दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे निफ्ट परीक्षा क्या है | NIFT Exam की तैयारी कैसे करें। अगर आप भी फैशन इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा।।
फैशन डिजाइनिंग एक ग्लैमरस इंडस्ट्री है जिसमें इससे जुड़ने वाले लोगों को नाम और पैसा दोनों ही कमाने के अवसर मिलते हैं। अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है और आपका रुझान फैशन डिजाइनिंग की ओर है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। 12वीं के बाद यह कोर्स उन छात्रों के लिए अत्यधिक लाभदायक हो सकता है जो किसी क्रिएटिव फील्ड में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे किस प्रकार से आप निफ्ट परीक्षा को देकर डिजाइन और फैशन टेक्नोलॉजी के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सो में दाखिला ले सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको निफ्ट से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी देने वाले हैं तो इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।
निफ्ट परीक्षा क्या है? (What is NIFT Exam in Hindi)
परीक्षा का पूरा नाम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निफ्ट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की एक ऐसी परीक्षा है जिसमें वह छात्र भाग लेते हैं जो फैशन डिजाइनिंग जैसे क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
अगर आपने निफ्ट परीक्षा को पास करके फैशन डिजाइनिंग या फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स पूरा कर लिया तो आपके सामने एक शानदार कैरियर होगा क्योंकि यह इंडस्ट्री एक ग्लैमरस इंडस्ट्री है जिसके अंदर कैंडिडेट काफी शोहरत कमा सकता है। लेकिन इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को निफ्ट परीक्षा पास करनी आवश्यक होती है।
यहां आपको जानकारी देते हैं कि यह परीक्षा निफ्ट द्वारा ही आयोजित करवाई जाती है। बता दें कि निफ्ट के 16 संस्थानों में डिजाइन और फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्स करवाए जाते हैं और यह पूरे भारत में काफी लोकप्रिय लोकप्रिय हैं।
निफ्ट परीक्षा के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (NIFT Exam Eligibility)
निफ्ट परीक्षा के लिए किसी भी उम्मीदवार की योग्यता होनी चाहिए-
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो।
- उम्मीदवार की आयु 23 वर्ष से कम होनी चाहिए।
निफ्ट कॉलेज की सूची (NIFT College List)
वह उम्मीदवार जो निफ्ट परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें भारत के विभिन्न डिजाइनिंग कॉलेजों में प्रवेश मिल जाता है। निम्नलिखित हम आपको निफ्ट कॉलेजों की सूची के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
- निफ्ट न्यू दिल्ली (NIFT New Delhi)
- निफ्ट नवी मुंबई (NIFT Navi Mumbai)
- निफ्ट बेंगलुरु (NIFT Bengaluru)
- निफ्ट चेन्नई (NIFT Chennai)
- निफ्ट कोलकाता (NIFT Kolkata)
- निफ्ट हैदराबाद (NIFT Hyderabad)
- निफ्ट पटना (NIFT Patna)
- निफ्ट भोपाल (NIFT Bhopal)
- निफ्ट कन्नूर केरला (NIFT Kannur Kerala)
- निफ्ट गांधीनगर (NIFT Gandhinagar)
- निफ्ट भुवनेश्वर (NIFT Bhubaneswar)
- निफ्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश (NIFT Raebareli Uttar Pradesh)
- निफ्ट शिलांग (NIFT Shillong)
- निफ्ट श्रीनगर (NIFT Srinagar)
- निफ्ट कांगड़ा हिमाचल प्रदेश (NIFT Kangra Himachal Pradesh)
परीक्षा पाट्यक्रम (Exam Syllabus)
निफ्ट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर परीक्षा है जो कि उन छात्रों के लिए करवाई जाती हैं जो डिजाइन और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते हैं। अगर आप भी 12वीं के बाद निफ्ट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपके लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि आपको इस परीक्षा का पूरा पाठ्यक्रम पता होना चाहिए।
निम्नलिखित हम आपको निफ्ट परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार से है –
जीएटी-जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT-General Ability Test)
- जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स
- केस स्टडी
- इफेक्टिव कम्युनिकेशन
- कम्युनिकेशन एबिलिटी एंड इंग्लिश कंप्रीहेंशन
- क्वांटिटेटिव
- प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच
- एनालिटिकल एंड लॉजिकल एबिलिटी
सीएटी-क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT- Creative Ability Test)
इस खंड के अंदर उम्मीदवार क्रिएटिविटी का आंकलन किया जाता है। इससे छात्र की डिजाइन को ऑब्जर्व करने की शक्ति को जांचा जाता है। इस टेस्ट में उम्मीदवार को अपनी ड्राइंग की कला का प्रयोग करके अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होती है।
सिचुएशन टेस्ट (Situation Test)
इस टेस्ट के अंतर्गत कैंडिडेट को एक मॉडल बनाना होता है। इसके लिए उन्हें कोई भी सिचुएशन दे दी जाती है और उस पर आधारित एक प्रेजेंटेशन मॉडल बनाना होता है। यह काफी मुश्किल होता है इसलिए इसकी तैयारी उम्मीदवार को बहुत अच्छी तरह से करनी होगी।
इंटरव्यू
जो उम्मीदवार उपरोक्त सभी परीक्षाओं में पास हो जाते हैं उनको फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में ग्रुप डिस्कशन होता है जिसके लिए 15-20 मिनट किसी भी केस के ऊपर बातचीत की जाती है। इस प्रकार यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि कैंडिडेट के अंदर लीडरशिप क्वालिटी कितनी है और वह किसी भी सिचुएशन में किस तरह से शांत रहकर नए आईडिया दे सकता है।
निफ्ट परीक्षा पैटर्न (NIFT Exam Pattern)
निफ्ट की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं-
सीएटी (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट) (CAT-creative ability test)
क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट दो भागों में किया जाता है। पहला भाग करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है। यहां जानकारी दे दें कि पहले भाग में उम्मीदवार की क्रिएटिविटी का टेस्ट होता है इसमें उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का कोई टॉपिक दे दिया जाता है और उसे उस टॉपिक पर पोस्टर इत्यादि बनाना होता है।
जीएटी (जनरल एबिलिटी टेस्ट) GAT- general ability test
यह टेस्ट 2 घंटे का होता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार को करंट अफेयर्स, इंग्लिश, जनरल मैथ, रीजनिंग जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
सिचुएशन टेस्ट (Situation Test)
सिचुएशन टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है जिसमें कैंडिडेट को 3D मॉडल तैयार करना होता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इन तीनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों का रिजल्ट उनके उच्चतम अंकों के आधार पर घोषित किया जाता है और फिर उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग के दौरान कैंडिडेट अपनी रूचि और इच्छा के अनुसार जिस कॉलेज का चयन करता है उसमें उसे प्रवेश दे दिया जाता है।
निफ्ट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम (NIFT Exam Preparation Coaching Centers)
निफ्ट परीक्षा की तैयारी आप स्वयं भी कर सकते हैं और अगर आपको परीक्षा का पाठ्यक्रम मुश्किल लग रहा है तो इसके लिए आप किसी कोचिंग सेंटर की सहायता भी ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में निफ्ट परीक्षा की तैयारी के बहुत सारे कोचिंग सेंटर्स है जहां पर आपको एक्सपर्ट और अनुभवी अध्यापक मिलेंगे जिनकी सहायता से आप इस परीक्षा को बहुत आसानी से पास कर सकते हैं।
निम्नलिखित हम आपको कुछ निफ्ट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर के नाम बता रहे हैं-
- गाइडेंस क्लासेस भोपाल (Guidance Classes Bhopal)
- प्राइमो इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन हैदराबाद (Primo Institute of Design Hyderabad)
- ट्रेंड्स अकैडमी कालकाजी दिल्ली (Trendz Academy Kalkaji Delhi)
- पहल डिजाइन कोलकाता (Pahal Design Kolkata)
- भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो मुंबई (Bhanwar Rathore Design Studio Mumbai)
- राजेंद्र भाटियास डिजाइन आईएफएफए चेन्नई (Rajendra Bhatia’s Design IFAAA, Chennai)
- एआरएच डिजाइन अकैडमी पुणे (A.R.H Design Academy Pune)
- शिव अंश आर्ट कोचिंग अकैडमी चंडीगढ़ (Shiv Ansh Art Coaching Academy , Chandigarh)
- सिलिका फरीदाबाद (Silica Faridabad)
- माय डिजाइन स्टूडियो नोएडा (My Design Studio Noida)
निफ्ट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
निफ्ट परीक्षा की तैयारी के लिए आप उत्तम किताबों का हू चुनाव करें और हमेशा उन किताबों के ऊपर भरोसा करें जो अत्यधिक लोकप्रिय हैं। लेकिन किसी के कहने से मार्केट से कोई ऐसी ही किताब ना खरीदे जो आपका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद करें क्योंकि अकसर लोग गलत राय भी दे देते हैं। इसलिए आप हमेशा किसी अनुभवी अध्यापक से ही राय लें।
निम्नलिखित हम आपको कुछ किताबों के नाम बता रहे हैं जो आपकी निफ्ट परीक्षा की तैयारी करने में काफी अधिक उपयोगी रहेंगी। उनकी जानकारी इस प्रकार से है –
- निफ्ट , एनआईडी एंड आईआईएफटी एंट्रेंस एग्जाम गाइड बाय डी मित्तल (NIFT, NID and IIFT Entrance Exam Guide by D. Mittal)
- निफ्ट,एनआईडी/आईआईएफटी एडमिशन टेस्ट बाय सुरेंदर कविमंदन (NIFT, NID/IIFT Admission Test by Surendra Kavimandan)
- गाइड टू निफ्ट/एनआईडी फॉर ग्रुप ए बी एंड सी बाय आरपी दस्तन (Guide to NIFT/NID for group A B and C by RP Daston)
- निफ्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कोर्स बाय प्रशांत कुमार (NIFT Entrance Examination Preparation Course by Prashant Kumar)
- सेल्फ स्टडी गाइड- निफ्ट 10 मॉक पेपर्स बाय डी मित्तल (Self Study Guide- NIFT 10 Mock Papers by D Mittal)
- निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम बायो वर्मा (NIFT Entrance Exam by Verma)
- निफ्ट 2 ईडी बाय वर्मा (NIFT 2 ED by Verma)
- निफ्ट बाय सोनिया सहानी (NIFT by Sonia Sahaney)
निफ्ट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
दोस्तों किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको सही मार्गदर्शन और सही दिशा में मेहनत करने की आवश्यकता होती है। कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं होती है जिसको कोई भी उम्मीदवार क्रैक न कर सकें लेकिन जब कोई उम्मीदवार किसी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पाता तो उसका सिर्फ यही कारण होता है कि उसने अपनी तैयारी ठीक तरह से नहीं की होती।
निम्नलिखित हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप निफ्ट परीक्षा को आसानी के साथ क्लियर कर सकते हैं –
- सबसे पहले इसके लिए आपको अपनी परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस जानना होगा। जब आपको यह दोनों पता चल जाए तो फिर आप अपनी पढ़ाई की रूटीन बनाएं।
- हर दिन आप प्रत्येक विषय को टाइम दे और उस विषय को अधिक टाइम दें जिसमें आप कमज़ोर हैं।
- अगर किसी विषय में आप बहुत अच्छे हैं तो कभी भी उस विषय को अवॉइड ना करें और हर दिन उसके लिए भी थोड़ा सा समय अवश्य निकालें।
- अपनी ड्राइंग और कलर थ्योरी पर अत्यधिक ध्यान दें। हर रोज इसकी प्रैक्टिस करें
- पिछले साल के प्रश्न पत्रों को देखें और उन्हें हल करने की कोशिश करें ताकि आपको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में कठिनाई महसूस ना हो।
- इसके अलावा आप मॉक टेस्ट भी हल करें क्योंकि इससे आपकी प्रश्न करने की गति में इजाफा होगा।
- ऐसी किताबों का चुनाव करें जो आपको परीक्षा की तैयारी में मदद करें।
- अपने दोस्तों के साथ मिलकर पढ़ाई करें और उनके साथ अपने डाउट व प्रॉब्लम्स को क्लियर करें और यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप उनकी मदद करें।
- आप चाहें तो किसी कोचिंग सेंटर में भी प्रवेश लेकर निफ्ट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल निफ्ट परीक्षा क्या है | NIFT Exam की तैयारी कैसे करें। इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको निफ्ट परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दे दी है। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया कि निफ्ट परीक्षा की तैयारी के लिए आप कौन-कौन से कोचिंग सेंटर की सहायता ले सकते हैं और साथ ही हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबों के नाम भी बताएं।
इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया कि भारत में कौन कौन से प्रमुख निफ्ट कॉलेज है। जानकारी देते समय हमने आपको कुछ आवश्यक टिप्स भी दिए जो आपकी निफ्ट परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत अधिक काम आएंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि आज का यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत लाभदायक रहा होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।