दोस्तों अगर आप 12वीं कक्षा में हैं या फिर 12वीं के बाद आप किसी अच्छे कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे हैं तो यहां पर आपकी हम सहायता कर सकते हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसको आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। यहां आपको बता दें कि इस कोर्स का नाम है वेब डिजाइनिंग जो कि कोई भी छात्र अपनी स्कूल की पढ़ाई करने के बाद कर सकता है।
अगर आपको कंप्यूटर में थोड़ी भी दिलचस्पी है और आप क्रिएटिव है तो हमारा विश्वास कीजिए कि इस क्षेत्र में आप बहुत आगे तक जाएंगे। यहां आपको वेब डिजाइनिंग कोर्स के बारे में सारी जानकारी देने के लिए ही हम आज का यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें हम आपको web designing से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। अगर आपका सपना भी एक कामयाब वेब डिजाइनर बनने का है तो इस आर्टिकल को सारा ध्यानपूर्वक पढ़ें।
वेब डिजाइनिंग क्या है? (What is Web Designing in Hindi)
वेब डिजाइनिंग किसी भी वेबसाइट को बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं और इसको वेब डेवलपमेंट प्रोसेस भी कहते हैं। इसके अंतर्गत वेबसाइट को बनाने की पूरी प्रोसेस आती है जैसे वेब पेज (web page), लेआउट (layout), कंटेंट क्रिएशन (content creation), कंटेंट डेवलपमेंट (content development), ग्राफिक डिजाइनिंग (graphic designing) इत्यादि।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब किसी वेबसाइट को डिजाइन किया जाता है तो उसके लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर टूल्स का प्रयोग किया जाता है ताकि वेबसाइट को अट्रैक्टिव और यूजर फ्रेंडली बनाया जा सकें। बता दें कि किसी भी वेबसाइट को बेहतर तरीके से वही वेब डिजाइनर डिजाइन कर सकता है जो टेक्निकल होने के साथ-साथ काफी क्रिएटिव भी हो क्योंकि एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको टेक्निकल ज्ञान के साथ-साथ अपनी क्रिएटिविटी भी दिखानी होती है।
वेब डिजाइनिंग कोर्स के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (Web Designing Course Eligibility)
वेब डिजाइनिंग कोर्स आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरा करने के बाद कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के लिए विभिन्न संस्थानों में निम्नलिखित योग्यता रखी गई है-
- छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो
- या कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की हो।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
- छात्र में लग्न के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी होनी चाहिए।
- कैंडिडेट को अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना अनिवार्य है।
वेब डिजाइनिंग कोर्स संस्थान सूची (Web Designing Course Institute List)
वेब डिजाइनिंग कोर्स के लिए आपको अपने घर के आस-पास बहुत सारे कंप्यूटर संस्थान मिल जाएंगे जहां से आप बहुत आसानी से वेब डिजाइनर बन सकते हैं।
इन संस्थानों में आपको वेब डिजाइनिंग के शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म कोर्सेज करवाए जाते हैं जिनको करने के बाद आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं। निम्नलिखित हम आपको कुछ संस्थानों के नाम बता रहे हैं जो उत्तम वेब डिजाइनिंग कोर्स करवाते हैं-
- फ्रेमबॉक्स एनिमेशन, मुंबई (Frameboxx Animation, Mumbai)
- इंटरनेट अकैडमी, बैंगलोर (Internet Academy, Bangalore)
- सिंबायोसिस स्कूल ऑफ फोटोग्राफी : वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट, पुणे (Symbiosis School of photography- web design and development, Pune)
- पिकासो एनीमेशन कॉलेज, लखनऊ (Picasso Animation college, Lucknow)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद (National Institute of Design Ahmedabad)
- मैनेजमेंट एंड डिजाइन अकैडमी, दिल्ली (Management and Design Academy, Delhi)
- एमएएएसी, मुंबई (MAAC, Mumbai)
- अरीना एनीमेशन, नोएडा (Arena Animation, Noida)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर (Lovely Professional University, Jalandhar)
- इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट एंड एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी, बेंगलोर (Image collage of Art and animation and technology, Bangalore)
- New Delhi YMCA (न्यू दिल्ली वाईएमसीए)
वेब डिजाइनिंग कोर्स पाट्यक्रम (Web Designing Course Syllabus)
वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत कैंडिडेट को एक वेबसाइट को डिजाइन करने की और उसको रचनात्मक बनाने की सारी टेक्निकल बातें सिखाई जाती हैं और इसके साथ साथ छात्र अपनी क्रिएटिविटी का भी प्रयोग करते हैं। Web designing course में आपको निम्नलिखित विषयों पर पढ़ाई करवाई जाती है-
- स्केचिंग एंड ड्रॉइंग (Sketching and drawing)
- हिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड डिजाइन (History of art and design)
- इंफॉर्मेशन सिस्टम डिजाइन (Information system design)
- इंट्रोडक्शन टू ग्राफिक डिजाइन (Introduction to graphic design)
- वेब डिजाइनिंग यूजिंग एचटीएमएल (Web designing using HTML)
- एलएबी एचटीएमएल एंड वीबी स्क्रिप्ट (LAB HTML and VBScript)
- डॉट नेट फ्रेमवर्क (.NET framework)
- विजुअल इफैक्ट्स क्रिएशन (Visual effects creation)
- फ्लैश एक्शन स्क्रिप्ट (Flash action script)
- डिजाइन फंडामेंटल्स (Design fundamentals)
- विजुलाइजेशन टेक्निक्स (Visualisation techniques)
- यूजर इंटरफेस ग्राफिक्स (User interface graphics)
- इंट्रोडक्शन टू यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन (Introduction to user experience design)
- द स्क्रिप्ट लैंग्वेज (The script language)
- इंटरनेट प्रोग्रामिंग विद एएसपी (Internet programming with ASP)
- एलएलबी एएसपी एंड एएसपी डॉट नेट (LAB ASP and ASP.NET)
- एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
- इमेज ग्राफिक्स एंड डिजाइनिंग (Image graphics and designing)
वेब डिजाइनिंग कोर्स की किताबें और अध्ययन सामग्री (Books & Study Materials for Web Designing Course)
वेब डिजाइनिंग कोर्स करते समय आप कुछ ऐसी किताबों को खरीदें जो आपकी जानकारी को और अधिक बढ़ाएं जिसके कारण आप इस कोर्स के दौरान अपनी क्रिएटिविटी और टेक्निकल स्किल्स को इंप्रूव कर सकें। निम्नलिखित हम आपको कुछ वेब डिजाइनिंग कोर्स किताबों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है-
- लर्निंग वेब डिजाइनिंग : ए बिगिनर्स गाइड टू एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट एंड वेब ग्राफिक्स बाय जेनिफर नियर्डर्स्ट रॉबिंस (Learning web designing: a beginner’s guide to HTML , CSS, JavaScript and web graphics by Jennifer Nierderst Robbins)
- वेब डिजाइन विद एचटीएमएल , सीएसएस, जावास्क्रिप्ट एंड जेक्वेरी सेट बाय जॉन डकेट (Web design with HTML, CSS, JavaScript and jQuery set by Jon Duckett)
- कम्युनिकेटिंग डिजाइन : डेवलपमेंट वेबसाइट डॉक्यूमेंटेशन फॉर डिजाइन एंड प्लैनिंग बाय डेन एम ब्राउन (Communicating design: development web site documentation for design and planning by Dan M. Brown)
- एचटीएमएल एंड सीएसएस : डिजाइन एंड बिल्ड वेबसाइट्स बाय जॉन (HTML and CSS: design and build websites by Jon)
- वेब डिजाइनिंग : द कंपलीट रेफरेंस बाय थॉमस पॉवेल (Web designing: the complete reference by Thomas Powell)
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ ब्यूटीफुल वेब डिजाइन बाय जेसन बेयर्ड (Principles of beautiful web design by Jason Beaird)
फीस (Fees)
दोस्तों वेब डिजाइनिंग कोर्स की फीस इस बात के ऊपर डिपेंड करती है कि आपने कौन से संस्थान से कोर्स करने का सोचा है क्योंकि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे छोटे बड़े वेब डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट है जहां पर इस कोर्स के लिए अलग-अलग फीस ली जाती है। वैसे अगर हम बात करें कि कोई भी संस्थान कम से कम कितनी फीस लेता होगा तो उसके लिए आपको हम बता दें कि कम से कम 30 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक हो सकती है।
इसी प्रकार यदि आप किसी नामी और प्रतिष्ठित संस्थान से वेब डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की फीस का भुगतान इस कोर्स के लिए करना पड़ता है।
वेतन (Salary)
वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आपका वेतनमान इस बात के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितना अनुभव है और आप कितने अधिक क्रिएटिव हैं। लेकिन अगर हम यह देखें कि एक वेब डिजाइनर को शुरुआत में कितना वेतन मिलता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रेशर को हर महीने लगभग 15 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का वेतन बहुत आसानी के साथ मिल जाता है। साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि जैसे-जैसे इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस होता रहता है वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ने लगती है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल वेब डिजाइनिंग कोर्स ( Web Designing Course) कैसे करें। इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि 12वीं के बाद आप किस प्रकार से वेब डिजाइनिंग कोर्स करके अपना कैरियर बना सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आप कौन-कौन से संस्थानों से वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। साथ ही हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबों के नाम भी बताएं जिनकी सहायता से आप अपने टेक्निकल स्किल को काफी इंप्रूव कर सकेंगे एवं इसके अलावा हमने सभी आवश्यक जानकारी आपको दे दी है। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में वेब डिजाइनिंग कोर्स को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी उपयोगी भी रहा होगा इसलिए हमारी आप से रिक्वेस्ट है कि हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल भी नहीं भूलें ताकि यह जानकारी उन लोगों तक भी पहुंच सकें जो 12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।