj)
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार की क्षमता का मूल्यांकन करा जाता है कि वह होटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में जाने के लिए कितनै तैयार हैं। अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको भारत के उत्कृष्ट होटल मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा लेकिन इसके लिए आपको परीक्षा की ठीक से तैयारी करनी होगी।
निम्नलिखित हम आपको कुछ परीक्षा की तैयारी के टिप्स जो आपके लिए काफी उपयोगी रहेंगे–
- सबसे पहले इस परीक्षा का पाठ्यक्रम जानें और परीक्षा के पैटर्न को समझें और उसके बाद परीक्षा की तैयारी के लिए अपना एक स्टडी प्लान बनाएं। जब आप एक स्टडी प्लान बनाकर अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको निश्चित तौर पर ही सफलता मिलेगी।
- हर रोज एक टारगेट बनाएं और उस हिसाब से ही अपनी परीक्षा की तैयारी करें। इस प्रकार आपकी प्रश्नों को हल करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
- हर रोज अपने पाठ्यक्रम को ठीक प्रकार से दोहराएं क्योंकि दोहराने से आपका याद किया हुआ की तरह से याद रहेगा और आप उसको भूलेंगे नहीं।
- करंट अफेयर्स और इंग्लिश लैंग्वेज पर आधारित स्टडी मैटेरियल को हर रोज ठीक प्रकार से पढ़ें। करंट अफेयर्स पढ़ने से आपको देश-विदेश में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेंगी जो कि आपकी परीक्षा में काफ़ी उपयोगी साबित होगी।
- बहुत से उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो 12वीं कक्षा में मैथ्स नहीं पढ़ते इसलिए उन्हें गणित जैसे विषयों से बहुत अधिक डर लगता है लेकिन इस विषय से आप को डरने की जरूरत नहीं है। आप यदि इस विषय को थोड़ी मेहनत और फोकस के साथ पड़ेंऊगे तो आप इस में भी सफलता आसानी से हासिल कर सकते हैं।
- अपनी जनरल नॉलेज को आपको अप टू डेट रखना होगा जिसके लिए आप हर रोज न्यूज़पेपर और जनरल नॉलेज की किताबें पढ़ सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी रखने के लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं क्योंकि इंटरनेट पर भी अनेकों वेबसाइट मौजूद हैं जहां पर आपको करंट अफेयर्स की जानकारी मिल सकती है।
- इंग्लिश भाषा पर भी आपको ठीक प्रकार से अपनी पकड़ बनानी होगी क्योंकि परीक्षा के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा के लिए भी एक अलग से खंड होगा जिसको आपने सॉल्व करना होगा। इसके लिए आप हर दिन अखबार पढ़ें और इसके अलावा आप अपनी ग्रामर को भी मजबूत करें।
- आप पिछले साल के मॉक टेस्ट और प्रश्न पत्रों को भी हल करें इस प्रकार से परीक्षा को समझने के साथ-साथ आपको प्रश्न हल करने की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
- एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा एक अत्यधिक कठिन परीक्षा नहीं है इसलिए आप शांत मन और मस्तिष्क के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें और किसी भी प्रकार का तनाव अपने ऊपर ना लें क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि जब हम किसी चीज का अपने ऊपर बहुत अधिक तनाव ले लेते हैं तो हम उस में सफल नहीं हो पाते।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था आज का हमारा आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा क्या है | NCHMCT JEE Exam की तैयारी कैसे करें। इस आर्टिकल में हमने आपको एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी में हमने आपको यह भी बताया कि आप किस प्रकार से इस परीक्षा को पास करके होटल प्रबंधन के क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे बना सकते हैं।
इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि भारत में कौन-कौन से एनसीएचएमसीटी जेईई के कोचिंग सेंटर है जहां से आप अपनी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और साथ में हमने आपको यह भी बताया कि एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा को पास करने के बाद आपको कौन-कौन से संस्थानों में दाखिला मिल सकता है।
इसके अलावा हमने आपको उन किताबों के बारे में भी जानकारी दी है जो आपकी परीक्षा को प्राप्त करने में सहायता देंगी। साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी कि आप किस प्रकार से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि आप के लिए यह आर्टिकल अत्यंत उपयोगी साबित रहेगा। अंत में हमारा आपसे निवेदन है कि यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।