दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी की डिटेल्स देंगे। किसी भी फील्ड में शानदार कैरियर बनाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य होता है। इसी वजह से अधिकतर स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद ही नौकरी करना पसंद करते हैं। इससे उन्हें यह फायदा होता है कि उन्हें वेतन अच्छा मिलता है और पोस्ट भी अच्छी मिलती है।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि अगर कोई छात्र गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी करना चाहता है तो उसके लिए भी नौकरियों के बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद होते हैं। ठीक इसी तरह से प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी की कमी नहीं होती।
अगर आप भी एक ऐसे स्टूडेंट हैं जिसने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और किसी अच्छी जॉब की तलाश में हो तो हमारे इस लेख को सारा पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी
आज के दौर में अच्छी नौकरी पाने के लिए कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इस वजह से जो अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उन्हें कॉन्पिटिटिव एग्जाम से गुजारना पड़ता है। यहां आपको हम बता दें कि मौजूदा समय में एक अच्छी सरकारी नौकरी के लिए हमारे देश में बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है।हालांकि इनमें पास होना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन की वजह से बहुत से विद्यार्थी कॉम्पिटेटिव एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं।
निम्नलिखित हम आपको उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनको पास करके आप एक गवर्नमेंट जॉब हासिल कर हासिल कर सकते हैं।
- ,रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम को पास करने के बाद छात्र रेलवे में जॉब कर सकते हैं। बता दें कि कैंडिडेट को उसकी योग्यता के अनुसार रेलवे में बहुत सारी नौकरी करने के मौके मिलते हैं।
- बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट आईबीपीएस परीक्षा को पास करें। जो कैंडिडेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उन्हें प्रोबेशनरी ऑफिसर, बैंक क्लर्क इत्यादि जैसे पदों पर एग्जाम क्लियर करने के बाद जॉब मिल जाती है।
- सिविल सर्विसेज जॉइन करने के लिए कैंडिडेट को यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना होता है। आपको बता दें कि आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में सफल होना जरूरी होता है।
- हमारे देश के अर्धसैनिक बलों में भी योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्तियां होती रहती हैं। तो वहां पर भी कैंडिडेट विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होने के बाद जॉइनिंग कर सकते हैं।
- यदि कोई कैंडिडेट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में काम करना चाहता है तो उसे इसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा कंडक्ट कराए जाने वाली परीक्षा में सफलता हासिल करनी होती है।
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत एसएससी सीजीएल एग्जाम को क्लियर करके बहुत से पदों पर सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी करने के लिए कैंडिडेट कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज का एग्जाम क्लियर करके भी डिफेंस सर्विसेज ज्वाइन कर सकते हैं।
- कैंडिडेट अगर टीचिंग करना चाहते हैं तो उन्हें नेट परीक्षा पास करनी होती है।
योग्यता
जो कैंडिडेट सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
- उम्मीदवार की आयु 20 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। यहां बता दें कि हर कॉन्पिटिटिव एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है। इसके बारे में उसे संबंधित विभाग द्वारा बता दिया जाता है।
- सभी आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट सरकार के मानदंडों के अनुसार दी गई है।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।
- जो कैंडिडेट डिफेंस में जाना चाहते हैं वह पूरी तरह से शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
वेतन
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी करने पर कैंडिडेट को जो वेतन मिलता है वह उसके पद के ऊपर डिपेंड करता है। बता दें कि उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार से लेकर ढाई लाख से भी ज्यादा तक की सैलरी मिलती है। साथ ही साथ सरकार के द्वारा कैंडिडेट को बहुत सी सुविधाएं और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
नौकरी कैसे ज्वाइन करें
जो भी उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले कैंडिडेट को चाहिए कि वह जिस भी एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक करें।
- उसके बाद कैंडिडेट अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करके परीक्षा की तैयारी करें।
- इस तरह से फिर संबंधित विभाग अभ्यर्थियों को कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए बुलाता है।
- जो भी कैंडिडेट प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो जाते हैं उन्हें उनकी मनपसंद की सरकारी नौकरी मिल जाती है।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत ज्यादा उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में प्राइवेट सेक्टर में योग्य उम्मीदवारों की मांग तेजी के साथ बढ़ने लगी है। तो ऐसे में अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आप अपना कैरियर निम्नलिखित नौकरियों में बना सकते हैं –
आईटी इंडस्ट्री में नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी आईटी इंडस्ट्री में भी बहुत सारी हैं। बता दें कि आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को मिल जाते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस क्षेत्र में वह लोग जॉब कर सकते हैं जिन्होंने कंप्यूटर या फिर टेक्नोलॉजी की फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री ली हो। बता दें कि उम्मीदवार को सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर इत्यादि के रूप में काम करने के मौके मिल जाते हैं।
योग्यता
जो कैंडिडेट आईटी इंडस्ट्री में नौकरी करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर से संबंधित सारी जानकारी मालूम होनी चाहिए।
- कैंडिडेट को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए।
वेतन
जो कैंडिडेट आईटी इंडस्ट्री में काम करते हैं उन्हें वेतन उनकी योग्यता के आधार पर मिलता है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि पद के अनुसार उम्मीदवार को हर महीने 35,000 से लेकर 50,000 से भी अधिक वेतन मिल जाता है। इसके साथ साथ जब अभ्यर्थी को कुछ वर्षों का अनुभव हासिल हो जाता है तो उसका वेतन भी बढ़ जाता है।
सेल्स एंड मार्केटिंग में नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी प्राइवेट सेक्टर में सेल्स एंड मार्केटिंग कंपनियों में भी है। यहां आपको बता दें कि यह इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा व्यापक है जिसकी वजह से इसमें अनुभवी और इंटेलिजेंट लोगों की आवश्यकता पड़ती ही रहती है।
बताते चलें कि कॉमर्स, फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी में जिन लोगों ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उनके लिए यह एक सुनहरा कैरियर साबित हो सकता है। जो योग्य उम्मीदवार होते हैं उन्हें कंपनियां काफी आकर्षक सैलरी देती हैं। इसके अलावा बता दें कि जो काबिल लोग होते हैं उनका लगातार विकास इन कंपनियों में होता रहता है।
योग्यता
जो कैंडिडेट सेल्स एंड मार्केटिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया हो।
- या फिर कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन के बाद सेल्स एंड मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल किया हो।
- कैंडिडेट के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए और उसे अंग्रेजी की भी जानकारी होनी जरूरी है।
- उम्मीदवार मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस बनाने में निपुण होना चाहिए।
वेतन
जो कैंडिडेट सेल्स एंड मार्केटिंग कंपनियों में नौकरी करना चाहते हैं उनको कंपनी काफी मोटी सैलरी देती है। जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट हर महीने 50,000 से लेकर एक लाख रुपए से भी ज्यादा तक वेतन हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं जो योग्य कैंडिडेट होते हैं उन्हें लगातार आगे बढ़ने का मौका मिलता है जिससे कि उनकी सैलरी भी बढ़ जाती है।
प्राइवेट बैंकों में नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी प्राइवेट बैंक में भी की जा सकती है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में भी योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता रहती है।
इसलिेए जो कैंडीडेट्स पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते हैं उन्हें बैंकों में ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, ऑपरेशंस मैनेजर इत्यादि पदों पर नौकरियां मिल जाती हैं।
योग्यता
जो कैंडिडेट प्राइवेट बैंकों में नौकरी करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी आवश्यक है –
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमकॉम किया हो।
- कैंडिडेट ने सेल्स एंड मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार को इंग्लिश के साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होना आवश्यक है।
- एप्लीकेंट के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए जिससे कि वह लोगों से बेस्ट तरीके से इंटरेक्ट कर सकें।
वेतन
जो कैंडिडेट प्राइवेट बैंकों में नौकरी करते हैं उनको कैरियर की शुरुआत में ही 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक वेतन आराम से मिल जाता है। इसके साथ ही साथ जब अभ्यर्थी को कुछ वर्षों का अनुभव हो जाता है तो तब उसके वेतन में और भी ज्यादा वृद्धि हो जाती है।
एनजीओ में नौकरी
एनजीओ में भी पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी के बेस्ट ऑप्शंस अवेलेबल हैं। यहां आपको बता दें कि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे ऑर्गेनाइजेशन है जो समाज सेवा का काम करते हैं। ऐसे में अगर आपको सोशल वर्कर के तौर पर काम करना पसंद है तो आप कर सकते हैं।
यहां आपको बता दें कि अगर पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स करने के बाद सोशल वर्कर के तौर पर आप किसी एनजीओ को ज्वाइन करते हैं, तो आपको लोगों की हेल्प करने का मौका तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ आपको एक अच्छा कैरियर भी मिलता है।
योग्यता
जो कैंडिडेट एनजीओ में काम करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
- या फिर कैंडिडेट ने मास्टर ऑफ सोशल वर्क किया होना चाहिए।
- एप्लीकेंट को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और उसे लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगना चाहिए क्योंकि एनजीओ में हर दिन किसी न किसी व्यक्ति से मिलना पड़ता है।
- उम्मीदवार किसी भी सिचुएशन में सही फैसले लेने के लिए सक्षम होना चाहिए।
वेतन
जो कैंडिडेट सोशल वर्क में अपना कैरियर बनाते हैं उनकी जो सैलरी होती है वह उनकी पोस्ट के ऊपर निर्भर करती है। लेकिन अगर हम बात करें कि उम्मीदवार को शुरुआत में कितनी सैलरी मिल सकती है तो वह तकरीबन 30 हजार से लेकर 40 हजार तक के बीच में हो सकती है। इस तरह से जब उम्मीदवार को कुछ वर्षों का अनुभव हासिल हो जाता है तो तब उसकी सैलरी और ज्यादा हो जाती है।
होटल में नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी अगर देखा जाए तो होटल में भी की जा सकती है। जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि होटल इंडस्ट्री में जहां एक और वेतन बहुत ज्यादा मिलता है तो वहीं दूसरी और उम्मीदवार को तरक्की के भी बहुत सारे मौके मिलते हैं।
यही वजह है कि आज के युवा तेजी के साथ होटल इंडस्ट्री को ज्वाइन कर रहे हैं। इस प्रकार से वे अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी नौकरी के अवसर हासिल करते हैं। बता दें कि कैंडिडेट को उनकी योग्यता के आधार पर होटल मैनेजर, शेफ, फूड एंड बेवरेज डायरेक्टर, कस्टमर सर्विस मैनेजर, रेस्टोरेंट मैनेजर इत्यादि पदों पर काम कर सकते हैं।
योग्यता
जो कैंडिडेट होटल इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो और साथ ही साथ उसने होटल मैनेजमेंट का पोस्टग्रेजुएट कोर्स किया होना चाहिए।
- या फिर कैंडिडेट ने 12वीं के बाद 4 साल का होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हो।
- कैंडिडेट की पर्सनैलिटी आकर्षक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर के साथ-साथ इंग्लिश में बातचीत करने में निपुणता होनी चाहिए।
- कस्टमर को डील करना आना चाहिए और अगर किसी कस्टमर को कोई प्रॉब्लम है तो उसे ठीक से सॉल्व करने योग्य होना चाहिए।
वेतन
जो कैंडिडेट होटल इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं उन्हें हर महीने काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी को जो वेतन मिलता है वह उसकी पोस्ट के ऊपर डिपेंड करता है।
वैसे आमतौर पर होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 से लेकर 50,000 तक सैलरी मिल जाती है। वहीं अगर कैंडिडेट को फॉरेन कंट्री में अगर जॉब के लिए भेजा जाता है तो तब उसे हर महीने एक लाख रुपए से भी ज्यादा का वेतन हासिल होता है।
टीचिंग की नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी जो कैंडिडेट अगर टीचिंग की जॉब करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। यहां आपको बता दें कि उम्मीदवार को स्कूलों में प्राइवेट टीचर के तौर पर बहुत सी नौकरियां मिल सकती हैं। तो अगर अभ्यर्थी को शिक्षा देना पसंद है तो वह टीचिंग लाइन में जा सकते हैं।
योग्यता
जो कैंडिडेट स्कूल में प्राइवेट टीचर के तौर पर काम करना चाहते हैं उन में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
- या फिर कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया हो।
- उम्मीदवार के कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छे होने चाहिएं और उसका व्यक्तित्व आकर्षक होना चाहिए।
- कैंडिडेट को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
वेतन
जो कैंडिडेट किसी स्कूल में प्राइवेट शिक्षक के तौर पर काम करना चाहते हैं उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए से लेकर 35 हजार तक की सैलरी मिल जाती है। इसके अलावा कुछ अनुभव होने के बाद उन्हें और भी ज्यादा वेतन मिलता है।
नौकरी कैसे ज्वाइन करें
जो लोग पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना है –
- सबसे पहले उम्मीदवार को चाहिए कि वह यह डिसाइड करें कि उसे कौन से क्षेत्र में नौकरी करनी है।
- उसके बाद फिर उम्मीदवार को चाहिए कि नियमित रूप से ऑनलाइन वेबसाइट्स और रोजगार समाचार पत्रों में नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
- इस प्रकार जब कैंडिडेट को कोई जॉब अच्छी लगे तो उसके लिए वह ऑनलाइन आवेदन दे दें या फिर जो भी आवेदन प्रक्रिया है उसको फॉलो करें।
- उसके बाद फिर कंपनी के द्वारा एप्लीकेंट से संपर्क किया जाता है और इंटरव्यू के लिए उसे बुलाया जाता है। जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में पास जाते हैं उन्हें फिर नौकरी मिल जाती है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी की डिटेल्स। इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि पोस्टग्रेजुएट करने के बाद किसी भी कैंडिडेट के सामने कौन-कौन सी नौकरियां करने के अवसर प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में होते हैं।
साथ ही साथ हमने यह भी जानकारी दी कि पोस्ट ग्रेजुएट के बाद नौकरी करने पर किसी भी कैंडिडेट में कितनी योग्यता होनी चाहिए और जॉब करने पर उसे कितनी सैलरी मिल सकती है। इस पोस्ट में हमने आपको यह भी बताया कि सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने के लिए कैंडिडेट को कौन सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा।
इसलिए अंत में हमारी आप से रिक्वेस्ट है कि हमारे इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी की डिटेल्स जानना चाहते हैं।