नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा (WBSCTE JEXPO Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं। तो आपके लिए जरूरी है कि इससे जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी हासिल करें, जिससे कि आप इस परीक्षा में पूरी तरह से सफल हो सकें।
लेकिन अगर आपको इससे संबंधित जानकारी कहीं मिल नहीं रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको इस एग्जाम से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा क्या है? (What is WBSCTE JEXPO Exam in Hindi)
यहां सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा का पूरा नाम वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (West Bengal State Council For Technical Education Joint Entrance Exam) है।
इस परीक्षा को वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है जिससे कि छात्रों को अनेकों तरह के डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला दिया जा सके। साथ ही साथ बता दें कि यह परीक्षा इसलिए करवाए जाती है ताकि जो छात्र इसमें सफलता हासिल कर लें उन्हें देश के श्रेष्ठतम पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन दिया जा सके।
योग्यता
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए छात्रों में कुछ योग्यता का होना अनिवार्य है जैसे कि-
- छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
- कैंडिडेट ने 10वीं में साइंस, गणित और इंग्लिश जैसे विषय पढ़ें होने चाहिए।
- जिन छात्रों ने दसवीं के एग्जाम दे दिए हैं और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो कॉलेज के नाम की सूची (WBSCTE JEXPO Colleges List)
यहां अब आपको जानकारी के लिए बता दें कि जो कैंडिडेट वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं उन्हें वहां के श्रेष्ठ पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट में दाखिला मिलता है जिनके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं-
- एपीसी रॉय पॉलिटेक्निक (A.P.C. Roy Polytechnic)
- आचार्य जगदीश चंद्र बोस पॉलिटेक्निक (Aacharya Jagdish Chandra Bose Polytechnic)
- बंगाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bengal Institute of Technology)
- मालदा पॉलिटेक्निक (Malda Polytechnic)
- मुर्शिदाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Murshidabad Institute of Technology)
- सरोज मोहन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Saroj Mohan Institute of Technology)
- हुगली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Hooghly Institute of Technology)
- एमबीसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (M.B.C. Institute of Engineering and Technology)
- वूमंस पॉलिटेक्निक चंदन नगर (Women’s Polytechnic Chandannagar)
- द कोलकाता टेक्निकल स्कूल (The Calcutta Technical School)
पाट्यक्रम (Syllabus)
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो की परीक्षा में अगर आप भाग ले रहे हैं, तो आपके लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि इसमें कौन-कौन सा सिलेबस आएगा। जिससे कि आप एग्जाम की तैयारी ठीक तरह से कर सकें। निम्नलिखित हम आपको इसके बारे में पूरा सिलेबस की जानकारी दे रहे हैं जो कि इस तरह से है –
मैथमेटिक्स (Mathematics)
- रियल नंबर्स (Real Numbers)
- लॉस ऑफ इंडाइसिज (Laws of Indices)
- ग्राफ्स (Graphs)
- कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री (Co-ordinate Geometry)
- लीनियर साइमलटेनियस इक्वेशंस (Linear Simultaneous Equations)
- प्रॉपर्टीज ऑफ पेरलेलोग्राम (Properties of Parallelogram)
- पॉलिनॉमियल (Polynomial)
- फैक्टराइजेशन (Factorization)
- प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and loss)
- स्टैटिसटिक्स (Statistics)
- ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry)
- पाइथोगस थ्योरम (Pythogas Theorem)
- ट्रिगोनोमेट्रिक रेश्योस (Trigonometric ratios)
- न्यूमेरिकल एटीट्यूड (Numerical aptitude)
- हाइट्स एंड डिस्टैंसेस (Heights and distances)
फिजिक्स (Physics)
- मेजरमेंट (Measurement)
- फोर्स एंड मोशन (Force and motion)
- एटॉमिक स्ट्रक्चर (Atomic structure)
- मोल कांसेप्ट (Mole Concept)
- मैटर, स्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज (Matter, structure and properties)
- सॉल्यूशन (Solution)
- एसिड्स (Acids)
- बेसिस एंड साल्ट्स (Bases and Salts)
- वर्क, पावर एंड एनर्जी (Work, Power And Energy)
- साउंड (Sound)
- हीट (Heat)
- सेपरेशन ऑफ कंपोनेंट्स ऑफ मिक्चर्स (Separation of components of mixtures)
- वॉटर (Water)
केमिस्ट्री (Chemistry)
- केमिकल इक्वेशंस (Chemical equations)
- एक्स्ट्रा न्यूक्लियर स्ट्रक्चर ऑफ एटम (Extra nuclear structure of atom)
- केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर (Chemical bonding and molecular structure)
- थर्मोडायनेमिक स्ट्रक्चर (Thermodynamic structure)
- गैसियस स्टेट ऑफ मैटर (Gaseous state of matter)
- लिक्विड स्टेट ऑफ मैटर (Liquid state of matter)
- इक्वलिब्रीयम एंड एसिडिमेट्री (Equilibrium and Acidimetry)
- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (Organic chemistry and organic compounds)
- एनवायरमेंटल केमेस्ट्री (Environmental chemistry)
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
तो अब आपको यहां जानकारी दे दें कि डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है। इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय रखा गया है। बताते चलें कि इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं।
इस एग्जाम में जो क्वेश्चन पेपर आता है उनमें कैंडिडेट से 100 क्वेश्चंस के जवाब मांगे जाते हैं और उनके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही साथ बता दें कि क्वेश्चन पेपर बंगाली और इंग्लिश लैंग्वेज में होता है। अगर कोई कैंडिडेट किसी सवाल का गलत उत्तर देता है तो तब उसके लिए उसके अंक भी काट लिए जाते हैं।
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम (WBSCTE JEXPO Exam Preparation Coaching Centers)
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा की तैयारी करने के लिए कैंडिडेट अगर चाहें तो अपने घर के आस-पास किसी अच्छे कोचिंग सेन्टर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। यहां हम आपकी जानकारी के लिए कुछ श्रेष्ठ कोचिंग सेंटरों के नाम दे रहे हैं जैसे कि –
- नारायण ग्रुप ऑफ जूनियर कॉलेजेस (Narayana group of junior Colleges)
- एजुमैट इंडिया (EduMet India)
- टीसीवाय ऑनलाइन (Tcy Online)
- जीनीयस पॉलिटेक्निक कोचिंग (Genius Polytechnic coaching)
- गिरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Giri Institute of Technology)
- पॉलिटेक्निक जैक्सपो कोचिंग इंस्टीट्यूट (Polytechnic Jexpo coaching institute)
- लर्निंग प्लस (Learning plus)
- साइंस प्वाइंट (Science point)
- डोर्स अकैडमी (Doors Academy)
- टारगेट एजुकेशन सेंटर (Target Education Centre)
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books & Study Materials for WBSCTE JEXPO Exam Preparation)
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो एग्जाम की तैयारी करने के लिए हम आपको कुछ कोचिंग सेंटर के नाम बता रहे हैं जहां से आप ले सकते हैं जैसे कि-
- मैथमेटिक्स टेक्स्ट बुक बाय सुरेंद्रनाथ डे (Mathematics textbook by Sourenderanath de)
- फिजिकल साइंस टेक्स्ट बुक बाय भुनिया एंड धर एनसीईआरटी बुक (Physical Science Text Book by Bhuniya and Dhar NCERT Book)
- जेएक्सपो प्रैक्टिस बुक बाय संत्र पब्लिकेशन (JEXPO Practice Book by Santra Publication)
- जेईई पॉलिटेक्निक बाय सुभाष दत्त समर भट्टाचार्जी एंड प्रोफेसर एस जोहा (JEE Polytechnic by Subhas Dutta, Samar Bhattacharjee and Prof S. Joha)
- प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन पेपर्स एंड मॉक टेस्ट (Previous years question papers and mock test)
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for WBSCTE JEXPO Exam Preparation)
डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा की तैयारी अगर आप अच्छे तरीके से करेंगें तो आप इसमें सफल हो सकते हैं। लेकिन बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जो यह समझ नहीं पाते कि वह अपने एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपने एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते हैं –
- सबसे पहले मोस्ट इंपॉर्टेंट यह होता है कि आप अपने सिलेबस को जानें। पूरा सिलेबस अच्छी तरह से जानने के बाद आपको चाहिए कि आप पढ़ने के लिए एक टाइम टेबल बनाएं।
- जो विषय आपको मुश्किल लगते हैं उन्हें ज्यादा टाइम दें और जो विषय आपको अच्छी तरह से आते हैं उन्हें कम समय दें।
- अगर आप अपने घर पर रहकर अपने एग्जाम की तैयारी पर पूरा फोकस नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप कोचिंग सेंटर भी ज्वाइन कर सकते हैं।
- पिछले साल के जितने भी क्वेश्चन पेपर्स हैं उन सब को सॉल्व करें।
- जब सारा सिलेबस पूरा हो जाए तो उसके बाद एक बार पूरा सिलेबस बहुत ध्यान से रिवाइज भी जरूर कर लें।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा (WBSCTE JEXPO Exam) की तैयारी कैसे करें। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा क्या है और इस एग्जाम में बैठने के लिए किसी भी छात्र में कितनी योग्यता होनी चाहिए। साथ ही साथ हमने इस लेख में आपको डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो कॉलेजों सूची की जानकारी भी दी एवं साथ ही साथ हमने सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में भी बताया।
आप अपनी परीक्षा की तैयारी बेस्ट तरीके से करें इसके लिए हमने कुछ बेहतरीन किताबों के नाम बताने के अलावा कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम भी आपको बताए हैं जो कि आपके लिए काफी लाभदायक रहेंगे। साथ ही इस आर्टिकल में हमने आपको परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स भी दिए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह सारी जानकारी काफी उपयोगी लगी होगी, तो इसलिए हमारे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो डबल्यूबीएससीटीई जेएक्सपो परीक्षा (WBSCTE JEXPO Exam) में भाग लेना चाहते हैं।