यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें। बहुत से लोगों का यह सपना होता है कि वे किसी कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करें। लेकिन इसके लिए उन्हें यूजीसी नेट परीक्षा को क्लियर करना होता है। पर हर कोई इतना लकी नहीं होता कि वह इस परीक्षा में पास हो सके। 

यह परीक्षा काफी मुश्किल होती है जिसकी वजह से इसमें भाग लेने वाले कैंडिडेट अगर सही तरह से तैयारी ना करें तो वो इसमें असफल हो जाते हैं। बहुत सी बार ऐसा भी होता है कि काफी होनहार कैंडिडेट भी इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इसका कारण होता है कि उन्हें यूजीसी नेट के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती। 

यदि आप भी किसी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपको यूजीसी नेट के बारे में पता होना चाहिए। लेकिन अगर आपको सारी जानकारी पता नहीं हैं तो हमारे आज के इस लेख को सारा पढ़ें और जानें कि आप किस प्रकार से यूजीसी नेट एग्जाम को क्रेक कर सकते हैं।

यूजीसी नेट क्या है?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि यूजीसी नेट क्या है? तो यूजीसी (UGC) का पूरा नाम यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (University Grant Commission) है। हिंदी में इसका मतलब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग है। वहीं नेट (NET) का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National eligibility test) है। हिंदी में नेट का पूरा नाम राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है। जानकारी के लिए बता दें कि यह एक नेशनल लेवल की परीक्षा है। 

इसमें वे सभी विद्यार्थी भाग लेते हैं जो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनना चाहते हैं। बताते चलें कि मौजूदा समय में इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National testing agency-NTA) करवाती है। उससे पहले 2018 तक यह परीक्षा सीबीएसई के माध्यम से करवाई जाती थी। 

इस परीक्षा में वही कैंडिडेट भाग ले सकते हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इस प्रकार से परीक्षार्थी परीक्षा में सफल होने के बाद प्रोफेसर बनने का अपना सपना पूरा करते हैं। 

यूजीसी नेट में भर्ती कैसे होती है?

यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें के बारे में बताने से पहले हम आपको बताएंगे कि इसमें भर्ती किस तरह से होती है। यह आपको बताते चलें कि सबसे पहले कैंडिडेट यह क्लियर करें कि वह यूजीसी नेट में भाग लेना चाहता है या फिर नेट और जेआरएफ में। 

यहां आपको बता दें कि एनटीए (NTA) के ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है। वहां पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। बताते चलें कि कैंडिडेट अपना आवेदन करते टाइम सारी जानकारियां बिल्कुल ठीक से भरें। 

इस तरह से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद परीक्षार्थियों को एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। इसमें जो कैंडिडेट पास हो जाते हैं उन्हें कॉलेजों में पढ़ाने का अवसर मिलता है। 

यूजीसी नेट के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

यूजीसी नेट के लिए किसी भी कैंडिडेट में जो योग्यता होनी चाहिए उसके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं –

  • एप्लीकेंट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में कैंडिडेट के कम से कम 55 परसेंट तक अंक होने चाहिए।
  • जो कैंडिडेट किसी आरक्षित श्रेणी से संबंध रखते हैं उन्हें अंको में 5 परसेंट तक की छूट प्रकार के नियम अनुसार प्रदान की गई है। 
  • रिसर्च फेलो के लिए कैंडिडेट की आयु 31 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को सरकार के निर्देशानुसार छूट दी गई है।
  • जो कैंडिडेट असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं उसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

यूजीसी नेट का परीक्षा पैटर्न 

अब हम आपको जानकारी देते हैं कि इस एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है जिससे कि यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें कन्फ्यूजन आपके माइंड में ना रहे। बताते चलें कि इस एग्जाम का आयोजन हर साल 2 बार मुख्य रूप से जून और दिसंबर के महीने में किया जाता है। 

यूजीसी नेट में परीक्षार्थियों को दो पेपर करने होते हैं और दोनों के लिए 3 घंटे का टाइम दिया जाता है। इस परीक्षा में कैंडिडेट से 150 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं जिसके लिए 300 अंक रखे गए हैं। उन दोनों पेपरों के बारे में जानकारी इस प्रकार से है –

यूजीसी नेट पेपर-1 

यह पेपर ऑनलाइन लिया जाता है और इसमें कैंडिडेट से 50 एमसीक्यूज प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 100 अंक रखे गए हैं। सभी सवाल जनरल एप्टीट्यूड पर आधारित होते हैं। बताते चलें कि हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट को 2 अंक मिलते हैं। गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इस पेपर को इंग्लिश और हिंदी भाषा में दिया जा सकता है। 

यूजीसी नेट पेपर-2 

पेपर 2 भी ऑनलाइन होता है और इसमें परीक्षार्थियों से सब्जेक्ट स्पेसिफिक क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं। बताते चलें कि इस परीक्षा में छात्रों को 100 प्रश्नों को हल करना होता है। यह परीक्षा 200 मार्क्स की होती है और इसमें किसी भी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इसमें पूछे जाने वाले सारे क्वेश्चन्स एमसीक्यूज होते हैं। बता दें कि इस पेपर को इंग्लिश और हिंदी भाषा में दिया जा सकता है। 

यूजीसी नेट एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम 

जो कैंडिडेट यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं। जरूरी है कि उन्हें यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि इस वजह से छात्र बहुत अधिक टेंशन में रहते हैं। तो अगर कैंडिडेट खुद से तैयारी करने में असमर्थ है तो वह किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में दाखिला ले सकता है। यहां निम्नलिखित हम कुछ अच्छे कोचिंग्स के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • सक्सेस ड्रीम एजुकेशन दिल्ली (Success Dream Education Delhi)
  • इलाइट अकैडमी मुंबई  (Elite Academy Mumbai) 
  • गुरुकुल एजूटेक वेस्ट बंगाल कोलकाता (Gurukul Edutech West bangal Kolkata) 
  • प्रोफेसर अकैडमी तमिल नाडु (Professor Academy Tamil Nadu) 
  • आधार इंस्टीट्यूट राजस्थान (Aadhar Institute Rajasthan) 
  • गेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूटोरियल्स (Gate Indian Institute of tutorials) 
  • अरिहंत कैरियर ग्रुप अहमदाबाद (Arihant career group Ahmedabad) 
  • ओएसएम अकैडमी लखनऊ  (OSM Academy Lucknow) 
  • द गुरुकुल अकैडमी भुवनेश्वर (The Gurukul Academy Bhubaneswar) 
  • सक्सेस फोरम पुणे (Success forum Pune) 

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

यहां अब आपको हम जानकारी देंगे कि कौन सी किताबों और अध्ययन सामग्री से आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। कई बार परीक्षार्थी यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें को लेकर बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूजन में रहते हैं। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि कौन सी बुक्स या फिर स्टडी मटेरियल उनके लिए अच्छा हो सकता है। लेकिन कैंडिडेट को चाहिए कि यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी बुक्स का चयन करें जैसे कि – 

बुक्स फॉर यूजीसी नेट पेपर 1 

  • एनटीए यूजीसी नेट /सेट/जेआरएफ- पेपर 1 बाय अरिहंत एक्सपर्ट्स (NTA UGC NET/SET/JRF-paper 1 by Arihant experts) 
  • ट्रूमैंस इन यूजीसी नेट / सेट जनरल पेपर 1 बाय एम गगन, सजीत कुमार (Trueman’s in UGC NET/SET general paper 1 by M Gagan, Sajit Kumar) 
  • एनटीए यूजीसी नेट /सेट/जेआरएफ- पेपर 1 बाय केवीएस मदान (NTA UGC NET/SET/JRF- Paper-1 by KVS Madaan) 
  •  (2019 latest syllabus -NTA UGC NET/ SET / JRF- Paper 1 by Harpreet Kaur) 
  • एनटीए यूजीसी नेट /सेट/जेआरएफ- पेपर 1 बाय उषा रानी जैन (NTA UGC NET/ SET/JRF- paper 1 by Usha Rani Jain) 
  • ए न्यू अप्रोच टू रीजनिंग वर्बल एंड नॉनवर्बल बाय बीएस सिजवाली एंड इंदु सिजवाली (A New approach to reasoning verbal and Non-verbal by BS sijwali and Indu Sijwali)  
  • मनोरमा ईयर बुक बाय अरिहंत पब्लिकेशन  (Manorama year book by Arihant Publication)
  • हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन बाय रेन एंड मार्टिन (High School English grammar and composition by Wren and Martin) 
  • क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बाय एनके सिंह (Quantitative aptitude by NK Singh) 
  • कंप्यूटर अवेयरनेस बाय मिनी गोयल एंड श्वेता रानी (Computer awareness by Mini Goyal and Shweta Rani) 

बुक्स फॉर यूजीसी नेट पेपर 2

  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट सोशियोलॉजी बाय एस हुसैन  (Trueman’s UGC NET sociology by S Husain)
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट हिस्ट्री बाय प्रमोद सिंह (Trueman’s UGC NET history by Pramod Singh) 
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट इकोनॉमिक्स बाय श्रीनिवास शिरूर (Trueman’s UGC NET economics by Srinivas shirur) 
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट पॉलिटिकल साइंस बाय केए बाबू, सुजीत कुमार  (Trueman’s UGC NET political science by KA Babu, Sujit Kumar) 
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट एंथ्रोपोलॉजी बाय एएम त्रिपाठी (Trueman’s UGC NET anthropology by AM Tripathi) 
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट कॉमर्स बाय परवीन कटारिया, अंशु कटारिया, एम शिवानी (Trueman’s UGC NET commerce by Parveen kataria, Anshu kataria, M Shivani) 
  • प्रिंसिपल्स ऑफ़ पापुलेशन स्टडीज बाय भेंडे (Principles of population studies by Bhende) 
  • यूजीसी नेट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 2018 बाय दीपक स्वैन (UGC NET public administration 2018 by Deepak Swain) 
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट हिंदी साहित्य बाय बोर्ड ऑफ ऑथर्स (Trueman’s UGC NET Hindi sahitya by board of authors) 
  • ट्रूमैन्स यूजीसी नेट लॉ बाय सुमन चौहान (Trueman’s UGC NET law by Suman Chauhan) 
  • एडवांस्ड मैनुअल फॉर वुमन स्टडीज यूसीजी/सीबीएससी-नेट/जेआरएफ बाय अनमोल मुरलीधर निम्सादकर  (Advanced manual for women studies UGC/ CBSE- NET / JRF by Anmol Murlidhar Nimsadkar) 

वेतन

यहां बता दें कि यूजीसी नेट क्वालीफाई करने के बाद किसी भी कैंडिडेट को कितना वेतन मिल सकता है। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार को हर महीने जो सैलरी मिलती है वह उसके पद के ऊपर डिपेंड करती है। यहां बता दें कि जो असिस्टेंट प्रोफेसर होते हैं उन्हें हर महीने 45,000 रुपए सैलरी मिलती है। वहीं अगर कैंडिडेट एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर काम करते हैं तो उन्हें हर महीने 80,000 रुपए की सैलरी मिल जाती है। 

इसके अलावा जो प्रोफेसर के तौर पर काम करते हैं उन्हें हर महीना 82,000 या उससे ज्यादा का वेतन मिल सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि अगर कैंडिडेट किसी गवर्नमेंट कॉलेज में जॉब करता है तो उसे कुछ सरकारी सुविधाएं भी मिलती है। 

यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स (UGC Net Exam Preparation)

अगर आपके सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें। इसके लिए आपको बेहतरीन टिप्स प्रदान करेंगे जो आपकी परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद करेंगी। उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानकारी इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले छात्रों को चाहिए कि पहले पूरे सिलेबस के बारे में और परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल करें।
  • अपनी पढ़ाई करने के लिए सही स्टडी मैटेरियल का चुनाव करने के साथ-साथ अच्छी किताबों को चुनें। 
  • पढ़ाई करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करें।
  • उन टॉपिक्स की एक अलग लिस्ट बना लें जो आपको डिफिकल्ट लगते हैं। टॉपिक्स को ज्यादा टाइम दें।
  • सारा सिलेबस और टॉपिक कवर करने की कोशिश करें। 
  • छोटे-छोटे नोट्स बनाकर स्टडी करना बेस्ट रहता है क्योंकि बाद में यह नोट्स रिवीजन के लिए काफी हेल्प करते हैं। 
  • अगर कोई टॉपिक समझ नहीं आ रहा है तो अपने दोस्तों की मदद लें। या अगर आप चाहें तो कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर लें।
  •  ध्यान रहे कि टाइम टेबल बनाकर अगर आप पढ़ाई करेंगे तो आप समय का सदुपयोग कर सकेंगे।
  • पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक्स लें जिससे कि आप रिफ्रेश हो जाए। 
  • पिछले साल के प्रश्न पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करने की कोशिश करें।
  • अधिक से अधिक मॉक टेस्ट करने का प्रयास करें क्योंकि इससे आपको यह पता चलता है कि कौन सा टॉपिक आपका मजबूत है और कौन सा कमजोर। 
  • एग्जाम में जाने से पहले एक बार पूरा सिलेबस रिवाइज जरूर कर लें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें। इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि यूजीसी नेट क्या है और इसमें कैसे भर्ती होती है। इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी दी कि इस एग्जाम में भाग लेने के लिए छात्रों में कितनी योग्यता होनी चाहिए। 

साथ ही साथ इस आर्टिकल में हमने आपको एग्जाम पैटर्न बताने के अलावा कुछ बेहतरीन कोचिंग सेंटर्स के नाम भी बताएं। जो आपकी परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद करेंगे। इसके अलावा हमने कुछ बेहतरीन किताबों के नाम भी आपको बताए। 

इस आर्टिकल में हमने आपको यह जानकारी भी दी कि जब आप यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर लेंगे तो तब आपको हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी। आप अपनी परीक्षा में पूरी तरह से कामयाब हो सकें इसके लिए हमने आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स भी बताई। 

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि हमारे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply