दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पीएससी की तैयारी कैसे करें (how to prepare for psc exam) के बारे में। आज गवर्नमेंट जॉब हासिल करने के लिए कैंडिडेट बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। वहीं अगर एक ऊंचे पद पर अगर सरकारी नौकरी हासिल करनी हो तो उसमें बहुत कंपटीशन होता है।
यहां आपको बता दें कि आप पीएससी एग्जाम में अगर भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी होगी। साथ ही साथ एक बेहतरीन रणनीति भी आपके काम आ सकती है। कई बार काफी होनहार उम्मीदवार भी इस परीक्षा में असफल हो जाते हैं क्योंकि उनकी तैयारी में कहीं ना कहीं कोई कमी रह जाती है।
तो इसलिए इस एग्जाम में बैठने से पहले इसके बारे में सारी जानकारी मालूम कर लेना बेस्ट रहता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे पीएससी परीक्षा से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
पीएससी क्या है?
यहां सबसे पहले आपको हम बता दें कि पीएससी क्या है? तो पीएससी (PSC) का पूरा नाम पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) है। हिंदी में इसको लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है। बताते चलें कि हमारे देश में सिविल सर्विस के लिए दो मुख्य परीक्षाएं होती हैं पहली यूपीएससी (UPSC) और दूसरी पीएससी (PSC) ।
तो यूपीएससी परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार करवाती है और यह एक नेशनल लेवल की परीक्षा है। वही जो पीएससी परीक्षा है वह राज्य लेवल की परीक्षा है और भारत के अधिकतर सभी राज्यों में इस परीक्षा को कंडक्ट करवाया जाता है। इस एग्जाम को भारत के राज्यों में अनेकों सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए करवाया जाता है।
साथ ही बता दें कि यह काफी मुश्किल परीक्षा होती है जिस को पास करने के लिए परीक्षार्थियों को काफी संयम के साथ मेहनत करनी पड़ती है।
पीएससी में भर्ती कैसे होती है?
पीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में बताने से पहले हम आपको बताएंगे इसमें भर्ती प्रक्रिया के बारे में। बताते चलें कि यह एग्जाम भारत के राज्यों में कंडक्ट करवाया जाता है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपने राज्य पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें।
यहां वेबसाइट पर कैंडिडेट अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म में परीक्षार्थियों को चाहिए कि अपना सारा विवरण ठीक प्रकार से भर दें। क्योंकि अगर कोई भी जानकारी गलत होगी तो आवेदन रद्द हो सकता है। उसके बाद संबंधित विभाग उम्मीदवार को परीक्षा के लिए आमंत्रित करता है।
इस प्रकार अगर कैंडिडेट एग्जाम में सफल हो जाता है। तो उसे पीएससी के तहत सरकारी विभागों में अफसर के पद पर काम करने का अवसर मिलता है।
पीएससी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि पीएससी की परीक्षा भारत के अनेकों राज्यों में कंडक्ट करवाई जाती है। इसलिए प्रत्येक राज्य में योग्यता के मापदंड अलग अलग हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि एलिजिबिलिटी के लिए कैंडिडेट अपनी स्टेट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करें। यहां हम आपको कुछ राज्यों में परीक्षा की एलिजिबिलिटी के बारे में बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
राजस्थान पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- कैंडिडेट बारहवीं कक्षा या फिर ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- कैंडिडेट की आयु 18 से लेकर 40 साल तक के बीच में होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार छूट दी गई है।
केरल पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- कैंडिडेट ने कम से कम 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो।
- उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 42 साल तक होनी चाहिए।
- रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट वहां की राज्य सरकार के निर्देशानुसार दी गई है।
बिहार पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो या फिर कैंडिडेट ने किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।
- कैंडिडेट की आयु 18 साल से लेकर 40 साल तक के बीच में होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट बिहार राज्य सरकार के निर्देश अनुसार दी गई है।
आसाम पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।
- कैंडिडेट की आयु 21 साल से लेकर 38 साल तक के बीच में होनी चाहिए।
- जो कैंडिडेट किसी आरक्षित श्रेणी से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में छूट वहां की राज्य सरकार के निर्देश अनुसार दी गई है।
उत्तर प्रदेश पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- इच्छुक उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो या फिर ग्रेजुएशन किया हो।
- उम्मीदवार की आयु 21 से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए।
- रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के निर्देश अनुसार दी गई है।
पीएससी का परीक्षा पैटर्न
लाखों की तादाद में कैंडिडेट पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्जाम में शामिल होते हैं। परंतु सफल कुछ ही होते हैं क्योंकि उन्हें सही गाइडेंस मिलती है। इसलिए कैंडिडेट को पीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
तो इसके लिए जरूरी है कि वो सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को बहुत ही अच्छी तरह से समझें। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसका एग्जाम पैटर्न यूपीएससी की तरह ही होता है। पीसीएस एग्जाम तीन चरणों में कंडक्ट करवाया जाता है। उनके बारे में हम जानकारी निम्नलिखित दे रहे हैं जो कि इस तरह से है –
पहला चरण प्रिलिमनरी एग्जाम
बता दें कि यह पेपर 200 अंकों का होता है। इसमें कैंडिडेट को दो पेपर करने होते हैं। जानकारी दे दें कि परीक्षार्थियों को पेपर-1 में जनरल स्टडीज पर आधारित प्रश्न हल करने होते हैं जिसके लिए उन्हें 1:30 घंटे का समय दिया जाता है। इसी तरह से पेपर-2 में भी कैंडिडेट को 1:30 घंटे का टाइम मिलता है। बता दें कि दूसरे पेपर में अभ्यर्थियों से जनरल एप्टीट्यूड से संबंधित एमसीक्यू टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
साथ ही बता दें कि अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देंगे तो उसके लिए नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इस प्रकार से जो कैंडिडेट पहले चरण में पास हो जाते हैं तो फिर उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है।
दूसरा चरण मेंस परीक्षा
यहां बता दें कि प्रथम चरण के सफल उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल किया जाता है। इस परीक्षा 6 घंटे की होती है और डिस्क्रिप्टिव यानी कि वर्णनात्मक प्रकार की होती है। इसमें कैंडिडेट से तीन पेपर लिए जाते हैं और हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। इस प्रकार से यह 6 घंटे की परीक्षा है।
साथ ही बता दें कि इसमें किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इस तरह से जब कैंडिडेट दोनों चरणों को क्लियर कर लेते हैं, तो उसके बाद उन्हें फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
तीसरा चरण इंटरव्यू
पीएससी का तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है जिसके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। यहां बता दें कि इसमें कैंडिडेट का एक प्रकार से पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। जिसमें कैंडिडेट का फेस टू फेस इंटरव्यू होता है। इसमें कैंडिडेट के पूरे व्यक्तित्व का आंकलन किया जाता है।
इसलिए इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से हम यही कहेंगे कि वे हर सवाल का जवाब सोच समझ कर और सही देने की कोशिश करें। तो जब इंटरव्यू के चरण में भी कैंडिडेट सफलता हासिल कर लेते हैं तो फिर उन्हें पीएससी के अंतर्गत पोस्ट मिलती है।
पीएससी एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम
अगर आप भारत राज्य के रहने वाले हैं और पीएससी की तैयारी कैसे करें को लेकर परेशान हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी परीक्षा की तैयारी अगर खुद नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप किसी अच्छे से कोचिंग संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।
इस तरह वहां पर जो एक्सपीरियंस्ड टीचर्स होते हैं वे आपकी तैयारी करने में काफी अच्छी तरह से हेल्प कर सकते हैं। यहां हम कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- विद्यालयम क्लासेस दिल्ली (Vidyalam Classes Delhi)
- टैलेंट अकैडमी पीएससी कोचिंग सेंटर केरला (Talent Academy PSC coaching centre Kerala)
- मिरेकल पीएससी कोचिंग सेंटर कोची (Miracle PSC Coaching Centre Kochi)
- टैलेंट अकैडमी कानपुर (Talent Academy Kanpur)
- एकलव्य अकैडमी मेरठ (Eklavya Academy Meerut)
- प्लूटस अकैडमी नोएडा (Plutus academy Noida)
- एप्टीप्लस अकैडमी कोलकाता (Apti Plus Academy Kolkata)
- परफेक्शन आईएएस कोचिंग पटना (Perfection IAS coaching Patna)
- ब्राइट कैरियर मेकर फरीदाबाद (Bright career maker Faridabad)
- ऐम्स पीएससी कोचिंग सेंटर कालीकट (Aims PSC Coaching Centre Calicut)
वेतन
अब हम आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि पीएससी परीक्षा के बाद कैंडिडेट को जो वेतन मिलता है वह उनके पद के हिसाब से मिलता है। इसके अलावा हर स्टेट में सैलरी पैकेज अलग-अलग हो सकता है। इस प्रकार से कैंडिडेट को हर महीने 56,000 रुपए से लेकर 2 लाख तक का वेतन मिल जाता है। इसके अलावा उसे सरकार के द्वारा कुछ सुविधाएं और भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
पीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
तो पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा को अगर आप पास करना चाहते हैं तो यह आसान नहीं है। लेकिन अगर आप अपनी प्रिपरेशन अच्छे से करते हैं और स्टडी प्लान बनाएंगे तो आप पहली ही कोशिश में एग्जाम को पास कर सकते हैं।
पर अगर आप को पीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में ज्यादा नहीं पता है। तो आप बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि आपकी सहायता के लिए कुछ एक्सपर्ट टिप्स दे रहे हैं –
- सबसे पहले कैंडिडेट को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में बहुत अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
- यह एग्जाम हर राज्य में अलग-अलग होता है तो इसलिए बेस्ट यही है कि आप जिस राज्य में रहते हैं वहां का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह से जानें।
- अपनी पढ़ाई करने के लिए बेस्ट स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें जैसे कि बुक्स, मैगजीन पिछले साल के प्रश्न पत्र इत्यादि।
- सभी टॉपिक्स को कवर करने की कोशिश करें और जो टॉपिक मुश्किल लगता है उस पर नियमित रूप से ज्यादा ध्यान दें।
- अपने फ्रेंड्स के साथ परीक्षा की तैयारी करें और एक दूसरे के साथ नोट्स शेयर करें।
- हर दिन न्यूज़पेपर पढ़ें इससे आपकी जनरल नॉलेज बढ़ेगी और साथ ही आप कुछ अच्छी जनरल बुक्स भी पढ़ें।
- जब सारा सिलेबस कवर हो जाए तो उसके बाद प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर्स को हल करने की कोशिश करें। साथ ही साथ मॉक टेस्ट दें।
- आप एग्जाम की बेहतरीन तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं या फिर किसी ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम में भी हिस्सा ले सकते हैं।
- जितना हो सके टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें और बीच-बीच में ब्रेक भी लेते रहें।
- नियमित रूप से अपनी वीकनेस और स्ट्रेंथ को आईडेंटिफाई करते रहें और जहां पर आपको लगे कि आपको कुछ इंप्रूवमेंट की जरूरत है तो देर ना करें।
- जब पूरा सिलेबस खबर हो जाए तो एक बार अच्छी तरह से उसका रिवीजन जरूर कर लें।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल पीएससी की तैयारी कैसे करें। इस लेख में हमने आपको जानकारी दी कि पीएससी क्या है और इस में कैसे भर्ती होती है। साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कितनी योग्यता होनी जरूरी है।
इसके अलावा हमने आपको इसका एग्जाम पैटर्न में बताया और साथ ही हमने कुछ बेहतरीन कोचिंग सेंटर्स के नाम भी आपको बताएं। जो कि आपके लिए काफी हेल्पफुल होंगे।
इस लेख में हमने आपको यह भी बताया कि जब आप इस एग्जाम को पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको हर महीने कितनी सैलरी मिल सकती है। इतना ही नहीं आपकी सफलता के लिए हमने कुछ एग्जाम प्रिपरेशन के बेस्ट टिप्स भी बताए।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपके लिए हमारा यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा। इसलिए अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो पीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं।